Kuber Dev | हिंदू धर्म में कुबेर देव धन, समृद्धि और वैभव के देवता कहलाने के साथ ही इनको यक्षों का राजा भी माना जाता हैं. पौराणिक कथानुसार कुबेर देवता को देवताओं का कोषाध्यक्ष भी कहा जाता हैं और यह उत्तर दिशा के दिक्पाल के अलावा संसार के रक्षक होने के साथ ही यह भगवान शिव के परम् भक्त भी है यही कारण है कि इनको वैद्यनाथ भी कहा जाता हैं. मान्यता है कि जिस घर कुबेर देवता की कृपा होती है तो जीवन में दरिद्रता का नाश और धन, ऐश्वर्य और समृद्धि का आगमन होता हैं तो चलिए जानते हैं धन के देवता कुबेर की पूजा कब और किस दिन करनी चाहिए जिससे कि धन वृद्धि होने के साथ ही अत्यधिक लाभ भी हो.
कुबेर देवता की पूजा किस दिन करनी चाहिए :
1) बुधवार का दिन :
धार्मिक मान्यता है कि कुबेर देवता की पूजा के लिए बुधवार का दिन शुभ माना जाता है क्योंकि व्यापार, धन और संपत्ति के लिए बुधवार के दिन बहुत शुभ होता है मान्यता है कि बुध ग्रह का संबंध व्यापार और धन से होता है और इस दिन कुबेर देव की पूजा करने से धन में बढ़ोतरी होती हैं.
2) शनिवार का दिन :
कुबेर देवता की पूजा बुधवार के अलावा शनिवार को भी करना शुभ माना जाता है कहा जाता है कि शनिवार के दिन कुबेर देवता की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं इसके साथ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को कुबेर देवता की पूजा करने से अगर कुंडली में ग्रहदोष हो तो इससे छुटकारा मिल सकता हैं तो ऐसे में शनिवार के दिन कुबेर देवता की पूजा करने से लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं.
जानते हैं कुबेर देवता की पूजा से मिलने वाले लाभ को :
कुबेर देवता की पूजा करने से साधक के जीवन में सुख – समृद्धि और धन में वृद्धि होने के साथ आय के नए स्त्रोत बनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं और ऋण से भी मुक्ति मिलती हैं. मान्यता है कि व्यापारी वर्ग के लिए कुबेर देवता की पूजा बहुत लाभदायक होती है क्योंकि इनकी पूजा से व्यापार में सफलता मिलने के साथ ही धन लाभ भी होता है. कहा जाता हैं कि कुबेर देवता मनुष्य के जीवन में सुख – शांति और बरकत लाते हैं तो ऐसे में अगर कुबेर देवता प्रसन्न हो जाएं तो मनुष्य को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के साथ जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख को भी प्राप्त करता है.
उम्मीद है कि आपको कुबेर देवता से जुड़ा यह पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) देवताओं के कोषाध्यक्ष किसे कहा जाता हैं ?
कुबेर देवता.
2) कुबेर देवता किस दिशा के रक्षक कहलाते हैं ?
उत्तर दिशा.
3) किन दो दिन कुबेर देवता की पूजा करना शुभ माना जाता हैं ?
बुधवार और शनिवार.
4) कुबेर देवता किसके परम् भक्त हैं ?
भगवान शिव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.