Vidur Niti | हिंदू धर्म का पांचवां ग्रंथ महाभारत जिनमें सबसे प्रमुख पात्रों में से एक थे महात्मा विदुर जिनकी पहचान एक ज्ञानी के अलावा एक योद्धा के रूप में भी होती हैं. महात्मा विदुर धृतराष्ट्र और पांडव के सौतेले भाई के साथ सलाहकार भी थे जिनकी नीतियों का संग्रह विदुर नीति से आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितना की महाभारत काल में महत्वपूर्ण थी.विदुर नीति के अनुसार इन पांच आदतों वाले व्यक्ति महामूर्ख होते हैं जिनसे खुद को दूर ही रखना चाहिए क्योंकि इनसे दूरी बनाने में ही भलाई है.
विदुर नीति के अनुसार इन आदतों वाले मनुष्य होते हैं महामूर्ख :
1) विदुर नीति कहती है कि जो भी मनुष्य बिना किसी बात और स्थिति को बिना सोचे समझे निर्णय लेता है और कार्य करता है ऐसे मनुष्य आने वाले भविष्य में नुकसान को पाता है इसलिए हो सकें तो ऐसे जल्दबाजी व्यक्ति से दूरी बनाने में ही भलाई है.
2) विदुर नीति के अनुसार जो मनुष्य अपने कर्तव्यों को त्याग करके दूसरों के कर्तव्यों का पालन करता है उसकी पहचान महामूर्ख के रूप में ही होती हैं और ऐसे आदतों वाले व्यक्ति से दूर ही रहना चाहिए.
3) विदुर नीति कहती है कि जो मनुष्य सदैव दूसरों पर शक करता है तो ऐसे आदत वाले व्यक्ति महामूर्ख कहलाते हैं और ऐसे मनुष्य को अपना दिमाग जहां करना चाहिए वहां न करके बेकार और फालतू स्थान पर दिमाग लगाते हैं इसलिए दूसरों पर शक करने वाले व्यक्ति से दूरी बना कर रखना चाहिए.
4) विदुर नीति कहती है कि किसी भी मनुष्य को उसकी अच्छी और बेकार आदतें उसकी पहचान बनती है जहां अच्छी आदतें मनुष्य को अच्छा के साथ तेज भी बनाती हैं लेकिन वहीं कुछ बेकार आदतें मनुष्य को महामूर्ख बनाती हैं तो ऐसे आदतें वाले मनुष्य से दूरी बनाने में भी भलाई है.
5) विदुर नीति कहती है कि कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनके सपने तो बहुत बड़े – बड़े होते हैं लेकिन इनको पूरा करने में मेहनत की बात आती है तब ऐसे व्यक्ति पीछे हट जाते हैं और इन व्यक्ति की पहचान महामूर्ख के रूप में होती हैं जो कि बिना मेहनत किए बिना धन कमाने की इच्छा रखते हैं और इनकी यह इच्छा कभी भी पूरी नहीं होती हैं.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिंदू धर्म का पांचवां ग्रंथ किसे कहा जाता है ?
महाभारत.
2) महात्मा विदुर किनके सौतेले भाई हैं ?
धृतराष्ट्र और पांडव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


