Pandit Pradeep Mishra | वाराणसी की पावन धरा सतुआ बाबा गौशाला में होने जा रही हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से 20 नवंबर 2024 से सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा और इस कथा की सबसे बड़ी खासियत है उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी (Yogi Adityanath Ji) का मुख्य अतिथि बनकर इस आयोजन में शामिल होना. इस कथा को सफल और दिव्य बनाने के लिए समिति के तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं क्योंकि उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस शिव महापुराण कथा में पांच लाख से अधिक शिवभक्तों और श्रद्धालुओं आएंगे क्योकि यह कथा गंगा मैया तट पर होगी जिससे कि इस कथा की महत्ता ओर भी बढ़ जाती हैं.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले आज के समय में मशहूर कथा वाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं जिन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से अपने भक्तों के जीवन में परिवर्तन लाए हैं और उन्हें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी देते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अपने प्रवचन में शिव महापुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं और उनके उपाय भी बताते हैं जिसके कारण वह बहुत लोकप्रिय भी हुए हैं. उनकी कथा देश के लगभग सभी राज्यों और प्रांतों में की जाती है जिनको सुनने के लिए दूसरे राज्य और प्रांतों से श्रद्धालु और शिव भक्त जुटते हैं लेकिन कहीं – कहीं कथा किन्ही कारणों से निरस्त भी हो जाती है जैसे कि अभी 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच होने वाली पीलीभीत की शिव महापुराण कथा कुछ कारणों से समिति ने निरस्त कर दी थी.
Pandit Pradeep Mishra | सतुआ बाबा गौशाला वाराणसी में होने वाली शिव महापुराण कथा :
पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से सतुआ बाबा गौशाला वाराणसी में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा 20 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 के बीच होने जा रही है. इस दिव्य और भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन श्री सतुआ बाबा गौशाला, डुमरी काशी वाराणसी में किया जाएगा जिसका समय दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच होगा. इस कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के संजय केसरी जी ने बताया है कि कथा सुनने के लिए 5 लाख से अधिक भक्तों की पहुंचने की संभावना है और जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही है जिसके तहत पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी नरायनपुर की कंपनी को दी गई है तो वहीं बड़े-बड़े टेंट लगाए जाएंगे कथा स्थल पर पहुंचने के लिए पांच प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे इसके साथ ही रोड स्ट्रीट लाइट ब्रिगेड और सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी जैसे कि हम जानते हैं इस कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे इसीलिए कथा स्थल के पास में ही हेलीपैड भी बनाया जाएगा.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री सतुआ बाबा गौशाला समिति |
कथा की तिथि | 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | श्री सतुआ बाबा गौशाला, वाराणसी, उत्तर प्रदेश |
How to Reach Varanasi | तो चलिए जानते हैं कथा वाराणसी स्थल कैसे पहुँचे :
कथा स्थल श्री सतुआ बाबा गौशाला, डुमरी काशी वाराणसी जाने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार अपने वाहनों के द्वारा पहुंच सकते हैं लेकिन अगर आप रेल मार्ग से आ रहें है तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन वाराणसी हैं जिससे कथा स्थल की दूरी मात्र 07 km हैं. प्रयागराज से वाराणसी की दूरी 121 km की दूरी पर है तो वहीं लखनऊ से वाराणसी की दूरी 298 km की दूरी पर है इसके अलावा आप बस से भी वाराणसी पहुंच सकतें हैं और आपको रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड वाराणसी कथा स्थल तक पहुंचने के लिए आसानी से रिक्शा ऑटो ओर ई रिक्शा मिल जाएंगे.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल जरूर पहुंचे क्योंकि यह कथा स्थल विश्वनाथ मंदिर गंगा घाट के नजदीक हैं इसलिए इस कथा की विशेष महत्ता हैं इसलिए इस कथा में पहुंचकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है की आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके और ऐसे ही अन्य सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वाराणसी में शिव महापुराण कथा कब से कब तक होगा ?
20 नवंबर से 26 नवंबर 2024
2) किसके मुखारविंद से वाराणसी में शिव महापुराण कथा की जायेगी ?
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा
3) वाराणसी में होने वाली शिव महापुराण कथा में मुख्य अतिथि कौन हैं?
मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.