Why should one buy salt on Dhanteras? धनतेरस के दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए? जानेगें नमक से जुड़े उन उपायों को जिनसे मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा.

Why should one buy salt on Dhanteras

Why should one buy salt on Dhanteras? धनतेरस को धन्वंतरि जयंती और त्रयोदशी भी कहा जाता है जो कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि समुंद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति हुई थी कहा जाता हैं कि जब धन्वंतरि भगवान प्रकट हुए थे तो उनके हाथ में अमृत से भरा कलश भी साथ में ही था यही कारण है कि धनतेरस के दिन बर्तन खरीदा जाता जोकि बहुत ही शुभ फलदायक होता हैं. रोशनी से जगमगाते त्यौहार दीवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती हैं. धनतेरस पर सोना, चांदी, धनिया, झाड़ू के अलावा पीतल व तांबा के बर्तन और गोमती चक्र इन सबको खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन धनतेरस के दिन नमक भी ज़रूर खरीदना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि धनतेरस पर नमक क्यों खरीदना चाहिए और नमक से क्या क्या उपाय किए जाएं.

Why should one buy salt on Dhanteras? धनतेरस पर नमक खरीदने के महत्व :

धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन नमक खरीद कर घर लाने पर माता लक्ष्मी की कृपा बनती हैं जिसके वजह से धन लाभ होता है. नमक का एक पैकेट धनतेरस के दिन लाने पर इसका उपयोग भोजन में नियमित रूप से करने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं. ऐसी मान्यता है कि नमक वाले पानी से दीवाली के दिन पोछा लगाने से गरीबी, दुःख, दरिद्रता और नकारात्मकता दूर हो जाया करती हैं.

Salt remedies on Dhanteras | आइए अब जानते है धनतेरस पर नमक के उपाय :

धनतेरस पर नमक के उपाय जिनसे मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा | Remedies for salt on Dhanteras which will help you get the blessings of Goddess Lakshmi.

1) धनतेरस के दिन घर के उत्तर और पूर्व दिशा के कोने में एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक (Salt Remedy) रख देना चाहिए इस उपाय को करने से घर से दरिद्रता दूर होने के साथ ही धीरे धीरे आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती हैं.

2) अगर शादीशुदा दंपति के जीवन में किसी तरह की अनबन चल रही हैं जिससे तनाव बना रहता हो तो रात्रि में बेडरूम के किसी भी कोने में थोड़ा सा सेंधा नमक या फिर सफेद नमक रख दें इस उपाय से सभी लड़ाई झगड़े कम हो जाने के साथ ही आपसी तालमेल और स्नेह भी बढ़ेगा.

3) धनतेरस के शुभ दिन पर नमक का नया पैकेट खरीदें और उसका उपयोग किया करें इस उपाय को आजमाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होने के साथ ही धन वृद्धि भी होती हैं.

4) धनतेरस के दिन घर के छोटे बच्चे के स्नान वाले पानी में थोड़ा सा नमक डालकर उसी पानी से बच्चे को स्नान कराएं इस उपाय को करने से बच्चे की सेहत अच्छी रहने के साथ ही बच्चा और घर किसी बुरी नज़र से भी दूर रहेगा.

5) धनतेरस के दिन खरीदे गए नमक से दीवाली (Diwali) के दिन पूरे घर में उसी नमक वाले पानी से पोछा लगाने से घर से नकारात्मकता दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

6) अगर करोबार अच्छा नही चल रहा है लगातार नुकसान हो रहा है तो नमक को अपने हाथों में लेकर उसे अपने सिर पर कम से कम तीन बार घुमाकर दुकान के बाहर फेंक दें इस उपाय को करने से करोबार में उन्नति होना शुरू हो जाएगा और आर्थिक लाभ भी होगा.


उम्मीद है कि आपको नमक के किये उपाय से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें  madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

भगवान धन्वंतरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथ में क्या था ?

अमृत से भरा कलश.

धनतेरस पर नमक खरीदने से क्या लाभ मिलता हैं  ?

लक्ष्मी की कृपा और धन लाभ.

नमक से मिले पानी से कब पोछा लगाने से नकारात्मकता दूर होती हैं ?

दीवाली के दिन. 


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.