Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी एक हिंदू पुराण, कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु कहलाते हैं जो कि कई सालों से श्रीमद्भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में कहते आ रहे हैं और जिनको सुनने के लिए विदेशों में रह रहे भारतीय भी बहुत पसंद किया करते है. पिछले साल सावन के पवित्र माह में पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन यू.यस.ए. के तत्वावधान में जहां सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण का भव्य और सफल आयोजन किया गया था तो वही साल इस साल अमेरिका कैलिफोर्निया में सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 को किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य भक्तों को धर्म, भक्ति और जीवन के प्रति मार्गदर्शन करना.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी विदेशों में अपनी कथा को देने से पहले पवित्र सावन माह में श्रीप्रियाकांत मंदिर, शांति सेवा धाम वृदांवन (उत्तर प्रदेश) में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण और श्री शिवमहापुराण की कथा का भव्य आयोजन 11 जुलाई से 19 जुलाई 2025 को किया गया जिसमें दूर – दूर और दूसरे प्रांतों के शिव भक्तों ने बहुत ही भक्ति भाव से इस आयोजन में शामिल हुए तो वही इस अनुष्ठान के समापन पर पूज्य महाराज श्री ने कहा कि जिनके ऊपर स्वयं पितरों की कृपा, भगवत कृपा और भगवान भोलेनाथ की कृपा होती है वही लोग ऐसे दिव्य और भव्य आयोजनों में सम्मिलित हो पाते हैं.
जानते हैं श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की कैलिफोर्निया में होने वाली कथा के बारे में :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन यू.यस.ए. के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का दिव्य और भव्य आयोजन श्री उमिया माता जी मंदिर, नॉरको कैलिफोर्निया में 28 जुलाई 2025 से 03 अगस्त 2025 को शाम के 06 : 30 बजे से शाम के 08 : 30 बजे लेकिन शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से 01 बजे के बीच किया जाएगा.
कथा | श्री शिवमहापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 28 जुलाई 2025 से 03 अगस्त 2025 |
कथा का समय | शाम के 06 : 30 बजे से शाम के 08 : 30 बजे |
कथा का स्थान | श्री उमिया माता जी मंदिर, नॉरको, कैलिफोर्निया, अमेरिका |
इस दिव्य श्री शिव महापुराण की कथा और देवों के देव महादेव की महिमा का गुणगान का सीधा प्रसारण सभी भक्तजन और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी से श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ या जानकारी पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.