Sapne Mein Fish | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में दिखाई देने वाली हर एक चीज का कोई न कोई मतलब जरूर होता हैं. कुछ ऐसे सपनें होते हैं जो अतीत को दिखाते तो वहीं कुछ ऐसे सपनें होते हैं जो भविष्य में होने वाले घटनाओं का भी संकेत देती हैं. किसी ने अगर सपनें में किसी जीव जंतु को देखा हैं तो इसका भी कुछ न कुछ असल जिंदगी में मतलब हो सकता है इसी तरह अगर सपनें में कोई व्यक्ति मछली को देखते हैं तो यह उसके जीवन के लिए सुखद संकेत का भी इशारा करती हैं. तो चलिए जानते हैं कि सपनें में मछली देखना व्यक्ति के जीवन में क्या संकेत देती हैं.
सपनें में मछली दिखाई देने का क्या अर्थ होता हैं :
1) सपनें में मछली को देखना :
सपनें में मछली को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि मछली का संबंध धन की देवी माँ लक्ष्मी से होता है इसलिए मछली शुभता का प्रतीक होता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मछली को देखने का मतलब है कि आपको भविष्य में अचानक से कहीं धन लाभ होगा इसके अलावा सपनें में मछली को देखना सफलता और समृद्धि के आगमन का भी संकेत देती हैं.
2) सपनें में रंगीन मछली को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में रंगीन मछली को देखना शुभ संकेत माना जाता है इस तरह के सपनें देखने का मतलब है कि आपके घर में सुख- सौभाग्य का आगमन होने वाला है इसके साथ ही आपके कष्ट दूर होने वाले हैं और आने वाले समय में आपको कोई बड़ी सफलता भी मिलने के आसार हैं.
3) सपनें में बड़ी मछली को देखना :
सपनें में बड़ी मछली को देखना इस ओर इशारा करती हैं कि आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होने वाली है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में बड़ी मछली को देखने का मतलब है कि आपको धन लाभ होने के साथ करोबार में भी तरक्की मिल सकती हैं इसके अलावा यह सपना बड़ी उपलब्धियों और नए अवसरों का भी प्रतीक माना जाता हैं.
4) सपनें में मरी हुई मछली को देखना :
सपनें में मरी हुई मछली देखना अशुभ और नकारात्मक संकेत माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मरी हुई मछली देखने का मतलब है कि आने वाले भविष्य में आपको आर्थिक हानि या फिर किसी प्रकार की समस्याओं से सामना करना पड़ सकता हैं.
5) सपनें में मछली को दाना डालते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मछली को दाना डालते या खिलाते हुए देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आपको बहुत जल्द ही धन लाभ और सुख – समृद्धि मिल सकती हैं इसके अलावा यह सपना घर में शुभ कार्य होने की ओर भी इशारा करती हैं.
6) सपनें में मछली को तैरते हुए देखना :
सपनें में मछली को तैरते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है और यह सुख और समृद्धि का प्रतीक होता हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मछली को तैरते हुए देखने का मतलब है कि आपको नौकरी या फिर करोबार में खुशखबरी मिल सकती हैं इसके अलावा आपको संतान की ओर से भी खुशी मिल सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनोंऔर दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मछली को किसका प्रतीक माना जाता है ?
धन की देवी माँ लक्ष्मी.
2) सपनें में मछली देखना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
3) सपनें में मरी हुई मछली को देखना क्या इशारा करती हैं ?
नकारात्मक संकेत.
4) सपनें में बड़ी मछली देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन लाभ और कारोबार में तरक्की.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.