Ekadashi 2024 Date List | हिंदू धर्म में वैसे तो सभी तिथियां महत्वपूर्ण होती हैं लेकिन एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता हैं और सनातन धर्म में एकादशी को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता हैं मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को बैकुंड में स्थान मिलने के साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं व इसके अलावा एकादशी के प्रताप से पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी तिथि आती हैं एक कृष्ण पक्ष की और एक शुक्ल पक्ष की इस तरह से पूरे साल चौबीस (24) एकादशी तिथि होती हैं और हर एकादशी का अलग अलग महत्व होता है.
प्रत्येक वर्ष में 24 एकादशी होती है. परन्तु इस साल 2024 में 25 एकादशी हैं. इस साल 2 सफला एकादशी की तिथि बन रही है. आइए जानते हैं 2024 में एकादशी कब-कब है. किस दिन कौनसी एकादशी है और जाने इनके शुभ मुहूर्त को. जानें एकादशी 2024 कैलेंडर को (Ekadashi 2024 calendar).
Ekadashi 2024 Date List and Calender | साल 2024 के संपूर्ण एकादशी व्रत की तिथि :
1) सफला एकादशी : 07 जनवरी दिन रविवार 2024.
सफला एकादशी व्रत पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाएगी और पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी की शुरुआत होगी 07 जनवरी के देर रात 12 बजकर 42 मिनट से लेकर 08 जनवरी के देर रात के 12 बजकर 46 मिनट तक.
पढ़े >> सफला एकादशी व्रत कथा
2) पौष पुत्रदा एकादशी : 21 जनवरी दिन रविवार 2024.
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाएगी और पौष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 20 जनवरी दिन शनिवार की शाम 07 बजकर 26 मिनट से लेकर 21 जनवरी दिन रविवार की 07 बजकर 26मिनट तक. सनातन धर्म मे उदया तिथि मान्य है इसीलिए पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी.
पढ़े >> पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कथा
3) षटतिला एकादशी : 06 फरवरी दिन मंगलवार 2024.
षटतिला एकादशी व्रत माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखी जायेगी और माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 05 फरवरी दिन सोमवार को शाम के 05 बजकर 24 मिनट पर और समापन होगा 06 फरवरी दिन मंगलवार की शाम 04 बजकर 07 मिनट पर. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य होती हैं इसलिए षटतिला एकादशी 06 फरवरी दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.
4) जया एकादशी : 20 फरवरी दिन मंगलवार 2024.
जया एकादशी व्रत माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती हैं और माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 19 फरवरी दिन सोमवार की सुबह 08 बजकर 49 मिनट से लेकर 20 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए जया एकादशी 20 फरवरी दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.
5) विजया एकादशी : 06 मार्च 2024 दिन बुधवार 2024.
विजया एकादशी व्रत फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाएगी और फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 06 मार्च बुधवार की सुबह 06 बजकर 30 मिनट से लेकर 07 मार्च गुरुवार की सुबह 04 बजकर 13 मिनट तक.
6) आमलकी एकादशी : 20 मार्च दिन बुधवार 2024.
आमलकी एकादशी व्रत फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती हैं और फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 20 मार्च बुधवार की सुबह के 12 बजकर 21 मिनट से लेकर 21मार्च गुरुवार की सुबह 02 बजकर 22 मिनट तक.
7) पापमोचिनी एकादशी : 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार 2024.
पापमोचिनी एकादशी व्रत चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती हैं और चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 04 अप्रैल गुरुवार की सुबह 04 बजकर 14 मिनट से लेकर 05 अप्रैल शुक्रवार की सुबह 01बजकर 28 तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए पापमोचिनी एकादशी 05 अप्रैल दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.
8) कामदा एकादशी : 19 अप्रैल दिन शुक्रवार 2024.
कामदा एकादशी व्रत चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 18 अप्रैल दिन गुरुवार की शाम 05 बजकर 31 मिनट से लेकर 19 अप्रैल दिन शुक्रवार की रात के 08 बजकर 04 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसीलिए कामदा एकादशी 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.
9) बरुथिनी एकादशी : 04 मई दिन शनिवार 2024.
