Shri Rambhadracharya ji : छत्तीसगढ़ के इस्पात नगर भिलाई में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था. जिसे पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज जी द्वारा होना था. परंतु जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की तबीयत खराब होने के वजह से वे अब इस कथा को करने के लिए भिलाई नहीं आ सकेंगे. 03 फरवरी 2024 को एक कथा के दौरान उनके स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनके सीने में दर्द की शिकायत की बात कही गई. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने चेस्ट इन्फेक्शन का कारण बताया तथा उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून एम्स में शिफ्ट कर दिया गया.
अभी जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी तबीयत पहले से बेहतर है परंतु वे अभी कथा करने के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसीलिए वह भिलाई (Bhilai) में होने वाली रामकथा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे. इसी वजह से कथा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं.
Ram Katha in Bhilai : भिलाई में होने वाले राम कथा कार्यक्रम में बदलाव
राम कथा के मुख्य आयोजक, सांसद श्री विजय बघेल जी ने बताया कि जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के अस्वस्थ होने के कारण राम कथा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब गुरु राम बालक दास महाराज जी के मार्गदर्शन और सिद्ध साधु संतों द्वारा कष्ट निवारण और मनोकामना पूर्ति के लिए 108 कुंडीय संकट मोचन हनुमत महायज्ञ कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आयोजन में सबसे पहले मातृशक्ति द्वारा 15 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे गणेश मंदिर, सेक्टर 5 भिलाई में एकत्रित होकर कथास्थली जयंती स्टेडियम ग्राउंड, सिविक सेंटर भिलाई तक कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात 16 फरवरी से 22 फरवरी तक गुरु राम बालक दास जी के मार्गदर्शन और सिद्ध साधु संतों द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 1:00 तक महायज्ञ का कार्यक्रम होगा. इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक श्री राम कथा सिद्ध संतों द्वारा सुनाई जाएगी. इस अवसर पर प्रखर वक्ता और कथावाचक साध्वी ऋतंभरा भिलाई आ रही हैं.
16 फरवरी व 17 फरवरी 2024 को अनिकेत कृष्णजी महाराज नर्मदा तट वाले दोपहर 2.30 बजे से श्रीराम कथा और रात 8 बजे से हनुमत कथा सुनाएंगे. इस दौरान दिव्य दरबार भी सजेगा. वहीं 18 फरवरी व 19 फरवरी 2024 को साध्वी ऋतंभरा की रामकथा होगी. 21 फरवरी और 22 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कथावाचक साध्वी रिचा मिश्रा कथा सुनाएंगी. गुरु श्री राम बालक दास महाराज जी ने बताया कि राम कथा के बाद प्रतिदिन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक शाम 6:00 से 7:00 तक गंगा आरती की तर्ज पर ” श्रीयज्ञकुंड ” भगवान की महा आरती होगी. कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और आरती के साथ समापन होगा.
दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा भिलाई में होने वाली श्री रामकथा और हनुमत महायज्ञ के संबंध में चर्चा की और उन्हें इस विराट आयोजन में हुई परिवर्तन के बारे में भी अवगत कराया.
FAQ – सामान्य प्रश्न
कब से है भिलाई में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा राम कथा
15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024
भिलाई की रामकथा की कार्यक्रम में बदलाव क्यों
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के अस्वस्थ होने के कारण उनकी जगहगुरु राम बालक दास जी कथा करेंगे
भिलाई में किस जगह हो रही है रामकथा
जयंती स्टेडियम ग्राउंड, सिविक सेंटर भिलाई
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.