Sapne Mein Mare Logon ko dekhna | स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपनें का कुछ ना कुछ अर्थ होता है और सपनें का एक विशेष फल अवश्य प्राप्त होता हैं तो कुछ सपने हमें आने वाली घटनाओं से सतर्क भी करते हैं. अक्सर सपने में लोगों को अपने मृत परिजन दिखाई देते हैं क्योंकि उनके बारे में हम हमेशा सोचते रहते हैं या फिर उन्हें अभी भूल नहीं पाएं हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत परिजनों को सपनें में देखने के कई वजह होते हैं और सपनें हमें आने वाले समय या फिर भविष्य को लेकर कुछ इशारा देते हैं चूंकि वो परिजन जो अब इस दुनिया में नही हैं तो वो हमें सपनों के माध्यम से संकेत देकर कुछ बताने की कोशिश किया करते हैं.
Sapne Mein Mare Logon ko dekhna | सपनें में मृत परिजन को देखना क्या संकेत दिया करती हैं :
1) सपनें में मृत परिजन को आशीर्वाद देते हुए देखना :
अगर आपको सपने में मृत परिजन आशीर्वाद दे रहे हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपको अपने किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है लेकिन अगर आपके अपने मृत परिजन सपने में बिना वस्त्र के, बिना जूते चप्पल के या फिर भूखे दिखाई दे तो ऐसे में आपको वस्त्रों, खाने-पीने की चीजों और जूते चप्पल का दान करना चाहिए.
पढें >> सपने जो देते हैं माता लक्ष्मी की कृपा के संकेत
2) सपनें में रोते हुए मृत परिजन को देखना :
अगर आपको सपने में अपने मृत परिजन रोते हुए दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह इस ओर इशारा करता है कि मृतक की कोई इच्छा अधूरी रह गई है जिसे वह आपके माध्यम से पूर्ण करना चाहता है.
3) सपनें में मृत परिजन को खुश देखना :
अगर कोई करीबी सदस्य या फिर परिजन किसी बीमारी के कारण मृत्यु को प्राप्त हुआ हो और वह आपको सपने में बिल्कुल स्वास्थ्य और खुशहाल दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार उनका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो चुका है या फिर वे जहां हैं खुश हैं.
4) सपनें में मृत परिजन से बातें करना :
अगर आप सपने में मृत परिजन से शांतिपूर्वक बातें कर रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना शुभ संकेत माना जाता है और इसका अर्थ है कि आपके रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं और आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है.
5) सपनें में मृत परिजन को बार – बार देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपके सपने में मृत परिजन बार-बार आ रहे हो तो इसका मतलब है कि उनकी आत्मा भटक रही है उनको दूसरा जन्म नहीं मिल पा रहा है या फिर उनको मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि करना चाहिए.
पढें >> सपने में सांप को देखना क्या संकेत देती है, शुभ या अशुभ
6) सपनें में मृत परिजन की बातों को नहीं समझ पाना :
सपने में अगर आप मृत परिजन को देखते हैं लेकिन उनकी बातों को समझ नहीं पाते हैं कि वह आपसे क्या कहना चाहते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना अशुभ माना जाता है यह सपना आपके जीवन में किसी अप्रिय घटना को बतलाता है तो ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
7) सपने में मृत परिजन को घर के आसपास देखना :
अगर कोई मृत परिजन सपने में घर में ही या घर के आसपास में दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना का अर्थ है कि उनका आपके प्रति मोहभंग नहीं हुआ है तो ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए आपको कुछ करना चाहिए.
8) सपने में मृत परिजन को गुस्से में देखना :
सपने में अगर मृत परिजन गुस्से में दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने अशुभ माने जाते हैं और इस सपने का अर्थ है कि आपके मृत परिजन आपके किसी काम से दुखी हैं.
पढें >> सपनें में किन चीजों का दिखना बहुत शुभ होता है
9) सपने में मृत परिजन का सलाह देना :
सपने में अगर आपके मृत परिजन आपसे बात कर रहे हो और किसी विषय पर वह आपको सलाह दे रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ है कि उनकी सलाह मानने से आपको आने वाले समय में लाभ हो सकता है.
10) सपनें में मृत परिजन का बार – बार आपका नाम लेना :
अगर मृत परिजन सपने में आपका नाम बार-बार ले रहे हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ होता है कि वह आपको आने वाले किसी अशुभ घटना के लिए आगाह कर रहे हैं ऐसी स्थिति में आपको सतर्क रहना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में मृत परिजन को गुस्से में देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
2) सपने में मृत परिजन से बात करना क्या इशारा करता है ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.