Kamada Ekadashi 2024 | हिंदू धार्मिक मान्यतानुसार हर महीने मैं दो एकादशियां होती है इस तरह पूरे साल में दो महीने के साथ 24 या फिर 25 एकादशी होती है जो कि प्रत्येक महीने की कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष की ग्यारहवें दिन होती है. हर एकादशी की बड़ी महिमा होती है और एकादशी के दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं मान्यता है की एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सभी पापों को माफ करके सुख शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं इसी कारण एकादशी का व्रत किया जाता है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी कामदा एकादशी कहलाती हैं और यह एकादशी हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी होती है इस एकादशी दिन को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करने के लिए उत्तम माना जाता है कहा जाता है कि कामदा एकादशी व्रत करने वाले भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण होती है और इसके साथ ही इस व्रत के प्रभाव से भक्तों के पापों का भी नाश होता है.
Kamada Ekadashi 2024 | साल 2024 में कामदा एकादशी कब है और क्या है शुभ मुहूर्त :
हिंदू पंचांग के अनुसार कामदा एकादशी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है और चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 18 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार की शाम को 05 बजकर 35 मिनट से लेकर 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार के रात्रि के 08 बजकर 05 मिनट तक.
सनातन धर्म में उदय तिथि मान्य है इसीलिए कामदा एकादशी 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी और व्रत का पारण किया जाएगा 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार की सुबह 06 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह के 08 बजकर 39 मिनट तक.
Kamada Ekadashi Puja Vidhi | आइए जानते हैं कामदा एकादशी की पूजा विधि को :
1) कामदा एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें.
2) इसके बाद व्रत का संकल्प ले और पूजा करने के लिए लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें.
3) भगवान विष्णु की मूर्ति को ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए पंचामृत से स्नान आदि कर के वस्त्र, चंदन,जनेऊ, नैवेद्य, ऋतुफल पान नारियल आदि अर्पित करें.
4) अब घी के दीपक को जलाएं और साथ ही धूप को भी जला लें.
5) इसके पश्चात भगवान विष्णु का ध्यान करें और भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की भी पूजा करें क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है.
6) इसके बाद कामदा एकादशी की कथा का श्रवण करें या फिर पढ़े और अंत में भगवान विष्णु की कपूर से आरती उतार ले.
7) रात्रि में भगवान श्री हरि का जागरण करें और द्वादशी के दिन गरीबों को दान करें और साथ ही जरूरतमंदों की मदद करें इसके पश्चात पारण कर लें.
Kamada Ekadashi ka Mahatv | जानते हैं कामदा एकादशी के महत्व को :
कामदा एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है इस दिन भगवान श्री नारायण की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा की जाती है धार्मिक मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और विधि विधान के साथ कामदा एकादशी का व्रत करता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और घर में सुख शांति बनी रहती है कहा जाता है कि अगर सुहागन स्त्रियां कामदा एकादशी का व्रत रखती है तो उनको अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है इसके साथ यह भी मान्यता है की कामदा एकादशी का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पापों से मुक्ति दिलाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होने के साथी हजारों वर्ष की तपस्या के बराबर का फल मिलता है.
उम्मीद है कि आपको कामदा एकादशी से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य एकादशी से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंचांग के अनुसार कामदा एकादशी कब मनाई जाती है ?
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि.
कामदा एकादशी की पूजा में किस मंत्र का उच्चारण होता है ?
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय .
साल 2024 में कामदा एकादशी कब मनाई जाएगी ?
19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को.
हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी कौन है ?
कामदा एकादशी
कामदा एकादशी के व्रत करने से किस फल की प्राप्ति होती है?
ब्रह्महत्या जैसे पापों से मुक्ति मिलती है.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.