Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले शिव महापुराण के सबसे बड़े कथा वाचकों में से एक है जिनकी कथाओं को देश दुनिया के लोग सुना करते हैं और अगर अपने देश की बात की जाए तो उनके कथा स्थल और पंडालों में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ता हैं कि कथा आयोजक कितनी भी पंडालों की व्यवस्था करते हैं वो कम पड़ जाती हैं जिसके फलस्वरूप जिन भक्तों को पंडाल में जगह नहीं मिलती वो बाहर सड़कों पर खड़े होकर या फिर अपनी सुविधानुसार जगह बनाकर कथा को श्रद्धा भाव से सुना करते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्राजी अपनी हर कथा में हमेशा भक्तों से भगवान शिव को जल चढ़ाने के साथ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करने को कहते हैं क्योंकि इस मंत्र को महामृत्युजय मंत्र के समान ही प्रभावशाली बताया गया है. हर शिव महापुराण कथा में गुरुजी सनातन धर्म के प्रति विश्वास जागते हैं और कोई भी किसी भी तरह की समस्या है तो एक ही मूल मंत्र बोलते हैं सारे समस्याओं का हाल एक लोटा जल लेकिन लगभग एक महीने से पंडित प्रदीप मिश्रा जी देश के किसी भी शहर में शिव महापुराण की कथा को नहीं कह रहे थे इसके पीछे 29 मार्च 2024 आष्टा में आयोजित महादेव की होली समारोह थी जिसमें किसी ने गुलाल की जगह उनके ऊपर फेंका था जिसके कारण डॉक्टर ने उनका दिमाग पर अधिक जोर देने से मना करने के साथ आराम करने को कहा था यही सब कर्म से अप्रैल में होने वाली सभी कथाएं को निरस्त कर दिया गया था किंतु भगवान शिव के आशीर्वाद और अपने भक्तों के इसमें से पंडित प्रदीप मिश्रा जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और वह आगामी दिनों में शिव महापुराण की कथा को कहेंगे.
Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी कथा कहा और कब होने वाली है :
विजय श्री पार्क अंजनगांव रोड परतवाड़ा अमरावती महाराष्ट्र में 06 मई 2024 से 12 मई 2024 सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से कही जाएगी और इस शिव महापुराण कथा (Shri Shivmahapuran Katha) का नाम है श्री शिव भक्त शिवमहापुराण जो कि स्वर्गीय नंदकिशोरजी बलबद्मलाल जी जायसवाल और स्वर्गीय देवकाबाई नंदकिशोरजी जायसवाल की स्मृति में की जा रही है इस कथा के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश नंदकिशोर जी जायसवाल और प्रकाश नंदकिशोर जी जायसवाल है इन्होंने बताया कि इस कथा को भब्य और सफल बनाने की तैयारी कई दिनों से जोर शोर से चल रही है लेकिन गुरु जी के स्वास्थ्य को देखते हुए और महाराष्ट्र में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए इस कथा के समय को थोड़ा बदल दिया गया है यह शिव महापुराण की कथा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 के बीच चलेगी उम्मीद की जा रही है किसी महापुराण कथा को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या फिर दूसरे राज्य से भी श्रद्धालुओं का आना है जिनको ठहरने की खाने की और सभी प्रकार की व्यवस्था आयोजकों के द्वारा की गई है जिससे कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
कथा | श्री शिव भक्त शिवमहापुराण |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | ओमप्रकाश नंदकिशोर जी जायसवाल |
कथा की तिथि | 06 मई 2024 से 12 मई 2024 |
कथा का समय | सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 |
कथा का स्थान | विजय श्री पार्क अंजनगांव रोड परतवाड़ा अमरावती, महाराष्ट्र |
How to Reach Amravati, Maharashtra | तो चलिए जानते हैं की कथा स्थल कैसे पहुंच जाए :
अमरावती महाराष्ट्र राज्य का एक शहर है. यह नागपुर से 156 किमी पश्चिम में स्थित है. अमरावती सड़क मार्ग और रेल मार्ग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है. अमरावती शहर में टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे. अमरावती में स्टार सिटी बस सेवाएँ अमरावती नगर निगम द्वारा संचालित की जाती हैं. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) इंटरसिटी और अंतरराज्यीय यात्रा के लिए परिवहन सेवाएं प्रदान करता है. कई निजी ऑपरेटर अत्यधिक यात्रा वाले अमरावती-पुणे और अमरावती-इंदौर मार्गों पर भी सेवाएं देते हैं. नागपुर, यवतमाल, भोपाल, हरदा, इंदौर, रायपुर, जबलपुर, मुंबई, पुणे, अकोला, धरनी, नांदेड़, औरंगाबाद, जालना, बुरहानपुर, परभणी, सोलापुर, खंडवा, गोंदिया, शिरडी, हैदराबाद, परतवाड़ा (अचलपुर) और कोल्हापुर जैसे शहरों के लिए बस सेवा भी उपलब्ध हैं. अमरावती रेलवे स्टेशन का कोड है (AMI).
Place to Stay in Amravati, Maharashtra | अमरावती, महाराष्ट्र में रुकने का जगह
अमरावती, महाराष्ट्र में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की अगली कथा मई 2024 में कहां है?
अमरावती, महाराष्ट्र
अमरावती में होनेवाली शिवमहापुराण कथा की तिथि कब से कब तक है
06 मई 2024 से 12 मई 2024
अमरावती, महाराष्ट्र में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
पंडित प्रदीप मिश्रा जी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.