Chanakya Niti | आचार्य चाणक्य की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार के साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और रणनीतिकार होने के साथ-साथ अर्थशास्त्र के भी विशेषज्ञ थे. आचार्य के बताए हुए नीति शास्त्र को लोग आज भी अपने जीवन में सफलता पाने के लिए अपनाया करते हैं. चाणक्य के बताए हुए नीति शास्त्र जीवन के हर वह पहलुओं के सूत्र को जोड़ते हैं जो व्यक्ति के जीवन में आए परेशानियों को दूर करते हैं और व्यक्ति के निजी जीवन के साथ साथ उनके व्यापार और रिश्तों को भी मजबूत बनाने में असरदार हैं. जब व्यक्ति पहली बार उनकी बताई हुई नीतियों को जानता है तो वह उसे बहुत ही कठिन तथा कठोर समझता है परंतु जब व्यक्ति उसे अपने जीवन में धारण करता है तो उसकी जीवन सफलता की ओर बढ़ती है.चाणक्य की नीतियां हमें उस निर्णय को लेने में सहायक होती है, जो हमें बताता है कि कौन सी राह हमारे लिए सही है और कौन सा मार्ग हमारे लिए गलत है.
जीवन में सफलता और असफलता सिक्के के दो पहलू के समान है परंतु जब जीवन में असफलता आती है तो व्यक्ति निराशा हो जाता है. आचार्य चाणक्य ने “चाणक्य नीति” (Chanakya Neeti) में बताया है कि जीवन में असफलता से सफलता हासिल करने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के उन अनमोल वचनों को जो हमें हमारे जीवन में सफलता प्रदान कराती है.
Chanakya Niti | चाणक्य नीति – चाणक्य नीति जो बदले आपके असफलता को सफलता में
Chanakya Niti in Hindi | Inspirational Quotes by Chanakya
1. अपना लक्ष्य किसी को मत बताओ
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने से पहले किसी के सामने नहीं बताना चाहिए. अपने लक्ष्य को दूसरों के साथ साझा करने से हो सकता है कि आपके प्रतिद्वंदी आपके रास्ते में अड़चन पैदा कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन में सफलता के लिए व्यक्ति के कठोर परिश्रम, सफलता के लिए रणनीति और समय का सदुपयोग सबसे अहम होता है.
2. मूर्ख लोगों से बहस न करें
चाणक्य नीति कहती है कि हमें कभी भी मूर्ख लोगों से बहस नहीं करना चाहिए. मूर्ख लोगों से विवाद करने से केवल अपना ही नुकसान होता है तथा समय की बर्बादी होती है और मन में क्रोध उत्पन्न होता है.
पढ़ें >> व्यक्ति की पांच आदतें जो उन्हें अंधकार की ओर ले जाती हैं.
3. अपनी कमजोरी और कमियां किसी को ना बताएं
चाणक्य नीति कहती है कि हमें अपनी कमजोरी और कमियां कभी भी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, फिर वह चाहे कितना भी आपका करीबी और हितोशी क्यों ना हो. अपनी कमजोरियां किसी और के सामने उजागर करने से कई बार यह आपके लिए विपरीत परिस्थितियों खड़ी कर देती है जो केवल आपको दुख देते हैं.
4. खर्च हमेशा सोच-समझ कर करें
चाणक्य नीति के अनुसार हमें हमेशा भविष्य का सोचकर खर्च करना चाहिए, क्योंकि मुसीबतें हमेशा बिना बताए आती हैं. भविष्य के लिए इकट्ठा किया गया धन हमेशा हमारी मुसीबतों में काम आता है, इसलिए हमें इसे हमेशा बहुत सोच-समझकर खर्च करना चाहिए.
5. ऐसे लोगों पर भरोसा न करें
चाणक्य नीति के अनुसार वे लोग आपके भरोसे की योग्य नहीं होते जो हमेशा आपकी बातों को अनसुनाह कर देते हैं. जो व्यक्ति आपको दुखी देखकर खुश होते हैं ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए ये लोग आपको धोखा जरूर देंगे. ऐसे लोगों से अपने रणनीति और लक्ष्य सजा नहीं करने चाहिए.
उम्मीद है कि आपको चाणक्य नीति का ये लेख पढ़ना पसन्द आया होगा तो इस लेख को अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
कौन है आचार्य चाणक्य?
चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार और एक कुशल राजनीतिज्ञ थे.
अपना लक्ष्य किसी को क्यों नहीं बताना चाहिए
क्योंकि आपके प्रतिद्वंदी आपके लक्ष्य में अड़चन पैदा कर सकते हैं.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.