Vastu for House near Temple | घर लेते या फिर बनाते समय हर किसी को इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि घर के आसपास का मौहाल कैसा होना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार घर श्मशान के पास ना ही लेना चाहिए और न ही बनाना ही चाहिए तो वही मंदिर के पास में घर का होना भी अशुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि मंदिर की छाया अगर घर पर पड़ती हैं तो इससे वास्तु दोष पैदा होती हैं इसके अलावा और भी कई तरह की परेशानियां भी आ सकती हैं जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या, आर्थिक समस्या या फिर नौकरी में बाधाएं भी आ सकती हैं तो चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर के पास मंदिर का होना किन कारकों से अशुभ होता है और इसको कैसे दूर किया जा सकता है.
किन कारणों से मंदिर के पास घर का होना अशुभ होता हैं :
1) नकारात्मक ऊर्जा का संचार होना :
वास्तु के अनुसार मंदिर में हर कोई अपनी समस्याएं और परेशानियां लेकर आते हैं और इस सब दुखों को दूर करने के लिए प्रार्थना किया करते है. इन सब नकारात्मक ऊर्जाओं का मंदिर के संरचना से बाहर निकलना आवश्यक होता हैं लेकिन अगर घर मंदिर के बहुत नजदीक हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा घर प्रवेश कर सकती जिससे कि परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां होने के साथ ही जीवन में तरक्की भी रुक सकती हैं.
2) भीड़भाड़ और शोरगुल होना :
घर के पास बड़े मंदिर के होने से वहां मौजूद लोगों की भीड़भाड़ और शोरगुल से घर में रहने वाले सदस्यों की दिनचर्या पर असर पड़ता है खासकर धार्मिक आयोजनों के दौरान शोर होने से छात्रों, बुजुर्गों ओर बीमार व्यक्तियों के लिए परेशानी का कारक हो सकता है और यह शोर मानसिक तनाव और स्वास्थ्य परेशानियों का कारण बनती हैं.
3) मंदिर की छाया :
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर पर मंदिर की छाया पड़ती है तो यह “छाया वेध” कहलाता है जो कि अशुभ फलदायक माना जाता है खासकर अगर घर पर मंदिर की छाया छह घन्टे से ज्यादा समय तक रहती हैं तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकती हैं और यह दोष घर के सदस्यों के स्वास्थ्य, तरक्की और मानसिक शांति पर नकारात्मक असर डालती हैं.
जानते हैं मंदिर के पास घर रहने पर क्या करना चाहिए :
मंदिर के पास घर रहने पर वास्तु दोष उत्पन्न होने पर यह उपायों को अपनाना चाहिए :
1) भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करना :
घर की जिस दिशा में भगवान शिव का मंदिर हो तो उस दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय से वास्तु दोष दूर हो सकता है.
2) तांबे का सर्प को दबाना :
अगर घर के ठीक सामने शिव मंदिर हो तो घर के मुख्य द्वार पर तांबे का सर्प को दबा देना चाहिए.
3) कौवों को खिलाना चाहिए :
घर के सामने भगवान भैरवनाथ का मंदिर हो तो घर के मुख्य द्वार पर कौवों को नियमित रूप से रोटी खिलानी चाहिए.
4) देवी के अस्त्र के प्रतीक को स्थापित करना :
घर के सामने देवी मंदिर होने से वास्तु दोष उत्पन्न होने से घर के मुख्य द्वार पर उस देवी के अस्त्र के प्रतीक या फिर उसका चित्र को स्थापित करना चाहिए.
5) कमल पुष्प का चित्र को बनाना :
भगवती लक्ष्मी माँ का मंदिर घर के सामने होने पर घर के मुख्य द्वार पर कमल पुष्प के चित्र को बनाएं या फिर भगवान विष्णु के फोटो को लगाकर उनको नियमित रूप से कमल पुष्प को अर्पित करें मान्यता है कि इससे मंदिर के प्रभाव से बचा जा सकता है.
जानते हैं मुख्य प्रवेश द्वार पर किये गए उपायों को :
अगर घर का मुख्य प्रवेश द्वार मंदिर की तरफ खुल रहा हो जिससे कि वास्तु दोष पैदा हो रहा है तब इन उपायों को अपनाकर वास्तु दोषों से मुक्ति मिल सकती हैं :
1) तुलसी के पौधें को लगाएं :
घर के मुख्य द्वार के पास तुलसी के पौधें को लगाएं क्योंकि तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को सोखने में सहायक होता है जिससे कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनी रहती हैं.
2) दरवाजे पर स्वस्तिक के चिन्ह को बनाएं :
घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं माना जाता है कि स्वस्तिक का चिन्ह शुभ होता है और यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने में मदद करता है.
3) धूप – धूनी और कपूर को जलाएं :
घर में नियमित रूप से रोजाना धूप – धूनी और कपूर को जलाएं जिससे कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनी रहे और घर में रहने वाले सदस्यों को किसी तरह की कोई परेशानी या फिर उन पर कोई बाधा नहीं आएं.
4) तांबे के सिक्के को रखें :
मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार के नीचे तांबे के सिक्के को रखने से मंदिर से उत्पन्न वास्तु दोष का असर कम हो जाता हैं.
5) मंदिर की छाया से घर को बचाएं :
मंदिर की छाया घर पर नहीं पड़े इसके लिए घर की बाहरी दीवार को ऊंचा कराके रखें.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इससे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वास्तु के अनुसार घर के निकट मंदिर का होना शुभ या अशुभ ?
अशुभ.
2) घर के मुख्य द्वार के सामने किस पौधे को लगाने से सकारात्मक बनी रहती हैं ?
तुलसी का पौधा.
3) मुख्य द्वार के नीचे किस धातु का सिक्का रखने से वास्तु दोष का प्रभाव कर सकते हैं ?
तांबे का सिक्का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.