Sawan Bhog | हिंदू धर्म में सावन का माह भगवान शिव को समर्पित है और इस माह में भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग के अभिषेक का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होने के साथ ही रुके हुए कार्यों को भी गति मिलती है और इस महीने जलाभिषेक करने से भक्तों को कष्टों से मुक्ति मिलती हैं. कहा जाता है कि सावन माह में भगवान शिव को एक लोटा जल और एक बेलपत्र को भक्तिभाव से अर्पण किया जाए तो वह प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर अपार कृपा भी बरसते हैं लेकिन सावन के माह में एक और चीज है जो भगवान शिव को बहुत जल्दी प्रसन्न कर देती है और वह है उनका भोग, माना जाता है कि सावन माह में भगवान शिव को उनके प्रिय भोग लगाने से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है.
Sawan ke Mahine ka Bhog | भगवान शिव के प्रिय भोग जिससे प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
1) खीर का भोग :
धार्मिक मान्यता है की माता पार्वती कैलाश पर्वत पर पहले रसोई में खीर पकाई थी जो कि भगवान शिव को बहुत ही पसंद आई और यह खीर का भोग भगवान शिव का प्रिय भोग बना इसलिए सावन के माह में उन्हें चावल से बनी खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए मानता है कि इस भोग को लगाने से शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलने के साथ जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.माना जाता है कि सावन माह में भगवान शिव को खीर का भोग लगाने से चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलती है लेकिन ध्यान रखें की खीर के लिए साबुत चावल का इस्तेमाल करें.
2) मालपुआ :
भगवान शिव को सूजी, सौंफ के बीज, दूध, खोया,नारियल और पके केले का पेस्ट बनाकर शुद्ध घी में तला हुआ मालपुआ का भोग चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करके मनवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं. पौराणिक कथानुसार भगवान शिव जब महारास में शामिल होने के लिए वृंदावन पहुंचे थे तब भगवान श्री कृष्ण ने महारास के बाद उन्हें ब्रज में बने मालपुए खिलाए थे यही कारण है कि सावन के दौरान शिव जी को इसका भोग जरूर लगाएं.
3) सफेद मिठाई का भोग :
सावन के माह में भगवान शिव को सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए क्योंकि माना जाता है की सफेद मिठाई का भोग भगवान शिव को बहुत ही प्रिया है और उसका भोग लगाने से भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा मिलती है.
4) दही का भोग :
धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव ने हलाहल विष जब पिया था तब माता पार्वती ने उस विष को भगवान शिव के गले में ही रोक लिया था और देवताओं ने भगवान शिव को दूर चढ़ाया था और जो दूध की बूंद भगवान शिव के मुंह के अंदर गई वह दही बन गए इसलिए भगवान शिव को सावन माह में दही का भोग भी अवश्य लगाना चाहिए.
5) आलू का हलवा :
सावन के पवित्र माह में भगवान शिव को आलू का हलवा का भोग अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
6) सूजी का हलवा :
भगवान शिव के प्रिय भोग में एक सूजी का हलवा है. सूजी का हलवा का भोग लगाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होने के साथ ही जीवन में सुख समृद्धि भी आती हैं.
7) साबूदाना का खीर :
साबूदाना, दूध, शक्कर और सूखे मेवे से साबूदाना का खीर तैयार किया जाता है.माना जाता है कि सावन माह में साबूदाने का खीर भगवान शिव को लगाने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
8) शहद :
सावन माह में भगवान शिव को शहद का भोग लगाएं इसके साथ ही इस माह में शिवलिंग पर शहद से अभिषेक कराएं मान्यता है कि शहद को भगवान शिव को भोग लगाने से मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती हैं.
9) मौसमी फल :
सावन माह में भगवान शिव को मौसमी फल जैसे कि केला, अनार, आम जैसे मौसमी फल का भोग लगाना चाहिए मान्यता है कि ऋतुफल का भोग लगाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
उम्मीद है कि आपको सावन माह के भोग से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों भी शेयर करें और ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) माता पार्वती ने सबसे पहले अपनी रसोई में क्या पकाई थी ?
चावल के खीर.
2) आलू का हलवा भगवान शिव को चढ़ाने से किस फल की प्राप्ति होती है ?
सुख – समृद्धि.
3) शहद को शिवलिंग पर चढ़ाने से किस फल की प्राप्ति होती हैं ?
मानसिक कष्टों से मुक्ति.