Plants to remove Vastu Dosh | वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं के साथ ही पेड़ पौधे का भी विशेष महत्व को बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ ऐसे पौधे को लगाना शुभ माना जाता है जिससे घर में सुख समृद्धि आने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं. मान्यता है कि इन पौधे को घर में लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा आती है बल्कि परिवार के लोगों की तरक्की शुरू होने अलावा किस्मत भी बदल सकते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार सही दिशा में यह पौधे ना हो तो इसके अशुभ परिणाम का सामना करना पड़ता हैं.
According to Vastu Shastra Plants to remove Vastu Dosh | आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में किन पौधों को लगाना शुभ होता है :
1) तुलसी का पौधा (Tulsi plant) :
वास्तु के अनुसार शुभ पौधे में सबसे पहले नाम तुलसी के पौधे का आता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है यही कारण है कि घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं. माना जाता है कि तुलसी के पत्ते को अगर तिजोरी में रख दिया जाए तो धन की कमी कभी नहीं होती इसके अलावा तुलसी का पौधा घर से नकारात्मक और वास्तु दोषों को भी दूर करता है लेकिन अगर घर में तुलसी का पौधा है तो कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए की तुलसी के पत्ते को कभी भी एकादशी, रविवार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण और रात के समय नहीं तोड़ने चाहिए और ना ही बिना आवश्यकता के तुलसी के पत्ते को तोड़ना ही चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तुलसी का अपमान होने के साथ ही दोष लगता है. तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगना चाहिए इसे हमेशा ईशान कोण में लगाना चाहिए.
2) करी पत्ता (मीठा नीम) का पौधा (curry leaves) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार करी पत्ता या मीठा नीम के पौधे को लगाना बहुत ही शुभ और मंगल कारक माना जाता है क्योंकि इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है लेकिन इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाया जाए तो जीवन में तरक्की के नए-नए रास्ते खुलते हैं मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से व्यवसाय में तरक्की मिलती है.
3) शमी का पौधा (Shami plant) :
ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध शनि देव से माना गया है. शनि देव की प्रसन्नता के लिए रोजाना नियमित रूप से इस पौधे की उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से घर में कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं होती और वास्तु दोष भी दूर होते हैं इसके साथ ही शनि ग्रह भी बलवान होते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार शनि के पौधे को घर के मुख्य द्वार की बाई ओर थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए.
4) क्रासुला (जेड प्लांट) का पौधा (Jade plant) :
वास्तु शास्त्र में क्रासुला या जेड प्लांट को बहुत ही शुभ और लाभदायक पौधा माना गया है मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन प्राप्ति होने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होते है.वास्तु के अनुसार क्रासुला के पौधें को घर के पास प्रवेश द्वार के अंदर दाएं ओर स्थापित करना चाहिए ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में पौधे को रखने या स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है जिससे धन लाभ होने के साथ पदौन्नति और व्यापार में लाभ मिलता है.इस पौधे को धूप या फिर छांव कहीं पर लगाया जा सकता है इसलिए इस पौधे को ऑफिस या फिर दुकान के कैश काउंटर के ऊपर रखा जाता हैं क्योंकि यह धन को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे दोगुना धन लाभ होता है.
5) पारिजात (हरसिंगार) का पौधा (Harsingar plant) :
धार्मिक मान्यता है कि पारिजात जिसे हरसिंगार का पौधा भी कहा जाता हैं पर स्वंय माँ लक्ष्मी और भगवान नारायण वास करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधें को उत्तर दिशा में लगाना बेहद शुभ होता है माना जाता है कि पारिजात के पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों के नकारात्मक विचार धीरे धीरे खत्म होने के साथ ही घर के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं जिससे कि घर में धन धान्य में बढ़ोतरी होती हैं.
6) श्वेतार्क (सफेद आक) का पौधा (White Aak Plant) :
श्वेतार्क यानि कि सफेद आक के पौधे को भगवान गणेश का एक स्वरूप माना गया है मान्यता है कि इस पौधे को घर पर लगाकर इस पर हल्दी अक्षत और जल चढ़ाने से घर में धन में वृद्धि होने के साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है. मान्यता है कि इस पौधे के पुष्प को भगवान शिव और गणेश जी पर चढ़ने से घर में संपन्नता आती है और अगर इस पौधे की पूजा की जाए तो सूर्य देव भी प्रसन्न होते हैं कहा जाता है इस पौधे की शुभ प्रभाव से घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है जिससे कि धन की कभी भी कमी घर में नहीं होती हैं.
7) अशोक का पौधा (Ashoka plant) :
हिंदू धर्म में अशोक के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि यह पौधा घर से वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के साथ घर के पास अगर कोई अशुभ पौधा लगा है तो उसके दोष को भी दूर कर देता है. वास्तु के अनुसार यह पौधा जिस घर में रहता है उस घर के लोग की तरक्की होती रहती है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
परिजात के पौधें को किस दिशा में लगाने चाहिए ?
उत्तर दिशा में.
शमी के पौधें का संबंध किस भगवान से है ?
शनि देव.
किस पौधें की पूजा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं ?
श्वेतार्क का पौधा.
किस पौधे से धन लाभ की प्राप्ति होती हैं ?
क्रासुला.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.