Vastu Tips For Money | वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं के साथ ही पेड़ पौधों का भी विशेष महत्व होता है क्योंकि कुछ पेड़ – पौधें घर में सुख समृद्धि लाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. वास्तु के अनुसार घर में पेड़ – पौधें को सही दिशा में लगाने से घर में से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर के सदस्यों का सेहत भी बेहतर होती हैं लेकिन पेड़ पौधें की दिशा के अलावा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि घर या फिर आसपास किन पेड़ – पौधों को लगाना शुभ होता हैं क्योंकि जीवन में पेड़ – पौधों सकारात्मकता से जुड़ा होता है इसलिए घर में कुछ ऐसे पेड़ पौधे को लगा सकते हैं जिनसे घर में सुख समृद्धि बनी रहने के साथ ही धन की कभी कमी नही होगी.
Vastu Tips | घर में किन पौधों को लगाने चाहिए :
1) मनी प्लांट (Money Plant) :
मनी प्लांट पौधे का नाम ही पैसों से यानि कि धन से जुड़ा हुआ है इसीलिए मनी प्लांट को घर में लगाने से जीवन में आर्थिक उन्नति होने के साथ ही अगर कहीं पर धन फंसा हुआ है या फिर नहीं मिल रहा है तो घर में मनी प्लांट के पौधे को जरूर लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार या पौधा रुका हुआ धन को प्राप्त करने में सहायक होता हैं.
2) पीस लिली (Peace Lily) :
पीस लिली सफेद रंग का सुंदर पौधा होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इसको घर में लगाने से घर के वास्तु दोष से बचा जा सकता है इसके अलावा लगाने से धन की कमी भी दूर होती हैं जिससे जीवन में कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता हैं.
3) मोहिनी का पौधा (Siren Plant):
मोहिनी के पौधें को जेड प्लांट और क्रेसुला के नाम से जाना जाता हैं. वास्तु शास्त्र में इस पौधे का बहुत ही विशेष महत्व है कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से घर में सुख और समृद्धि का वास होने के साथ ही जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की भी मिलती है. वास्तु के अनुसार अगर घर का माहौल तनावपूर्ण होता हो या फिर कलह क्लेश होता रहता हो तो घर में मोहिनी के पौधे को अवश्य लगाना चाहिए.
4) बैंबू प्लांट (Bamboo Plant) :
बैंबू प्लांट को वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि यह पौधा जीवन से आर्थिक संकटों को दूर करने के साथ ही जीवन में सुख समृद्धि आने से धन की कमी कभी नही होती हैं.
5) अपराजिता का पौधा (Aparajita plant) :
तुलसी पौधे के समान ही अपराजिता के पौधा को भी पवित्र माना जाता है कहा जाता हैं कि अपराजिता के पौधें का संबंध लक्ष्मी माँ से होता है और इस पौधें को घर की पूर्व, उत्तर – पूर्व दिशा में लगाने से लक्ष्मी माँ स्वंय घर में विराजमान रहती हैं जिससे कि नौकरी और कारोबार में उन्नति होती है धार्मिक मान्यता हैं कि अपराजिता का पौधा भगवान शिव और विष्णु को बहुत प्रिय है जिसके कारण धन धान्य की कमी दूर होने के साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होती हैं.
6) स्नेक प्लांट (Snake plant):
अगर बहुत कोशिश करने के बावजूद भी उन्नति नही हो रही है तो घर में स्नेक प्लांट के पौधें को अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि कहा जाता हैं कि अगर नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही हैं तो स्नेक प्लांट को लगाने से करियर में तरक्की मिलने के साथ ही नौकरी में प्रमोशन भी मिलता हैं.
7) बेल का पौधा (Bel Plant) :
मान्यता है कि बेल का पौधा घर में लगाने से धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं जिससे आर्थिक लाभ होने के साथ धन की कमी नहीं होती है और घर में सुख – समृद्धि का भी आगमन होता है .
8) शमी का पौधा (Shami Plant):
शमी के पौधे को वास्तु शास्त्र में बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि अगर घर मैं शमी के पौधे को लगाया जाए तो आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलने के साथ ही घर से दरिद्रता भी दूर होती हैं. भगवान शिव को शमी का पौधा बहुत ही प्रिय है इसीलिए भगवान शिव को शमी के फूल को चढ़ाने से भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस पौधें को घर में लगाने से धन के देवता कुबेर और माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं ?
बेल का पौधा.
2) अपराजिता का पौधा घर की किस दिशा में लगानी चाहिए ?
घर की पूर्व, उत्तर – पूर्व दिशा.
3) मोहिनी का पौधा को ओर किन नाम से जाना जाता हैं ?
क्रेसुला और जेड प्लांट.
4) किस पौधे को घर में लगाने से माँ लक्ष्मी स्वंय घर में विराजमान होती हैं ?
अपराजिता का पौधा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.