Pitra Paksha | पूर्वजों की आत्मा की शांति पूजा के लिए पितृपक्ष को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि पितृपक्ष के समय हमारे पूर्वज धरती लोग में आते हैं और पितृपक्ष के समय उनका नियमित श्राद्ध करने से तर्पण करने से और पिंड दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलने के साथ ही पितरों को मोक्ष की प्राप्ति भी होती हैं. पितृपक्ष में कई धार्मिक मान्यताएं भी है और इन मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष में अगर कुछ संकेत मिलते हैं जिनसे पता चलता है कि पूर्वज हमसे बहुत खुश हैं और इससे परिवार में खुशहाली और जीवन में तरक्की होने वाली है.
Pitra Paksha | पितृपक्ष में पितरों के खुश होने के शुभ संकेत :
Pitra Paksha mein pitaron ke khush hone ke shubh sanket.
1) सपनें में पितरों को देखना : –
सपने में पितरों या फिर वह रिश्तेदार जिनकी मृत्यु हो चुकी है वह सपने में दिखाई दे वह भी खुश तो यह एक शुभ संकेत होता है कि पितृ बहुत खुश हैं. सपनों में पितरों का आना और उनको खुश देखना तरक्की का सूचक होता है इसलिए अगर पितृ पक्ष के दिनों में पितृ सपनें में खुश दिखाई दे तो उनके लिए विशेष पूजा यानि कि हवन करनी चाहिए.
2) मुरझाए हुए फूलों को या पौधों का पुनः खिलना : –
कई बार बहुत देखभाल करने के बावजूद घर में लगाए हुए पेड़ – पौधे मुरझा जाते हैं लेकिन यही पौधा पितृ पक्ष में फिर से खिल जाए या फिर हरा भरा होने लगे तो समझ जाइए कि आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश हैं और यह संकेत देती है कि उनकी विशेष कृपा आप पर बनी हुई है.
3) कौवें का घर की छत या फिर आंगन में बैठना :
अगर पितृपक्ष के दौरान घर के आंगन ,छत, खिड़की यह किसी भी जगह पर कौवा आकर कांव – कांव करें तो यह पितरों के खुश होने का प्रतीक होता है. कौवे को यमराज का दूत माना जाता है और ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कौवा यमलोक से पितरों का संदेश लेकर आया है.
4) किसी जरूरतमंद का अचानक घर में खाना मांगने आना : –
अगर पितृपक्ष में कोई भूखा व्यक्ति या फिर जरूरतमंद आपके यहां आकर भोजन कराने की प्रार्थना करें या फिर अन्न मांगे व भोजन मांगे तो यह एक शुभ संकेत की ओर इशारा करता है इसलिए उसे किसी भी हाल में अनदेखा न करें क्योंकि इन दिनों में पूर्वज किसी भी रूप में आने का संकेत देते हैं.
5) घर में काली चीटियों का डेरा : –
पितृपक्ष के दौरान घर में काली चीटियों का डेरा डालना कुछ अच्छा होने की ओर इशारा करती हैं इसीलिए पितृपक्ष के समय घर में चल रही काली चीटियों को नहीं मारे बल्कि उनके खाने के लिए थोड़ा सा आटा रख दें क्योंकि पितृपक्ष में घर में चीटियों का आना पितरों की प्रसन्नता का संकेत माना जाता है.
6) किसी जानवर का आपका भोजन को खा लेना : –
पितृ पक्ष के समय कोई जानवर जैसे गाय, बिल्ली, बकरी, भैस आदि अगर घर के बाहर आपका रखा हुआ भोजन को सप्रेम खाकर वहां से चला जाए तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है कि आपके पितरों का आशीर्वाद और कृपा आप पर बनी हुई है जिससे कि आपके जीवन में तरक्की के राह खुलेगे.
पितृपक्ष के समय इन संकेतों को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और यह आपके जीवन में उन्नति का संकेत भी देती है कि पितरों की कृपा और आशीर्वाद से जीवन की बहुत परेशानियों से छुटकारा मिल सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको पितृपक्ष से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य को पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पितरों की आत्मा शांति की पूजा के लिए किन दिनों को महत्वपूर्ण माना जाता है ?
पितृ पक्ष.
2) पितृ पक्ष के दौरान घर की छत या आंगन में कौवें का आना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.