Gulab ke Upay | आजमाएं गुलाब के फूलों के इन उपायों को जिससे मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा और जानेंगे वास्तु व ज्योतिष शास्त्र में गुलाब के फूल के महत्व को.

Gulab ke Upay

Gulab ke Upay | हमारे जीवन में फूलों का बहुत ही खास महत्व होता है. घर को महकाने के साथ साथ यह फूल सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न किया करते हैं जिससे घर का वातावरण तनाव मुक्त और खुशहाल रहता है. फूलों का उपयोग पूजा पाठ में भी किया जाता हैं क्योंकि माना जाता है कि बिना फूल चढ़ाए कोई भी पूजा पूरी नहीं होती हैं वैसे तो प्रकृति में कई तरह के फूल होते हैं जिनका उपयोग रोजाना पूजा में हुआ करता है लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा महत्व गुलाब (Rose Remedies) के फूल का होता हैं.

वास्तु शास्त्र में गुलाब (Rose) को प्रेम का प्रतीक माना गया है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में गुलाब को माँ लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के फूलों को घर मे लगाने से सुंदरता के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता हैं. वास्तु शास्त्र में गुलाब के फूल के कई ऐसे उपाय को बताए गए हैं जिनको आजमाने से भाग्य बदलने के साथ घर में सुख समृद्धि और माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं .

Gulab ke Upay | आइए जानते हैं गुलाब से जुड़े कुछ खास उपायों को :

1) कर्ज़ से मुक्ति पाने के उपाय –

कर्ज़ से मुक्ति पाने के लिए गुलाब के इस उपाय को करना बहुत ही असरदार माना गया है इस उपाय के लिए चांदी की एक कटोरे में गुलाब की पंखुड़ियों ओर कपूर को एक साथ जलाकर माँ लक्ष्मी (Maa laxmi ke upay in hindi) को अर्पित कर दें इस उपाय को आजमाने से बहुत जल्द ही कर्ज़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

2) नौकरी पाने के उपाय –

लाख कोशिश करने के बाद भी सफलता और नौकरी नहीं मिल रही हो तो गुलाब के इस उपाय (rose remedies) को ज़रूर आजमाने चाहिए इस उपाय को मंगलवार से शुरू करके चालीस (40) दिनों तक रोज सुबह के समय नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर जाकर उनको लाल गुलाब चढ़ाये ऐसा करने से जल्द ही नौकरी मिल जाएगी.

3) रोग दूर करने के लिए उपाय –

अगर कोई अक्सर बीमार रहता हो और इलाज कराने से भी सेहत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा हो तो गुलाब के इस उपाय को करना चाहिए इसके लिए एक पान के पत्ते पर गुलाब के फूल और बताशे रखकर बीमार व्यक्ति के ऊपर से ग्यारह (11) बार उतार कर उसे किसी चौराहे पर फेंक दें इस उपाय को करने बीमार व्यक्ति के सेहत में सुधार होने लगेगा.

4) धन में बरकत के लिए उपाय –

घर में हमेशा बरकत बनी रहे और कभी भी धन से जुड़ी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली इन सबको एक लाल कपड़े में बांध लें और फिर इसे घर के मंदिर में पूजा के समय एक सप्ताह के लिए एक स्थान पर रखा रहने दें उसके बाद अगले मंगलवार को इस पोटली को घर की तिजोरी में रख दें ऐसा करने से घर में बरकत होने के साथ ही धन में भी बरकत होती हैं.

5) संकट से बचने के उपाय –

संकटों से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि हनुमानजी संकटों को हर लेते हैं इसी कारण इन्हें संकट मोचन कहा जाता हैं. शनिवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर, तेल और चोला चढ़ा कर लाल गुलाब के फूलों की माला पहनाएं और मूंग के लड्डू का भोग लगाकर पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांटे ऐसा लगातार सात (7) शनिवार को करने से संकट दूर होंगे.

6) मनोकामनाएं पूरी करने के उपाय –

मनोकामनाएं पूरी हो इसके लिए बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहिए इसके लिए किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को ग्यारह (11) लाल गुलाब के फूल को हनुमानजी को अर्पित करें उसके बाद ग्यारह (11) मंगलवार तक इस उपाय को करते रहने से हनुमानजी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे.

7) सुख – समृद्धि के लिए उपाय –

घर में सुख समृद्धि बने रहे इसके लिए लगातार ग्यारह (11) शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी के मंदिर जाकर उनको लाल गुलाब चढ़ना चाहिए ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता और इस उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का वास होने के साथ ही करोबार में भी उन्नति होती हैं.

Gulab ke Upay | अब जानेंगे वास्तु शास्त्र में गुलाब के फूल के महत्व को :

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर गुलाब का पौधा लगाना चाहिए. माना जाता है कि धन की देवी माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल बहुत ही प्रिय हैं इसलिए इस फूल के पौधे को घर पर लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर होने से सुख समृद्धि आती हैं. वहीं गुलाब के फूल से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसके कारण घर में शांति और खुशहाली आती हैं.

Gulab ke Upay | अब जानेंगे ज्योतिष शास्त्र में गुलाब के फूल के महत्व को :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी को गुलाब का फूल बहुत पसंद हैं इसलिए भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा में गुलाब के फूल को चढ़ना बहुत शुभ माना जाता है कहा जाता हैं कि गुलाब के फूल को घर पर लगाने से रिश्ते मजबूत होते हैं क्योंकि माना जाता है कि गुलाब की खुशबू का संबंध शुक्र ग्रह और लाल गुलाब का संबंध मंगल ग्रह से होता है इसलिए मान्यता है कि रोजाना माँ लक्ष्मी की पूजा में गुलाब के फूल को चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं और सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाएगी.

Gulab ke Upay | अंत में जान लेते हैं किस दिशा में लगाएं गुलाब का पौधा :

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुलाब के पौधे को घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा गुलाब का पौधा लगाने के लिए सबसे उत्तम दिशा मानी जाती हैं. कहा जाता हैं कि इस दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से घर के मुखिया को समाज में मान सम्मान की वृद्धि होती हैं इसके अलावा यह पौधा पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने में सहायक होता है. लाल रंग का गुलाब एनर्जी से भरपूर माना जाता है तो वहीं सफेद गुलाब शान्ति का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस गुलाबों के पौधे को घर में अवश्य लगाएं जिससे घर में खुशहाली आएगी.


उम्मीद है कि आपको गुलाब के फूलों से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


 FAQ – सामान्य प्रश्न

लाल गुलाब का संबंध किस ग्रह से माना जाता हैं ?

मंगल ग्रह

सफेद गुलाब किसका प्रतीक हैं ?

शान्ति का.

गुलाब के पौधे को घर में किस दिशा में लगानी चाहिए ?

दक्षिण पश्चिम दिशा.

नौकरी को पाने के लिए गुलाब के फूल किस भगवान को चढ़ना चाहिए ?

हनुमानजी.


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.