Sleeping Direction According to Vastu | जाने किस दिशा में सिर करके सोना चाहिए.

Sleeping Direction According to Vastu

Sleeping Direction According to Vastu | हिंदू सनातन धर्म में जीवन की हर कर्म व संस्कार के लिए नियम और अनुशासन बनाए गए हैं. और इन्हीं नियमों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में बताया गया है. चीजों का सही स्थान पर और सही दिशा में होने से उसकी महत्वता और बढ़ जाती है. आज के इस लेख में हम जानेंगे वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें सोते समय सिर किस दिशा में रखनी चाहिए. आप किस तरह सोते हैं, किस दिशा में हो कर सोते हैं इन सभी बातों का आपके जीवन में बहुत महत्व पड़ता है.

Sleeping Direction According to Vastu | जाने किस दिशा में सिर करके सोना चाहिए.

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार सोते समय आपके सिर और पैर का सही दिशा में होना बहुत महत्व देता है. सोते समय सही दिशा में सिर करके सोना ना सिर्फ आपको एक अच्छी नींद देता है बल्कि आपको आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है. वही सोते वक्त गलत दिशा में सिर या पैर करके सोने से आपके जीवन में समस्याओं का आना शुरू हो जाता है. कई लोग किसी भी दिशा में सर रखकर सो जाते हैं ऐसे में मानसिक परेशानी तथा आर्थिक नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं किस दिशा में सोने से क्या फल प्राप्त होते हैं.

1) वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना सबसे लाभकारी होता है माना जाता है कि दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से आपकी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और आप सभी प्रकार की मानसिक समस्याओं से दूर रहते हैं.

2) उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता.

3) इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि गलती से भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके ना सोए इसे धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है.

4) अविवाहित लड़कियों को सोने के लिए उत्तर पश्चिम की दिशा को चुनना चाहिए.

5) दक्षिण दिशा के बाद वास्तु शास्त्र के अनुसार दूसरी सही दिशा पूर्व दिशा को मानी जाती है.

6) अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपके लिए पूर्व दिशा में सिर करके सोना बहुत ही लाभकारी होता है इससे एकाग्रता में वृद्धि होती है.


उम्मीद है आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े इस लेख को पढ़ना पसंद आया होगा. इसे आप अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

किस दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए

दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना सबसे लाभकारी होता है


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.