Chaitra Navratri 2024 | हिन्दू पंचाग के अनुसार नवरात्रि का त्यौहार साल में दो बार मनाई जाती है.चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि और शरद ऋतु में आने वाली शारदीय नवरात्रि कहा जाता हैं. हिंदू धर्म के धार्मिक त्यौहारों में से एक हैं चैत्र नवरात्रि जिससे हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती हैं और सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व हैं. पंचाग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक होती है. चैत्र नवरात्रि एक दिन का नहीं बल्कि पूरे नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व हैं इस पर्व में दुर्गा माता के स्वरुपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि महागौरी और सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती हैं.
Chaitra Navratri 2024 |आइए जानते हैं कि साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब से शुरु हो रहा है :
हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र नवरात्रि (Navratri kab hai) हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक मनाई जाती हैं. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी 09 अप्रैल दिन मंगलवार से लेकर 17 अप्रैल दिन बुधवार तक.
Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्रि 2024 के शुभ मुहूर्त :
हिन्दू पंचाग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार की देर रात्रि 11 बजकर 50 मिनट से लेकर अगले दिन 09 अप्रैल दिन मंगलवार की शाम 08 बजकर 30 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को और इसी दिन घटस्थापना करके दुर्गा माँ की प्रथम स्वरूप की पूजा अर्चना किया जाएगा.
Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्रि के घटस्थापना के शुभ मुहूर्त :
चैत्र नवरात्रि 2024 की घटस्थापना का शुभ मुहूर्त है 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार के सुबह 06 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह के 10 बजकर 16 मिनट तक (कुल अवधि 04 घन्टे 14 मिनट). घटस्थापना अभिजित मुहूर्त है 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 48 मिनट तक ( कुल अवधि 51 मिनट).
Chaitra Navratri 2024 | चैत्र नवरात्रि किस दिन दुर्गा माता के किस स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी :
1) पहला दिन चैत्र नवरात्र (09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार ) – घटस्थापना और शैलपुत्री माता की पूजा.
2) दूसरा दिन चैत्र नवरात्र (10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार ) – माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा.
3) तीसरा दिन चैत्र नवरात्र (11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार ) – माँ चंद्रघंटा की पूजा.
4) चौथा दिन चैत्र नवरात्र (12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार ) – माँ कुष्मांडा की पूजा.
5) पांचवा दिन चैत्र नवरात्र (13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार ) – माँ स्कंदमाता की पूजा .
6) छठा दिन चैत्र नवरात्र ( 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार ) – माँ कात्यायनी की पूजा.
7) सातवां दिन चैत्र नवरात्र ( 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार ) – माँ कालरात्रि की पूजा.
8) आठवां दिन चैत्र नवरात्र (16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार) – माँ महागौरी की पूजा और दुर्गा महाष्टमी पूजा.
9) नौवां दिन चैत्र नवरात्र (17अप्रैल 2024 दिन बुधवार) – माँ सिद्धिदात्री की पूजा, महा नवमी और रामनवमी.
Chaitra Navratri Ke Mahatv | चैत्र नवरात्रि के महत्व :
धार्मिक मान्यता है कि चैत्र नवरात्र के दिन दुर्गा माता का जन्म हुआ था और ब्रह्माजी ने दुर्गा माता के कहने पर इसी दिन सृष्टि की रचना किया हैं इसके अलावा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू वर्ष की शुरुआत होती हैं और सबसे मुख्य कारण है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने राम अवतार में जन्म लिया था. कहा जाता है कि चैत्र नवरात्रि में व्रत रखने से दुर्गा माता अपने भक्त पर बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूरी होने के साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती हैं. मान्यता है कि बाकी दिनों की पूजा अर्चना से उतना फल नहीं मिलता जितना फल नवरात्रि में व्रत रखने से मिलता है, नवरात्रों में व्रत करने से चार गुना अधिक फल की प्राप्ति होने के साथ सुख समृद्धि और मानसिक सुखों की प्राप्ति होती हैं.
उम्मीद है कि आपको चैत्र नवरात्रि से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्यौहारों के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंचाग के अनुसार चैत्र नवरात्रि कब मनाई जाती हैं ?
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक.
साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब से कब तक हैं ?
09 अप्रैल से 17 अप्रैल तक.
नवरात्रि में घटस्थापना कब किया जाता हैं ?
नवरात्रि के प्रथम दिन.
चैत्र नवरात्रि में भगवान विष्णु ने किस अवतार में जन्म लिया था ?
राम अवतार.
ब्रह्माजी किनके कहने पर सृष्टि की रचना किया हैं ?
दुर्गा माता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.