बरुथिनी एकादशी व्रत वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाएगा और वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की शुरुआत होगी 03 मई दिन शुक्रवार की रात्रि के 11 बजकर 24 मिनट से लेकर 04 मई दिन शनिवार की रात्रि के 08 बजकर 38 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए बरुथिनी एकादशी 04 मई दिन शनिवार को मनाई जाएगी.
10) मोहिनी एकादशी : 19 मई दिन रविवार 2024.
मोहिनी एकादशी व्रत वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाएगा और वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी 18 मई दिन शनिवार की सुबह 11 बजकर 22 मिनट से लेकर 19 मई दिन रविवार की दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई दिन रविवार को रखा जाएगा.
11) अपरा एकादशी : 02 जून दिन रविवार 2024.
अपरा एकादशी व्रत ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है और ज्येष्ठ मास की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 02 जून दिन रविवार की सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर और समापन होगा 03 जून दिन सोमवार की सुबह 02 बजकर 41 मिनट पर.
12) निर्जला एकादशी : 18 जून दिन मंगलवार 2024.
निर्जला एकादशी व्रत ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और ज्येष्ठ मास की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 17 जून दिन सोमवार की सुबह 04 बजकर 43 मिनट से लेकर 18 जून दिन मंगलवार की सुबह 06 बजकर 24 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य होती हैं इसलिए निर्जला एकादशी 18 जून मंगलवार को मनाई जाएगी.
13) योगिनी एकादशी : 02 जुलाई दिन मंगलवार 2024.
योगिनी एकादशी व्रत आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है और आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 01 जुलाई दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 26 मिनट से लेकर 02 जुलाई दिन मंगलवार की सुबह 08 बजकर 42 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य होती हैं इसीलिए योगिनी एकादशी 02 जुलाई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.
14) देवशयनी एकादशी : 17 जुलाई दिन बुधवार 2024.
देवशयनी एकादशी व्रत आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है और आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 16 जुलाई दिन मंगलवार की रात्रि के 08 बजकर 33 मिनट से लेकर 17 जुलाई दिन बुधवार की रात्रि के 09 बजकर 02 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य होती हैं इसी कारण देवशयनी एकादशी व्रत 17 जुलाई दिन बुधवार को रखा जाएगा.
पढ़े >> देवशयनी एकादशी व्रत कथा
15) कामिका एकादशी : 31 जुलाई दिन बुधवार 2024.
कामिका एकादशी व्रत श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है और श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की शुरुआत होगी 03 जुलाई दिन मंगलवार की शाम से लेकर 31 जुलाई दिन बुधवार की शाम 03 बजकर 55 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य हैं इसीलिए कामिका एकादशी 31 जुलाई दिन बुधवार को मनाई जाएगी.
16) श्रावण पुत्रदा एकादशी : 16 अगस्त दिन शुक्रवार 2024.
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है और श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की शुरुआत होगी 15 अगस्त दिन गुरुवार की सुबह 10 बजकर 26 मिनट से लेकर 16 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसीलिए श्रावण पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.
17) अजा एकादशी : 29 अगस्त दिन गुरुवार 2024.
अजया एकादशी व्रत भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 29 अगस्त दिन गुरुवार की सुबह 01 बजकर 19 मिनट से लेकर 30 अगस्त दिन शुक्रवार की सुबह 01 बजकर 37 मिनट तक.
18) परिवर्तिनी एकादशी : 14 सितंबर दिन शनिवार 2024.
परिवर्तिनी एकादशी व्रत भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता हैं और भाद्र मास की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 13 सितंबर दिन शुक्रवार की रात्रि के 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 14 सितंबर दिन शनिवार की रात्रि के 08 बजकर 41 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए परिवर्तिनी एकादशी व्रत 14 सितंबर शनिवार को मनाई जाएगी.
19) इन्दिरा एकादशी : 28 सितंबर दिन शनिवार 2024.
इन्दिरा एकादशी व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता हैं और आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 27 सितंबर दिन शुक्रवार की दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से लेकर 28 सितंबर दिन शनिवार की दोपहर 02 बजकर 49 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए इन्दिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर दिन शनिवार को मनाई जाएगी.
20) पापांकुशा एकादशी : 13 अक्टूबर दिन रविवार 2024.
