Aak Plant ke Upay | घर में सुख समृद्धि के लिए अवश्य लगाएं आक का पौधा, जाने आक के पौधे के उपाय और लगाने की दिशा को.

Aak Plant ke Upay

Aak Plant ke Upay | आक का पौधे जिससे मदार का पौधा भी कहा जाता हैं को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ और पवित्र माना गया है इस पौधे की पूजा भी किया जाता हैं मान्यता है कि आक के पौधे की जड़ें वही जाती हैं जहां पर भगवान गणेश निवास करते है इसके साथ ही ये पौधा भगवान शंकर को बहुत प्रिय हैं कहा जाता हैं कि इस पौधे के फूल से भगवान शंकर की पूजा करने से घर में सुख व समृद्धि आने के अलावा कई प्रकार के लाभ मिलते है और घर में सकारात्मकता आती हैं. तो आइए जानें इस पौधे को घर में लगाने के फायदें को और इसे किस तरह लगाना चाहिए.

Aak Plant ke Upay | आक (मदार) के पौधे के घर में लगाने के फायदे

1) आक के पौधे में गनेश का वास :

आक का पौधा श्वेत और श्याम दोनों ही रंग के होते हैं जिनका तांत्रिक पूजा पाठ में विशेष उपयोग किया जाता है .माना गया है कि इनकी जड़ों में श्वेतार्क गणपति का वास होता है और इसको विधि विधान से पूजा करके घर में रखा जाएं तो यह विशेष फलदायक होता हैं.धार्मिक मान्यता के अनुसार आक के पौधे को शुभ मुहूर्त में लाकर विधिवत पूजा करके घर में लगाना चाहिए. पूजा के समय भगवान गणेश जी के “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्रों का जाप करने से गणेश जी और शंकरजी दोनों की कृपा बरसती हैं.

2) घर में सुख समृद्धि लाता हैं :

आक के पौधे को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस पौधे को घर के सामने लगाना चाहिए और इसकी जड़ों को रोजाना भगवान गणेश की पूजा में अर्पित करने से गणेशजी भक्तों का घर धन दौलत, सुख समृद्धि से भर देते हैं और भक्तों को त्रिसुखा यानि जीवन के सभी सुखों को पाता है.

3) आक का पौधा मनोकामनाओं को पूरा करते हैं :

धार्मिक मान्यता है कि पूजा में आक के फूल को चढ़ाने से भगवान की कृपा मिलती हैं और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं कहा जाता हैं कि आक के पत्ते और फूल खासकर आक का सफेद फूल भगवान शिव को बहुत प्रिय हैं जिसको  शिवलिंग पर चढ़ना बहुत शुभ फलदायक होता है.

4) आक का पौधा नकारात्मक ऊर्जा से बचाता हैं :

शास्त्रों में आक का पौधा को बहुत ही पवित्र बताया गया है इसलिए इस पौधे को मुख्य द्वार पर या फिर उसके सामने लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि ये पौधा हमेशा नकारात्मक ऊर्जा और ताकतों को दूर करके इससे बचाव करता है. इस पौधे से निकलने वाली ऑक्सीजन वातावरण को शुद्ध किया करती हैं.

Aak Plant ke Upay | अब जानते हैं आक के पौधे से जुड़ी उपायों को :

1) अगर घर में सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़ा लगातार होने लगे तो रवि पुष्य नक्षत्र में आक  के जड़ को लाल कपड़े लपेटकर घर मे रख दें ऐसा करने से लड़ाई झगड़ा दूर होकर घर में खुशियों के साथ सुख समृद्धि बनी रहती हैं.

2) अगर घर में किसी बच्चे की तबीयत बहुत खराब रहती हो तो 11 आक के फूलों की माला बनाकर गुरु पुष्य योग के दिन बच्चे को यह माला पहना दे इससे बच्चे को रोग से मुक्ति मिलेगी.

3) अगर किसी व्यक्ति को धन की कमी रहती हो तो उसे आक के जड़ को एक काले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देना चाहिए.

4) यदि कोई काम नही बन पा रहा और भाग्य साथ नही दे रहा हो तो दाई भुजा पर आक के जड़ को अभिमंत्रित करके बाँधकर गणेशजी के संकटनाशक स्तोत्र का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से जल्द ही भाग्य साथ देने लगेगा.

5) घर से सभी प्रकार के नकारात्मक शक्तियां जैसे भूत प्रेत ,बुरी नजर , तंत्र मंत्र के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए आक के पुष्पों को रवि पुष्य योग में घर के मुख्य द्वार पर लगा देना चाहिए.

Aak Plant ke Upay | आक के पौधे को लगाने की सही दिशा :

1) आक का पौधा को दक्षिण पूर्व के बीच की दिशा में या फिर दक्षिण उत्तर दिशा में लगाना चाहिए .

2) घर का मुख्य गेट के पास या घर के सामने सफेद आक का पौधा लगाना चाहिए या फिर इसे घर के बाहर लगाना चाहिए.

3) आक के पौधे को ऐसा लगाना चाहिए कि जब भी घर से बाहर निकलें तो यह  दाहिने हाथ की ओर होना चाहिए.

4) आक का पौधा किसी भी शुभ दिन जैसे की  सोमवार, मंगलवार, एकादशी या फिर पूर्णिमा को लगाना चाहिए इससे घर में धन की बढ़ोतरी होती हैं.


उम्मीद हैं कि आपको आक के पौधे से जुड़ी जानकारी पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें  madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

आक का पौधे में किस भगवान का वास होता हैं ?

गणेशजी

आक का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए ?

दक्षिण पूर्व के बीच या फिर दक्षिण या फिर उत्तर दिशा

आक के जड़ से भगवान गणेश जी की पूजा करने से किस सुख की प्राप्ति होती हैं ?

त्रिसुखा

आक के पौधे को किस दिन लगाना चाहिए ?

सोमवार ,मंगलवार ,एकादशी और पूर्णिमा


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.