Pandit Pradeep Mishra | बिलासपुर मुंगेली के लोरमी में पावन सावन के महीने में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले के श्रीमुख से 02 अगस्त 2024 से 06 अगस्त 2024 के बीच होने वाली पांच दिवसीय कथा की तैयारी बहुत ही जोर शोर से शुरू हो गई है क्योकि पंडित प्रदीप मिश्राजी की शिव महापुराण की कथा जहां कहीं भी होती है उनके कथा को सुनने के लिए दूर दूर से यहाँ तक दूसरे राज्यों और प्रांतों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ता है चाहे भीषण गर्मी हो या मूसलाधार बारिश ही क्यों ना हो शिव भक्तों का भगवान शिव के प्रति विश्वास कम नहीं होता, इन भक्तों को इतना विश्वास होता है कि दुख और कष्टों में नाते रिश्तेदार छोड़ दें पर बाबा के ऊपर भरोसा उनको हर परेशानियों से निकाल ही देंगे.
आपको बता दें कि इस बार सावन के पावन महीने में पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा सुनने का आनंद और सौभाग्य संपूर्ण छतीसगढ़ वासियों के लिए ही हैं जिसमें सावन की पहली कथा 25 जुलाई से 31 जुलाई 2024 के बीच भिलाई में हो रही है और जब से कथा की शुरुआत हुई है तभी से लगातार पानी गिर ही रहा है फिर भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब कम नहीं है.सावन की इस पहली कथा ” श्री श्रावण शिव महापुराण कथा ” में गुरुजी ने शिव भक्तों को बताया कि 72 सालों के बाद ऐसा संयोग हुआ है कि सावन शुरू भी हो रहा है सोमवार को और समाप्त भी इसलिए भगवान शिव की अविरल भक्ति करों उन पर किया दृढ़ विश्वास तुमको हर परेशानी से उबार ही लेगा.
Pandit Pradeep Mishra | आइए जानते हैं आगामी कथा के बारें में विस्तार से :
सावन माह की दूसरी ” श्री श्रावण शिव महापुराण ” की कथा 02 अगस्त 2024 से 06 अगस्त 2024 के बीच पंडित प्रदीप मिश्राजी के श्रीमुख से दोपहर के 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच कोटा मार्ग गायत्री मंदिर के पास लोरमी मुंगेली किया जाएगा. इस भव्य कथा का आयोजन लोरमी युवा मंडल के द्वारा और जिसके मुख्य आयोजक अनिल सलूजा जी हैं जिन्होंने इस कथा के आयोजन के बारे में बताया कि यहां गायत्री मंदिर के पीछे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा डोम लगने की कथा है इसके साथ ही यहाँ भंडारे की भी बहुत अच्छी व्यवस्था होगी और यहां आने वाले शिव भक्तों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
लोरमी की यह श्री श्रावण महापुराण की कथा की शुरुआत मासिक शिवरात्रि के दिन से होगी और इसी पवित्र दिन 02 अगस्त 2024 को शाम 07 बजे से 08 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्राजी संपूर्ण देश में लोरमी से ही पार्थिव शिवलिंग का ऑनलाइन रुद्राभिषेक करायेंगे. इसका लाइव प्रसारण आस्था चैनल या फिर यूट्यूब के द्वारा किया जाएगा. हर कथा की तरह इस कथा में भी भव्य कलश यात्रा आयोजित की जाएगी जो पुराना बस स्टैंड स्थित शनिधाम से शुरू होकर रामहेपुर के पीछे श्री शिव महापुराण कथा स्थल गायत्री मंदिर में समापन होगा.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | अनिल सलूजा जी |
कथा की तिथि | 02 अगस्त 2024 से 06 अगस्त 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | सिकोटा मार्ग गायत्री मंदिर के पास लोरमी, मुंगेली, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) |
How to Reach Bilaspur | आइए जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल लोरमी मुंगेली आने के लिए आपको बिलासपुर आना पड़ेगा क्योंकि बिलासपुर सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हैं जोकि मुंगेली से केवल 51 km की दूरी है जहां से आप बस या टैक्सी ऑटो के द्वारा आसानी से कथा स्थल पहुंच सकते हैं इसके अलावा मुंगेली रायपुर से 103 km, बेमेतरा से 46 km, दुर्ग से 120 km और कर्वधा से 55km की दूरी पर अगर आप इस जिले के आसपास रहते हैं तो आप कथा स्थल बस के द्वारा या फिर अपने वाहन से भी पहुंच सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह जानकारी पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक कर सके.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मुंगेली में 02 अगस्त से होने वाली शिव महापुराण की कथा किनके श्रीमुख से होगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
2) मुंगेली में कब से कब तक के बीच शिव महापुराण होगी ?
02 अगस्त से 06 अगस्त 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.