पापांकुशा एकादशी व्रत आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और आश्विन मास की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 13 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह 09 बजकर 08 मिनट से लेकर 14 अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह 06 बजकर 41 मिनट तक.
21) रमा एकादशी : 28 अक्टूबर दिन सोमवार 2024.
रमा एकादशी व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 27 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर 28 अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह 07 बजकर 50 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य हैं इसीलिए रमा एकादशी व्रत 28 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी.
22) देवोत्थान एकादशी : 12 नवंबर दिन मंगलवार 2024.
देवोत्थान एकादशी व्रत कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता हैं और कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 11 नवंबर दिन सोमवार की रात्रि के 06 बजकर 46 मिनट से लेकर 12 नवंबर दिन मंगलवार की शाम 04 बजकर 04 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसीलिए देवोत्थान एकादशी व्रत 12 नवंबर दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.
23) उत्पन्ना एकादशी : 26 नवंबर दिन मंगलवार 2024.
उत्पन्ना एकादशी व्रत मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 26 नवंबर दिन मंगलवार की सुबह 01बजकर 01 मिनट से लेकर 27 नवंबर दिन बुधवार की सुबह 03 बजकर 47 मिनट तक
पढ़े >> उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा
24) मोक्षदा एकादशी : 11 दिसम्बर दिन बुधवार 2024.
मोक्षदा एकादशी व्रत मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता हैं और मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 11 दिसम्बर बुधवार की सुबह 03 बजकर 42 मिनट से लेकर 12 दिसम्बर गुरुवार की सुबह 01 बजकर 09 मिनट तक.
पढ़े >> मोक्षदा एकादशी व्रत कथा
25) सफला एकादशी : 26 दिसम्बर दिन गुरुवार 2024.
सफला एकादशी पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता हैं और पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 25 दिसम्बर दिन बुधवार की रात्रि के 10 बजकर 29 मिनट से लेकर 27 दिसम्बर शुक्रवार की सुबह 12 बजकर 45 मिनट तक. सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसीलिए सफला एकादशी 26 दिसम्बर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.
Iskcon Ekadashi Calender 2024 | 2024 की इस्कॉन एकादशी तिथि सूची :
सफला एकादशी | 07 जनवरी 2024. |
पौष पुत्रदा एकादशी | 21 जनवरी 2024. |
षटतिला एकादशी | 06 फरवरी 2024. |
जया एकादशी | 20 फरवरी 2024 |
विजया एकादशी | 06 मार्च 2024 |
आमलकी एकादशी | 20 मार्च 2024 |
पापमोचिनी एकादशी | 05 अप्रैल 2024. |
कामदा एकादशी | 19 अप्रैल 2024 |
बरुथिनी एकादशी | 04 मई 2024 |
मोहिनी एकादशी | 19 मई 2024. |
अपरा एकादशी | 02 जून 2024. |
निर्जला एकादशी | 18 जून 2024. |
योगिनी एकादशी | 02 जुलाई 2024. |
देवशयनी एकादशी | 17 जुलाई 2024. |
कामिका एकादशी | 31 जुलाई 2024. |
श्रावण पुत्रदा एकादशी | 16 अगस्त 2024. |
अजा एकादशी | 29 अगस्त 2024. |
परिवर्तिनी एकादशी | 14 सितंबर 2024. |
इन्दिरा एकादशी | 28 सितंबर 2024. |
पापांकुशा एकादशी | 13 अक्टूबर 2024. |
रमा एकादशी | 28 अक्टूबर 2024. |
देवोत्थान एकादशी | 12 नवंबर 2024. |
उत्पन्ना एकादशी | 26 नवंबर 2024. |
मोक्षदा एकादशी | 11 दिसम्बर 2024. |
सफला एकादशी | 26 दिसम्बर 2024. |
उम्मीद है कि आपको साल 2024 के संपूर्ण एकादशी तिथि से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही एकादशी से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
साल में कुल कितनी एकादशी होती हैं ?
24 एकादशी.
साल 2024 में कुल कितनी एकादशी होती हैं ?
25 एकादशी.
सभी एकादशी किस भगवान को समर्पित होता है ?
भगवान विष्णु को.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.