Akshaya Tritiya Ke Upay | हिंदू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाई जाती है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया सभी पापों का नाश करने वाली और सभी सुखों को प्राप्त करने वाली तिथि होती है कहा जाता है इस दिन किया गया दान पुण्य और सत्कर्म अक्षय होती है अर्थात कभी नष्ट नहीं होने वाला क्योंकि अक्षय का मतलब है जिसका कोई क्षय नहीं हो. अक्षय तृतीया का पावन पर्व मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर कोई अक्षय तृतीया के दिन पूरी विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा उनके मंत्रों का जाप और उनकी पूजा से जुड़े हुए कुछ सरल और सिद्ध उपाय को करता है तो उनके यहां पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उनका धन का भंडार में बढ़ोतरी होती हैं.
Akshaya Tritiya Ke Upay | आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर सुख व समृद्धि और धन की देवी माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए किए गए उपायों को :
1) धन प्राप्ति के लिए उपाय :
धन की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन अपने पूजा घर की साफ सफाई करके माँ लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी विधि विधान पूर्वक पूजा करें और इसके अलावा माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए उनको कमल का फूल या फिर गुलाब का फूल चढ़ाए और खीर का भोग लगाए माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
2) कलश दान करना :
अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश का दान करना बहुत ही शुभ होता है लेकिन कलश में जल के साथ थोड़ा सा गंगाजल मिला लें और फिर उसे किसी गरीब जरूरमंद को दान कर दे माना जाता है कि ऐसा करने से सभी पुण्य के बराबर तीर्थ के फल की प्राप्ति होती है.
3) सौभाग्य में बढ़ोतरी के उपाय :
अक्षय तृतीया के दिन घर की सुख समृद्धि और परिवार के सदस्यों के सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर अशोक के ताजे पत्तों की वंदनवार को बांधना चाहिए माना जाता है कि यह शुभ होता है और ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4) आर्थिक स्थिति की मजबूती के उपाय :
अक्षय तृतीया के पावन दिन माँ लक्ष्मी का केसर और हल्दी से विधि विधान से पूजा करना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन आगमन के राह भी खुलेंगे.
5) दांपत्य जीवन की खुशहाली के उपाय :
अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और दांपत्य जीवन खुशहाल रहने का आशीर्वाद देने के अलावा माँ लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी भी धन वैभव की कमी नहीं होती इसके साथ ही इस दिन गणेश जी का भी आह्वान करना चाहिए.
6) रुपए पैसों की किल्लत दूर करने के उपाय :
बहुत मेहनत और प्रयास करने के बाद भी अगर जीवन में रुपए पैसों की किल्लत बनी रहती हो तो अक्षय तृतीया के दिन घर में श्रीयंत्र को स्थापित करके उनकी प्रतिदिन विधि विधान से पूजा और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में रूपए पैसे से जुड़ी परेशानी भी दूर होती है.
7) धन संपत्ति की बाधाएं दूर करने के उपाय :
हिंदू धर्म में शंख को माँ लक्ष्मी का भाई माना गया है क्योंकि उनका प्राकट्य भी माँ लक्ष्मी के साथ समुद्र मंथन के समय हुआ था. मान्यता है कि जिस घर में शंख रहता है और उसकी प्रतिदिन पूजा होती है तो उस घर में मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है ऐसे में अगर अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पाए तो कम से कम एक शंख जरूर लाएं और उसकी पूजा करने के साथ प्रतिदिन बजाए माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में धन और अन्न दोनों से भंडार हमेशा भरा रहेगा.
8) सोने सी किस्मत चमकने के उपाय :
धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि अगर अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीद कर लाया जाए तो वह अधिक समय तक न केवल बना रहेगा बल्कि उसमें वृद्धि भी होगी.
उम्मीद है कि आपको अक्षय तृतीया मैं किए गए उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
हिंदू पंचाग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व कब मनाया जाता है ?
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को.
अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश में और क्या डालकर दान करना चाहिए ?
गंगाजल.
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी का भाई किसको माना गया है ?
शंख को.
अक्षय तृतीया के दिन किस यंत्र को घर में स्थापित करना चाहिए ?
श्रीयंत्र को
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ और किन देवता की पूजा करनी चाहिए ?
भगवान विष्णु और गणेश जी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.