Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले वर्तमान समय के एक ऐसे कथावाचक हैं जो भगवान शिव की महिमा और उनकी कथाओं का वाचन किया करते हैं जिसे कि आजकल यह बहुत ही प्रसिद्धि प्राप्त करने के साथ यह बहुत लोकप्रिय भी है यही वजह है कि यह जहां भी जाते हैं इनकी कथा को सुनने वालों की लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. पंडित प्रदीप मिश्राजी अपनी कथा के माध्यम से एक ही मूलमंत्र को कहा करते हैं – एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल.
आपको यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्राजी ने संकल्प लिया है कि देश के सभी प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों तीर्थ स्थल पर जाकर भगवान शंकर को शिवमहापुराण कथा का श्रवण कराया जाएं जिसके तहत उनके द्वारा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग वाराणसी, महाकाल की नगरी उज्जैन और तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो चुका है और अब होने वाली बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में भव्य और दिव्य आयोजन, यह वही ज्योतिर्लिंग हे जिसका संबंध लंकापति रावण से है.
बाबा बैधनाथ वैसे तो कई रहस्यों से जाना जाता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण हैं कि यहां ज्योतिर्लिंग के साथ शक्तिपीठ भी है धार्मिक मान्यता है कि यहां माता सती का हृदय गिरा था इसके अलावा इस मंदिर के शिखर पर त्रिशूल के स्थान पर पंचशूल लगा है जिसे सुरक्षा कवक कहा जाता हैं.
जानते हैं देवघर में होने वाली शिवमहापुराण कथा के बारे में विस्तार से :
परम् पूज्य गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद और विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वावधान से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 को हथगढ़ मैदान, कुंडा देवघर (झारखंड) में दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच किया जाएगा. इस कथा को लेकर सफल बनाने के लिए विट्ठकेश सेवा समिति के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के रहने और खाने की निःशुल्क व्यवस्था करने के साथ सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था किया गया है जिससे कि किसी भी श्रद्धालुओं ओर शिवभक्तों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना करना नहीं पड़े.
| कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
| कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
| कथा की तिथि | 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 |
| कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
| कथा का स्थान | हथगढ़ मैदान, कुंडा देवघर (झारखंड) |
जानते हैं देवघर कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल हथगढ़ मैदान, कुंडा देवघर (झारखंड) अपनी सुविधानुसार पहुंच सकते हैं वैसे आप देवघर वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग से पहुंच सकते हैं क्योंकि झारखंड की यह नगरी इन सभी मार्गों से जुड़ा हुआ है.
अगर आप इस प्रांत, राज्य के या फिर आसपास के रहने वाले हैं तो कथा स्थल अवश्य पहुंचे. कथा पंडाल में कथा श्रवण करने के साथ बाबा बैधनाथ महादेव के भी दर्शन करके अपने जीवन को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सकें और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


