Garuda Purana | हिंदू धर्म में 18 पुराणों का उल्लेख मिलता है जिसमें से एक है गरुड़ पुराण और गरुड़ पुराण का हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष महत्व हैं. गरुड़ पुराण के अधिष्ठाता भगवान विष्णु है और इस ग्रंथ के रचयिता महर्षि वेद व्यास हैं. इस पुराण मैं मृत्यु और उसके बाद की स्थिति के बारे में बतलाया गया है और यह पुराण का पाठ तब किया जाता है जब घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. गरुड़ पुराण के दो भाग है पूर्वखंड और उत्तरखंड इसके साथ ही गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कामों के बारे में भी उल्लेख किया गया है जिससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और साथ ही सुखी जीवन जीने के कई प्रमुख बातों के बारे में भी बतलाया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार इन कार्यों को रोजाना नियमित रूप से सुबह करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती है जिससे कि घर के रोग दोष दूर होने के साथ ही घर में सुख समृद्धि और धन का भी आगमन होता है.
Garuda Purana | ऐसे कौन से कार्य हैं जिनको करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहेगी : –
1) कुलदेवी – देवता की पूजा करना :
जिस घर में प्रतिदिन रोजाना सुबह पूजा पाठ होती है वहां कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता गरुड़ पुराण के अनुसार हर किसी को नियमित रूप से घर में अपने कुलदेवी या फिर कुलदेवता की पूजा अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक परेशानियां भी दूर होती है.
2) धार्मिक ग्रंथो का पाठ करना :
जीवन में सुख शांति बनी रहे इसके लिए घर पर धार्मिक ग्रंथ का नियमित रूप से पाठ करना चाहिए मान्यता है कि अगर घर में रामायण महाभारत गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है तो उस घर में हमेशा माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और ऐसे घर में रहने वाले लोगों का जीवन भी सुख और संपन्नता से भरी रहती है.
3) धन संपत्ति के अहंकार से दूर रहें :
गरुड़ पुराण के अनुसार कभी भी धन संपत्ति आने पर उस पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए और ना ही किसी और का अपमान ही करना चाहिए. धन संपत्ति पर घमंड और अभिमान करने वालों पर मां लक्ष्मी कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसती है और वह रूठ कर चली जाती है इसलिए हमेशा धन संपत्ति के अहंकार से दूर रहें.
4) स्नान के बाद भोजन बनाएं :
गरुड़ पुराण के अनुसार हिंदू धर्म में रसोईघर को बहुत ही पवित्र स्थान कहा गया है इसलिए सुबह स्नान करने के बाद ही रसोई घर में जाना चाहिए और फिर भोजन बनाएं इसके अलावा भोजन पकाने से पहले रसोई की पूजा भी करें और जो भी भोजन पकाए उसे भगवान का भोग लगाएं इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद के साथ ही उसकी कृपा भी घर पर बनी रहेगी.
5) एकादशी का व्रत रखें :
जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूती के लिए मनुष्य को शुक्ल और कृष्ण पक्ष में पढ़ने वाली एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) प्रसन्न होने के साथ अपनी कृपा भी भक्तों पर बरसाते हैं इसके अलावा नियमित रूप से रोजाना तुलसी पूजन करना चाहिए जिससे कि घर में धन का आगमन का योग बने लेकिन ध्यान दें एकादशी के दिन तुलसी की पूजा नहीं करे.
6) भगवान को भोग लगाएं :
गरुड़ पुराण के अनुसार ग्रहस्थ जीवन में जीने वाले लोगों को सबसे पहले भोजन का भोग भगवान को लगाना चाहिए इसके बाद उन्हें खुद खाना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और इससे घर में हमेशा माँ लक्ष्मी का वास होता है अगर भगवान को भोग लगाए खुद ही भोजन किया जाएं तो पाप के भागी बनते हैं और घर से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
7) गाय और कुत्ते को रोटी खिलाएं :
गरुड़ पुराण के अनुसार घर के लिए जब भी रोटी बनाएं तो पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं माना जाता है इससे मां लक्ष्मी के साथ ही शनि देव की भी कृपा घर पर हमेशा बनी रहती है.
8) अन्न और जल का दान करें :
हिंदू धर्म में दान का बहुत ही विशेष महत्व होता है और माना जाता है कि कोई भी शुभ कार्य हो जब तक दान नहीं दिया जाए तब तक उनका पुण्य नहीं मिलता इसलिए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए जरूरतमंदों को अन्न और जल का दान अवश्य करें.
उम्मीद है कि आपको गरुड़ पुराण से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गरुड़ पुराण के रचयिता कौन हैं ?
महर्षि वेदव्यास.
गरुड़ पुराण को कितने खंडों में बांटा गया है ?
दो (पूर्व खंड और उत्तर खंड ).
एकादशी व्रत रखने से किस भगवान की कृपा प्राप्त होती हैं ?
भगवान विष्णु.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.