Kapoor ke Upay | सनातन धर्म से जुड़े पूजा पाठ में विशेष रूप से कपूर का उपयोग किया जाता हैं. कपूर की खुशबू से घर का वातावरण पवित्र होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. कपूर का वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत अधिक महत्व होता है मान्यता है कि कपूर का छोटा सा टुकड़ा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में बहुत लाभदायक होता है क्योंकि कपूर अकेले ही घर के कई वास्तु को दूर करके घर में खुशहाली लाने के साथ धन – धान्य की वृद्धि भी करता है. वास्तु शास्त्र में कपूर के (camphor remedies for Vastu defects) कुछ ऐसे उपायों को बताएं गए हैं जिससे कि वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी रहता है.
Kapoor ke Upay | आइए जानते हैं कपूर के उपायों को :
1) नौकरी और कारोबार में उन्नति पाने के उपाय :
नौकरी और कारोबार या फिर व्यवसाय में उन्नति को पाने के लिए रोजाना रसोई का सारा काम समाप्त करके सफाई कर लेने के बाद रसोई के एक कोने में एक कटोरी में कपूर और लौंग को जलाएं मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से घर परिवार के सदस्यों की उन्नति के साथ ही नए काम के अवसर भी मिलते हैं.
पढ़े >> चावल के दाने के इन उपायों को जिनसे मिलेगी पितृ दोष व शनि दोष से मुक्ति
2) गृह क्लेश को दूर करने के उपाय :
घर में सुख शन्ति बनी रहे इसके लिए रोजाना देसी घी में कपूर को भिगोकर जलाकर घर के ऐसे जगह पर रखें जहां से पूरे घर में इसकी खुशबू फैलें माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी और इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और स्नेह बना रहेगा.
3) घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के उपाय :
घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो इसके लिए घर के पूजा स्थल पर रोजाना सुबह शाम कपूर को जलाकर इसे पूरे घर में घुमा दें माना जाता है कि कपूर में सकारात्मक ऊर्जा होती हैं और इस उपाय को आजमाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर घर की शुद्धि होती हैं जिससे कि माता लक्ष्मी प्रसन्न रहने के साथ घर में धन, वैभव और समृद्धि आती हैं.
पढ़े >> अपनाएं तुलसी के इन चमत्कारी उपायों को जिनसे दूर होगी सभी परेशानियां और मिलेंगे कई लाभ.
4) आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उपाय :
आर्थिक तंगी से जूझ रहें हो और कमाई से अधिक खर्च हो रहें हैं तो रात्रि में रसोई का सभी कार्य करने के बाद चांदी की कटोरी में थोड़ा सा कपूर और लौंग को जला दें मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी जिससे कि कभी धन की कमी नही होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी.
5) सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय :
पति – पत्नी के बीच प्रेम व स्नेह बनने रहने के साथ सुखी वैवाहिक जीवन भी बना रहे इसके लिए रात के समय पति के तकिए के नीचे कपूर रख दें और अगली सुबह किसी को बिना बताएं उसे जला दें कहा जाता हैं कि ऐसा करने से पति पत्नी के बीच मनमुटाव मिट जाता है और दोनों के बीच प्यार भी बढ़ता है मान्यता है कि इस उपाय को करने से राहू का प्रतिकूल प्रभाव दूर होता है.
6) अनहोनी से बचने के उपाय :
सुबह की पूजा के दौरान कपूर को जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें माना जाता है कि ऐसा करने से किसी भी तरह की दुर्घटना और अनहोनी से बचा जा सकता है.
7) घर का वास्तु दोष को दूर करने के उपाय :
घर में वास्तु दोष हो जाएं तो हर कमरे में कपूर की कुछ टिकिया को रख दें और जब यह टिकिया खत्म हो जाए तो उसकी जगह दूसरी टिकिया को रख दें मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से वास्तु दोष का असर घर के सदस्यों पर कम होने के साथ ही घर का वास्तु दोष भी धीरे धीरे दूर होने लगता है.
उम्मीद है कि आपको कपूर के उपायों से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों की भी शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) कपूर में कौन सी ऊर्जा रहती हैं ?
सकारात्मक ऊर्जा.
2) गृह क्लेश दूर करने के लिए कपूर को किसके साथ मिलाकर जलाना चाहिए ?
देसी घी.
3) आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चांदी की कटोरी में कपूर के साथ किसको जलाएं ?
लौंग.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.