Sapne Mein | स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपना कुछ न कुछ बताता है स्वप्न साथ में सपने को दो श्रेणियों में बांटा गया है अच्छा – बुरा या शुभ – अशुभ इसके साथ कुछ सपने डर का एहसास कराते हैं तो वहीं कुछ सपने सुखद महसूस भी कराते हैं वैसे स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपना का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है सपनों को लेकर मान्यता यह भी है कि वह हमें आने वाले भविष्य मैं होने वाली हर अच्छी बुरी घटनाओं का आगाह भी कराते हैं. स्वप्न साथ में कुछ ऐसी चीज बताई गई है जिन्हें सपने में देखना बहुत ही शुभ माना जाता है जिसे देखने पर धन दौलत के साथ कई प्रकार की सुख सुविधाओं की भी प्राप्ति होती हैं.
Sapne Mein | तो आइए जानते हैं इन चीजों को सपनें में देखना शुभ होता है :
1) सपनें में शंख बजाना (Sapne mein Shankh Bajana) :
Blow conch in dream| स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में मंदिर में शंख बजाने या फिर घंटी बजाने की आवाज सुनाई दे तो यह एक शुभ संकेत होता है और इस तरह के सपनों का देखने का अर्थ है कि बहुत जल्द धन की प्राप्ति होगी.
2) सपनें में घोड़े पर चढ़ते हुए देखना (Sapne mein ghode par chadhate hue dekhna):
Seeing yourself riding a horse in your dream | सपने में अगर खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब है कि अटका हुआ धन मिलेगा साथ ही कोई मनोकामना पूरी हो सकती है जिससे की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी लेकिन सपने में घोड़े से गिरते हुए देखना बहुत ही अशुभ होता है.
3) सपने में चींटी को देखना (Sapne mein Chinti Dekhna):
Seeing ants in dream | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चीटियों को देखना शुभ संकेत होता है और यह धन प्राप्ति की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में कहीं से अचानक धन लाभ होने वाला है.
4) सपनें में हरे – भरे खेत देखना (Sapane Mein hare – bhare khet dekhna) :
Seeing lush green fields in dreams | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हरे भरे खेत देखना एक शुभ संकेत है माना जाता है कि जिस किसी को ऐसे सपने दिखाई दे तो उन्हें जल्दी कोई खुशखबरी मिलेगी साथ ही संतान प्राप्ति की ओर भी संकेत देता है.
5) सपने में खून खराबा देखना (Sapne Mein khoon kharaaba dekhna):
Seeing bloodshed in dream | सपने में खून खराबा देखकर भले ही डर लगता हो लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खून खराबा को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि इस तरह के सपने आने का मतलब है कि धन संपत्ति में वृद्धि होने वाली है और काफी समय से अटका हुआ काम भी बनेगा.
6) सपने में दूध को देखना (Sapne mein doodh ko dekhna) :
Seeing milk in dream | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दूध को देखना बहुत ही शुभ माना गया है. माना जाता है इस तरह के सपनें सोई हुई किस्मत को चमकने की और संकेत देता है अगर कोई सपनें मैं दूध पीते हुए देखा है तो यह इस बात की और संकेत देता है कि आने वाले समय में शानदार आर्थिक सफलता मिलने वाली है.
7) सपनें में पेड़ पर चढ़ते देखना (Sapne mein ped par chadhate dekhna):
dreaming of climbing a tree | स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर खुद को पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है और इस तरह के सपने का अर्थ है कि बहुत ज्याद आपको करियर और कारोबार में कोई शुभ समाचार मिलेगा जिससे तरक्की हो सकती है.
8) सपने में तोते को देखना (Sapne mein tote ko dekhna) :
Seeing a parrot in a dream | सपने में तोता को देखना एक शुभ संकेत देता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना संकेत देता है कि आने वाले समय में धनवान बनने की संभावना प्रबल है इसके साथ ही यह सपना धन लाभ का भी संकेत देती है.
9) सपने में बारिश देखना (Sapne mein baarish dekhna) :
Seeing rain in dream | सपने में बारिश को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश देखने का अर्थ है कि आने वाले समय में कोई शुभ समाचार मिलेगा इसके साथ ही पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है.
10) सपने में फलों से लदा पेड़ को देखना (Sapane mein phalon ka ped ko dekhna) :
Seeing a tree laden with fruits in the dream | सपने में अगर फलों से लदा पेड़ दिख जाए तो यह एक शुभ सपना है क्योंकि इस तरह के सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना सुख समृद्धि और धन में वृद्धि होने का संकेत देती है इसके साथ ही यह रोजगार में भी उन्नति होने की और इशारा करती है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें Madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सपने में चींटी को देखना क्या संकेत देती है ?
शुभ संकेत.
सपने में घोड़े से गिरते हुए देखना क्या इशारा करती है ?
अशुभ संकेत.
सपने में बारिश को देखना क्या संकेत देती है ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.