Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज वर्तमान समय के एक ऐसे हिंदू पुराण कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं जो कि देश ही नहीं विदेशों में भी कई वर्षों से श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा के साथ देवी भागवत और शिव महापुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं जिनको सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. ठाकुरजी महाराज अपनी कथाओं के माध्यम से से संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की रक्षा करने और सनातनी को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं जिसमें वो सफल भी हो रहे हैं.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के सानिध्य में बैंगलोर में 03 से 09 जनवरी 2026 में श्रीमद्भगवद्गीता कथा का भव्य आयोजन किया गया और इस सात दिवसीय कथा को ठाकुरजी महाराज ने बहुत ही सहज और सरल शब्दों में वाचते हुए कहा कि सच्चा सुख पैसे से नहीं, बल्कि प्रेम, संवाद, सम्मान और पारिवारिक संस्कारों से आता हैं और जब हमारे बच्चे गीता और रामायण का ज्ञान को समझेंगे तब ही वे कभी भी कुसंग का शिकार नहीं होंगे. गीता उन्हें कर्म, कर्तव्य, आत्मबल और सही – गलत का विवेक सिखाती हैं तो वहीं रामायण उन्हें मर्यादा,त्याग,आज्ञापालन, सत्य और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं.
जानते हैं पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी की आगामी कथा के बारे में :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य और विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 को 1, केनल सर्कुलर रोड, विधान गार्डन, बैंकयूट न. – 01, अल्टाडंगा, कोलकाता को दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक किया जाएगा तो वहीं 26 जनवरी 2026 को प्रातः 09 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और यह कलश यात्रा सीएपी कैंप शिव मंदिर से शुरू होकर भजन कीर्तन, हरि नाम संकीर्तन और जयघोष के साथ कथा स्थल तक पहुंचेगी.इस दिव्य कथा के मुख्य आयोजक श्रीमती लता स्नेही एवं श्री गोपाल स्नेही है. कोलकाता में होने वाली इस श्रीमद्भागवत कथा को लेकर आयोजक ने बताया कि ठाकुरजी महाराज के मुखारविंद से कथा को सुनने के लिए नगर में एक अलग ही उत्साह का माहौल है इसके साथ ही यह भी बतलाया कि इस कथा में राज्य भर के श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं जिसकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो रही है जिससे कि किसी भी भक्त को कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.
| कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
| कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
| कथा की तिथि | 26 जनवरी से 01 फरवरी 2026 |
| कथा का समय | दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक |
| कथा का स्थान | केनल सर्कुलर रोड, विधान गार्डन, बैंकयूट न. – 01, अल्टाडंगा, कोलकाता |
जानते हैं कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल 1,केनल सर्कुलर रोड, विधान गार्डन, बैंकयूट न – 01, अल्टाडंगा कोलकाता आप अपनी सुविधानुसार पहुंच सकते हैं वैसे आप कोलकाता वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग से पहुंच सकते क्योंकि कोलकाता महानगर इन मार्गों से जुड़ा हुआ है इसके अलावा इस कथा को आप श्री महाराजजी के यूट्यूब चैनल के द्वारा भी देख सकते हैं.
आइए हम सभी इस दिव्य श्रीमद्भागवत कथा को कथा स्थल या फिर श्री महाराज जी के यूट्यूब चैनल के द्वारा श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आप सभी को सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी हो सके और वह इस कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक बना सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


