Sapne Mein Ganeshji ko Dekhna | हिंदू धर्म में गौरी पुत्र भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माने जाने के अलावा सुख समृद्धि और बुद्धि के देवता भी कहलाते हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के जीवन से विध्न और बाधाओं को दूर करते हैं. भगवान गणेश शुभता के प्रतीक होते हैं और सपनें में गणेशजी को देखना बहुत ही सौभाग्य सूचक माने जाने के साथ हीबेहद दुर्लभ माना जाता हैं वैसे स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गणेश जी को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है और बहुत जल्द ही कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
Sapne Mein Ganeshji ko Dekhna | आइए जानते हैं सपनें में भगवान गणेश को देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में भगवान गणेश की मूर्ति को देखना (Seeing the idol of Lord Ganesha in the dream) :
Sapne mein bhagavaan ganesh ki moorti ko dekhana | सपने में भगवान गणेश की मूर्ति को देखना बहुत ही शुभ संकेत माने जाने के अलावा यह सौभाग्य का सूचक होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का अर्थ है कि बहुत जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है या फिर घर में कोई मांगलिक कार्य या फिर धार्मिक कार्य हो सकता है इसके साथ ही जो भी रुके हुए काम है वह भी बन सकते हैं और कहीं से आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है लेकिन इस सपना के बारे में किसी को नहीं बताएं नहीं तो इसका फल नष्ट भी हो सकता है.
पढ़ें और Download करें >> गणेश स्तोत्र का जाप करें सभी दुखों से मुक्ति लिए
2) सूर्योदय से पहले सपनें में गणेशजी को देखना (Seeing Ganesh ji in dream before sunrise) :
Sooryoday se pahale sapane mein ganesh jee ko dekhana | सूर्योदय से पहले यानी कि ब्रह्म मुहूर्त में भगवान गणेश का सपना आना बहुत ही शुभ संकेत होता हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना इशारा करता है कि माता लक्ष्मी आपसे बहुत ही प्रसन्न है और बहुत जल्द आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है इसके साथ ही आपको धन संपत्ति का लाभ होने के साथ ही करियर में कोई शुभ अवसर भी आपको मिल सकता है.
3) सपनें में गणेशजी को सवारी पर देखना (Seeing Ganesh ji riding a mouse in the dream) :
Sapne mein ganesh jee ke savaree par dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में भगवान गणेश को मूषक (चूहा) सवारी करते हुए दिखाई दें तो यह सपना बहुत शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. यह सपना धन का सूचक माना जाता है और इसका मतलब है कि आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है और कार्यों में सिद्धि भी मिल सकती हैं इसके अलावा सपनें में भगवान गणेश को मूषक की सवारी करते हुए देखना किसी यात्रा पर जाने का संकेत भी देती है.
पढ़ें और Download करें >> श्री गणेश जी की आरती – जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा
4) सपनें में गणेशजी की पूजा करते हुए देखना (Seeing worshiping Ganesh Ji in the dream) :
Sapne mein ganesh jee kee pooja karate hue dekhana | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में खुद को गणेश जी की पूजा करते हुए देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है इस तरह के सपनें इशारा करता है कि जल्द ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है इसके साथ ही आपको विध्नहर्ता श्रीगणेश का आशीर्वाद भी मिलेगा जिससे आपके सभी कष्ट दूर होंगे.
5) सपनें में गणेश विसर्जन करतें हुए देखना (Seeing Ganesh Visarjan in dream) :
sapane mein ganesh visarjan karate hue dekhana | सपने में खुद को गणेश विसर्जन करते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना देखने का मतलब है कि आप पर कोई परेशानी आने के साथ ही आपको कोई आर्थिक नुकसान भी हो सकता है ऐसे में आपको सतर्क होकर भगवान गणेश की पूजा नियमित करनी चाहिए.
पढ़े और Download करें >> श्री गणेश चालीसा
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपनी परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र जुड़े लिखो पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस भगवान को प्रथम पूजनीय माना जाता हैं ?
भगवान गणेश.
2) ब्रह्म मुहूर्त में सपनें में गणेशजी को देखना क्या संकेत दिया करती हैं ?
शुभ संकेत.
3) सपनें में गणेश विसर्जन को करते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.