Diwali se Pehle Sapne Mein | हिंदू धर्म में दीवाली को धन की देवी माँ लक्ष्मी समर्पित किया गया है. मान्यता है कि माँ लक्ष्मी अगर किसी पर प्रसन्न होती हैं तो उसको सुख – समृद्धि और अपार धन देती हैं तो वहीं दीवाली से पहले दिखने वाले सपनें का भी बहुत महत्व होता हैं क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार दीवाली से पहले दिखने वाले कुछ सपनें शुभ माने जाते हैं और इस तरह के सपनें धन लाभ का संकेत देने के साथ ही ये सपनें यह भी बताते हैं कि आपकी किस्मत चमकने वाली हैं.
Diwali se Pehle Sapne Mein | दीवाली से पहले के शुभ सपनें जो संकेत देती है बदलने वाली हैं किस्मत कि :
1) सपनें में सोना या धन को देखना :
अगर दीवाली से पहले आपने सपनें में सोना या धन को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें बहुत ही शुभ माने जाते हैं और यह सपनें का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन प्राप्ति होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगी इसके अलावा सपना देखने के बाद आपकी खुशियों से झोली भर सकती हैं.
2) सपनें में गाय से दूध निकालते हुए देखना :
सपनें में गाय को देखना शुभ माना जाता हैं किंतु स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने दीवाली से पहले सपनें में खुद को गाय से दूध निकालते देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है और इस सपनें का मतलब है कि माँ लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है और आप पर धन की बारिश करने वाली हैं.
3) सपनें में अखंड दीप को जलते हुए देखना :
आपने अगर दीवाली से पहले सपनें में अखंड दीप को देखते हैं तो यह स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सुख – समृद्धि में वृद्धि होने वाली है और अगर आप अपने स्वस्थ को लेकर तनाव में है तो यह सपनें आपको रोग से मुक्त और दीर्घायु होने का भी संकेत देती हैं.
4) सपनें में नदी को देखना :
अगर आपने दीवाली से पहले सपनें में गंगा, यमुना जैसी कोई भी पवित्र नदी देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का अर्थ है कि आप पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी हुई है और उनका आशीर्वाद आपको यह सपना देखने के बाद मिल सकता है जिससे कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
5) सपनें में कमल का फूल को देखना :
दीवाली से पहले अगर आपने सपनें में कमल के फूल को देखते हैं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का अर्थ है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होने वाला है.
6) सपनें में मंदिर में खुद को पूजा करते हुए देखना :
अगर आपको दीवाली से पहले सपनें में अपने आप को मंदिर में पूजा करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें का अर्थ है कि आपको पारिवारिक जीवन में खुशियां मिलने के साथ ही आपको माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन का भी आगमन होगा.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में सोना या धन को देखना क्या संकेत दिया करती हैं ?
शुभ संकेत.
2) सपनें में अखंड दीप को जलते हुए देखना क्या इशारा करता है ?
जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि होने का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.