Holi ke Upay | हिंदू धर्म में होली का बहुत विशेष महत्व है. हिन्दू पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन मनाया जाता है और अगले दिन होली खेली जाती हैं. होलिका दहन की रात को बहुत शक्तिशाली माना जाता है और इस रात नकारात्मक शक्तियां बहुत सक्रिय हो जाती हैं यही कारण है कि बहुत लोग होलिका दहन के दिन कुछ उपाय को किया करते हैं जिससे कि जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा हो और धन की भी प्राप्ति हो.
Holi ke Upay | Holika Dahan ke din ke Upay | होलिका दहन के दिन किए गए उपाय :
होलिका दहन के दिन किए जाने वाले अचूक उपाय को जिसको करने से न केवल भाग्योदय होगा बल्कि जीवन की सभी समस्याएं भी दूर हो जाएगी.
1) परिवार में सुख शांति बनी रहने के उपाय :
होलिका दहन की शाम को सात (7) या आठ (8) लौंग तवे पर रखकर जला दें और फिर उनको घर के किसी कोने में रख दे ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार में सुख शांति भी बनी रहती है लेकिन ध्यान दें इस उपाय को होलिका दहन की शाम को ही करें.
2) व्यापार में वृद्धि के उपाय :
अगर व्यापार या फिर नौकरी में उन्नति नहीं हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढ़ा दें मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में उन्नति मिलने की संभावना होती हैं.
3) आर्थिक स्थिति मजबूती के उपाय :
अगर बहुत समय से आर्थिक समस्याएं चल रही हो तो होलिका दहन के दिन नारियल को गोले में बुरा भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही कभी भी धन की समस्या नहीं होती है.
4) रुका हुआ धन मिलने के उपाय :
अगर कहीं धन अटका हुआ है वो वापस नहीं मिल रहा है तो होलिका दहन की रात 11 या फिर 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें मान्यता है कि ऐसा करने से अटका हुआ या रुका हुआ धन वापस आने के योग बनते हैं और साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा से नौकरी और व्यापार में भी उन्नति होती है.
5) नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के उपाय :
होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाकर उसमें राई यानी कि सरसो और नमक मिला कर उसे किसी साफ स्वच्छ बर्तन में डालकर घर की किसी पवित्र स्थान पर रख दें मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाने के साथ अगर बुरा समय चल रहा है तो वह भी दूर हो जाता है.
6) धन में वृद्धि होने के उपाय :
होलिका दहन से पहले सात (7) पान के पत्ते लेकर उसे होलिका दहन के समय सात बार चारों तरफ घूम कर उसकी परिक्रमा करें लेकिन हर परिक्रमा की पूरा करने पर एक पान का पत्ता होलिका में अर्पित कर दें मान्यता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होने के साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है.
7) भय दूर करने के उपाय :
किसी व्यक्ति को टोने टोटके की समस्या हो या फिर टोने टोटके का भय हो तो होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से इस तरह की भय से मुक्ति मिलती है और उसके साथ ही व्यक्ति के अंदर आत्म बल की भी वृद्धि होती है.
8) मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय :
होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रख देना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और इतना ही नहीं इस उपाय को आजमाने से संचित धन में तेजी से बढ़ोतरी होती है और पैसे की तंगी भी हमेशा के लिए दूर हो जाती है.
9) नौकरी को पाने के उपाय :
बहुत मेहनत करने के बाद भी जब कोई नौकरी नहीं लग रही हो तो जहां होलिका दहन हो रहा हो तो वहां नारियल, सुपारी और पान को अर्पित कर दें इस उपाय को करने से जल्दी नौकरी लग जाएगी और घर में खुशियां और सुख समृद्धि आएगी.
10) नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय :
होलिका दहन के दिन सुबह पूजा पाठ करने के बाद कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें और इसके बाद होलिका दहन की आग में कपूर और लौंग को डाल दें और सात बार परिक्रमा करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव बना रहता है.
उम्मीद है कि आपको होलिका दहन के उपाय से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंचांग के अनुसार होलिका दहन कब मनाई जाती है ?
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को.
नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए राई और नमक में किसको मिलाना चाहिए ?
होलिका दहन की लकड़ी की राख.
व्यापार में वृद्धि के लिए किस चक्र को शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए ?
गोमती चक्र.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.