Numerology – Mulank 7 | ज्योतिष शास्त्र के समान ही अंक शास्त्र भी एक विद्या है जिसके माध्यम से जातक अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं और बीते हुए कल के बारे में जानकारी पा सकते हैं. अंक शास्त्र में जातक की जन्म तिथि की जोर से निकले मूलांक के आधार पर स्वभाव, करियर, भविष्य के साथ उसके जीवन से जुड़ी सभी पहलुओं को बताया जाता है जैसे ज्योतिष में हर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं कि इसी तरह से अंक शास्त्र में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक स्वामी ग्रह होते हैं किसी भी जातक के जन्म तिथि का योग उसका मूलांक होता है यानी कि जिस जातक का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 7 होगा.
Numerology 7 | तो चलिए जानते हैं मूलांक 7 (Mulank 7) के जातकों के बारे में विस्तार से :
1) भाग्यशाली होना :
मूलांक 7 वाले जातक जन्म से ही भाग्यशाली होते हैं अगर इस जातक का जन्म किसी गरीब परिवार में हुआ हो तो उनके परिवार के दिन फिरने लगने के साथ ही घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है. इस मूलांक के जातक बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं और यह जिस भी सेक्टर में जाते हैं वहां उन्नति करने के साथ ही अपने जीवन में खूब दौलत और प्रसिद्धि कमाते हैं.
2) आकर्षक व्यक्तित्व का होना :
मूलांक 7 वाले जातक का व्यक्तित्व ऐसा होता है कि अगर कोई इनसे एक बार मिल जाए तो वह इसको कभी भूल ही नहीं पता हैं. इस मूलांक के जातक अक्सर एक सफल लेखक, चित्रकार या फिर कवि बनते हैं और उनकी खासियत यह है कि जिस भी चीज में रुचि ले लेते हैं उनमें प्रसिद्धि हासिल करके ही रहते हैं.
3) सरल स्वभाव का होना :
इस मूलांक के जातक का स्वभाव सरल,सहृदय और उदार होता है.यह दिल के साफ होते हैं और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं लेकिन कभी-कभी यह छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा हो जाते हैं और चिंता करके राई का पहाड़ भी बना देते हैं उनके इस व्यवहार की वजह से लोगों से धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं. इस मूलांक के जातक प्रेम का दिखावा नहीं करते बल्कि सच्चे दिल से प्रेम को निभाने की कोशिश किया करते हैं और अपने कोमल स्वभाव के कारण परिवार में सभी का खूब प्यार भी पाते हैं इसके साथ ही अपने भाई बहनों के साथ मूल्यांक 7 वालों का व्यवहार भी बहुत अच्छा होता है.
4) यात्राएं करना :
मूलांक 7 के जातक को यात्रा करना खूब पसंद आता है अगर इनके पास साधन हो तो यह देश-विदेश के कोने कोने तक जाने की इच्छा रखने के साथ ही लंबी यात्रा करना इनको बहुत भाता है.
5) ग्रह स्वामी :
मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु होता है जिसके कारण इस अंक के जातक दार्शनिक और चिंतक स्वभाव के होने के कारण यह किसी न किसी शोध में व्यस्त रहते हैं और हमेशा जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश भी करते रहते हैं.
6) आर्थिक स्थिति :
मूलांक 7 के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होते हैं और यह जातक बहुत धन कमाते हैं अगर यह नई नौकरी करें या व्यापार हो उन्नति करते हैं लेकिन अगर यह व्यापार में जाए तो कम समय में काफी तरक्की करके अमीर बनने का हुनर रखते हैं.
7) शुभ रंग :
मूलांक 7 के जातक के लिए हल्का पीला और लाल अनुकूल होता है लेकिन सुनहरी रंग बहुत ही शुभ होता है अगर इस रंग के कपड़े या फिर रुमाल अपने पास रखें तो इन जातक को विशेष लाभ मिल सकता हैं.
8) शुभ दिन :
मूलांक 7 के जातक के लिए रविवार, सोमवार और गुरुवार का दिन बहुत ही शुभ होता है अगर कोई भी काम शुरुआत इन दिन हो तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
9) इष्ट देवता :
मूलांक 7 के जातक के लिए हनुमान जी की उपासना और पूजन करना विशेष फल देने वाला होता है. इस मूलांक के जातक अगर नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें तो आर्थिक समृद्धि ,मान सम्मान और यश की प्राप्ति होने के साथ ही सभी अड़चनें दूर होने लगेगी यदि इस मूलांक के जातक “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें तो उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार स्थापित होने के साथ ही यह उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएंगे.
10) स्वास्थ्य समस्या :
मूलांक 7 के जातक शारीरिक रूप से कमजोर होने के साथ ही अधिक तनाव से मस्तिष्क संबंधी बीमारी भी लग जाती है जिसके कारण बीपी हाई होने के अलावा त्वचा रोग और नजर कमजोर होने जैसा रोग भी हो सकता है इसलिए इस मूलांक के लोग जहां तक हो सके तनाव न ले जरूरत पड़ने पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपकी किसी अपने का मूलांक 7 है तो इसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मूलांक 7 के जातक का स्वामी ग्रह कौन है ?
केतु
किन जातकों का मूलांक 7 होता है ?
जिसका जन्म किसी भी महीने के 7, 16 या 25 तारीख हो.
मूलांक 7 का शुभ दिन क्या है ?
रविवार, सोमवार और गुरुवार.
मूलांक 7 के इष्ट देवता कौन है ?
हनुमान जी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.