Pandit Pradeep Mishra | देश के किसी राज्य या फिर किसी शहर में अगर शिव महापुराण कथा की आयोजन की बात होती है तो सबसे पहले कथावाचक के रूप में नाम आता है पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जिनको सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. पंडित प्रदीप मिश्रा जी आज एक प्रसिद्ध कथा वाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु है जिनके द्वारा कही गई शिव महापुराण कथा को हर कोई सुनना बहुत पसंद किया करते हैं. वे जहां भी शिव महापुराण की कथा को कहा करते थे वहा दूर-दूर से और दूसरे प्रान्तों से भी भक्त जुटते हैं. उनके पंडालों में जनसैलाब की इतनी भीड़ उमड़ती की कथा आयोजकों को पंडाल की संख्या बढ़ानी पड़ती थी.
पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी कथाओं में भक्तों को शिव महापुराण में बताए गए उन उपायों को बताते थे जिनको अपनाने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है इसके साथ ही वह अपनी हर कथा में बाबा भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखने के साथ कहते की उन पर दृढ़ विश्वास को बनाकर अपनी हर समस्या चाहे वह शारीरिक को मानसिक हो निजात पाने के लिए उनसे प्रार्थना अवश्य करें.
पढ़े >> जानिए पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा रद्द होने का कारण विस्तार से
यहां आप सभी को बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्राजी लगभग एक महीने से देश के किसी भी शहर में शिव महापुराण की कथा को नहीं कह रहे हैं इसके पीछे 29 मार्च (29 March 2024) आष्टा में आयोजित महादेव की होली समारोह हैं जिसमें किसी ने गुलाल की जगह उनके ऊपर नारियल फेंका जिसके कारण पंडित जी के ब्रेन में गहरी चोट आ गई. स्वंय पंडित प्रदीप मिश्राजी ने बताया कि नारियल का प्रेशर बहुत तेज होने से सर के अंदर चोट लग गई हैं जिससे बहुत सूजन भी आई हैं और डॉक्टर ने उनको दिमाग पर अधिक जोर देने से मना करने के साथ आराम करने को कहा इन्हीं सब कारणों से अप्रैल में होने वाली सभी कथाएं को निरस्त कर दिया गया था.
भगवान शंकर के आशीर्वाद और शिव भक्तों के स्नेह से पंडित प्रदीप मिश्राजी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है और उन्होंने चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन बहुत ही उत्साह के साथ मनाया.
Pandit Pradeep Mishra | तो चलिए जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी के द्वारा कब से शुरू होगा शिव महापुराण की कथा :
पंडित प्रदीप मिश्राजी (Pandit Pradeep Mishra) का स्वास्थ्य पूर्ण ठीक होने के बाद पहली कथा परतबाड़ा अमरावती महाराष्ट्र (Amravati, Maharashtra) में 06 मई से 12 मई सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जाएगा लेकिन कथा किस नाम से होगी और कथा का समय क्या होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं हुई क्योंकि अंदेशा जताया जा रहा है कि गुरुजी के स्वास्थ्य को ओर गर्मी को देखते हुए कथा के समय मे कुछ फेरबदल किया गया है जिसकी जानकारी आप सभी को बहुत जल्द मिलेगी.”परतबाड़ा वालों करो तैयारी आ रहे हैं कुबेरेश्वर भंडारी.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और इस कथा से जुड़ी ओर जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
परतबाड़ा किस राज्य में आता हैं ?
महाराष्ट्र
परतबाड़ा में शिव महापुराण की कथा कब से कब तक हैं ?
06 मई से 12 मई तक.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.