Apara Ekadashi 2024 | शास्त्रों में ज्येष्ठ मास बहुत पवित्र माना जाता है और ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. ब्रह्म पुराण में अपरा एकादशी का बहुत महत्व बताया गया है और इस दिन माँ भद्रकाली की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता हैं. इस दिन शरीर को शुद्ध करने के साथ साथ इंद्रियों को वश में करके क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या और द्वेष को त्याग करके भगवान का स्मरण करना चाहिए मान्यता है कि अपरा एकादशी व्रत का पालन करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं. पदम् पुराण के अनुसार इस एकादशी में भगवान विष्णु के वामन रूप में पूजा करने का विधान है इस एकादशी को जलक्रीड़ा एकादशी, अचला एकादशी और भद्रकाली एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं.
Apara Ekadashi 2024 date | जानते है अपरा एकादशी 2024 में कब है और क्या है शुभ मुहूर्त :
पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी मनाई जाती है और ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 02 जून 2024 दिन रविवार की सुबह 05 बजकर 04 मिनट से लेकर 03 जून 2024 दिन सोमवार की सुबह 02 बजकर 41 मिनट तक.
इस साल 2024 में अपरा एकादशी का व्रत 02 जून 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा.
अपरा एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा 03 जून 2024 दिन सोमवार की सुबह 08 बजकर 05 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 12 मिनट तक.
Apara Ekadashi Puja Vidhi | आइए जानते हैं अपरा एकादशी की पूजा विधि को :
1) अपरा एकादशी व्रत से एक दिन पूर्व दशमी तिथि के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करें.
2) एकादशी तिथि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के जल में गंगाजल को मिलाकर स्नान करने के पश्चात साफ स्वच्छ वस्त्र को धारण करें.
3) भगवान विष्णु जी का ध्यान करते हुए पूर्व दिशा की ओर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या फ़ोटो को स्थापित करें.
4) इसके पश्चात कलश स्थापित करने के बाद घी का दीपक को जलाएं और फिर भगवान श्री नारायण को पंचामृत, रोली, मोली, गोपी चंदन, अक्षत, पीले पुष्प, ऋतुफल और मिष्ठान को अर्पित करें.
5) अब स्वयं पीले आसान पर बैठकर अपने दाएं हाथ में जल लेकर अपनी मनोकामना को मन ही मन में ध्यान करते हुए भगवान विष्णु से प्रार्थना करें.
6) श्रीहरि की प्रसन्नता के लिए इनको तुलसी और मंजरी अवश्य अर्पित करें.
7) पूरा दिन निराहार रहकर शाम के समय पुनः भगवान विष्णु के समक्ष गाय के घी का दीपक को जलाएं और अपरा एकादशी व्रत कथा को पढ़ें या फिर सुनें इसके पश्चात कपूर से भगवान विष्णु की आरती उतारें और फिर फलाहार करें.
8) एकादशी के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना विशेष रूप से फलदायक होता है.
Apara Ekadashi Ka Mahatv | आइए जानते हैं अपरा एकादशी के महत्व को :
धार्मिक मान्यता अनुसार अपरा एकादशी के व्रत को करने से मनुष्य अपने जीवन में अर्थ और काम से ऊपर उठकर धर्म के मार्ग पर चलकर मोक्ष को प्राप्त करता है.अपरा एकादशी में “अपार” शब्द का अर्थ “असीमित” होना इसलिए इस व्रत को करने वाले को असीमित धन की प्राप्ति होती है. कहा जाता है की अपरा एकादशी का व्रत करने से भगवान श्री हरि विष्णु मनुष्य के जीवन से सभी दुख और परेशानियों को दूर करके अपार पुण्य देने के साथ ही बड़े-बड़े पातकों का नाश करती है. मान्यता है कि आपदा एकादशी के व्रत के प्रभाव से ब्रह्म हत्या, भूत योनि, दूसरों की निंदा,परस्त्री गमन, झूठी गवाही देना, झूठ बोलना, झूठ शास्त्र पढ़ना या बनाना, झूठा ज्योतिषी बनना या झूठा वैद्य बनना आदि सभी तरह के पाप नष्ट हो जाने के अलावा इस एकादशी का व्रत करके और इसके महत्व को पढ़ने सुनने से सहस्त्र गौदान का फल मिलता है.
उम्मीद है कि आपको अपरा एकादशी व्रत से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य एकादशी व्रत से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंचांग के अनुसार अपरा एकादशी कब मनाई जाती है ?
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को.
अपरा एकादशी में भगवान विष्णु के किस अवतार की पूजन का विधान है ?
वामन अवतार.
अपरा एकादशी में किस देवी की पूजा करना शुभ होता है?
माँ भद्रकाली देवी.
साल 2024 में अपरा एकादशी कब मनाई जाएगी ?
02 जून 2024 दिन रविवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.