Diwali | हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दीवाली का पर्व मनाया जाता हैं. दीवाली से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जिनका विशेष महत्व होता है और ऐसी ही एक धार्मिक मान्यता है कि दीवाली की रात धन की देवी माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं जिससे कि साल भर घर धन धान्य से परिपूर्ण रहता है इन्हीं कारणों से दीवाली को धन और सुख – समृद्धि प्रदान करने वाला पर्व कहा जाता हैं इस दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी और गणेशजी का पूजन किया जाता हैं और इनकी पूजन में प्रमुख प्रसाद के रूप में खील जिसे धान का लावा कहा जाता हैं और बताशे को चढ़ाएं जाते हैं.
Diwali | आखिर क्यों दीवाली पर लक्ष्मी पूजन में खील – बताशे का प्रसाद को चढ़ाएं जाते हैं :
1) लक्ष्मी पूजन में खील – बताशे चढ़ाने के पीछे धार्मिक मान्यता :
दीवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेशजी को सफेद चीजों का मुख्य रूप से भोग या प्रसाद को चढ़ाया जाता है. दीवाली के समय धान की फसल पककर तैयार हो जाती हैं और धन व समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी को आभार जाहिर करने के लिए खील जो कि धान का लावा होता है प्रसाद के रूप में माता लक्ष्मी को चढ़ाए जाते हैं लेकिन हिंदू धर्म में देवी – देवताओं को प्रसाद में कुछ मीठा विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं चूंकि खील फीकी होते है तो वहीं बताशे मीठे होते हैं इसलिए धान का लावा यानि कि खील (Kheel) के साथ मीठे बताशे के प्रसाद को लक्ष्मी पूजन में अर्पित किए जाते हैं जो कि जीवन में दोनों रसों के बराबर से होने का प्रतीक है अर्थात जीवन में फीकापन और मीठापन बराबरी से आता है.
2) लक्ष्मी पूजन में खील – बताशे को चढ़ाने के पीछे ज्योतिष मान्यता :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खील – बताशे (kheel – batasha) का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और शुक्र ग्रह को धन व वैभव का कारक ग्रह माना जाता है माना जाता है कि दीवाली के पूजन में खील – बताशे चढ़ाने से शुक्र ग्रह जीवन में शुभ परिणाम लेकर आते हैं जिससे कि जीवन में सुख – संपदा मिलने के साथ ही शुक्र ग्रह कुंडली में मजबूत होते है और घर में सदैव धन – धान्य रहता है इसके अलावा परिवार में शांति बनी रहने से घर में शीघ्रता से तरक्की होती हैं.
उम्मीद है कि आपको लक्ष्मी पूजन से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) दीवाली पर लक्ष्मी पूजन में प्रसाद के रूप में क्या चढ़ाया जाता हैं ?
खील और बताशे.
2) खील किस अनाज से बना रहता है ?
धान का लावा.
3) खील – बताशे का संबंध किस ग्रह से होता हैं ?
शुक्र ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.