Karwa Chauth 2023 | कब है करवा चौथ 2023 में ? जानेंगे तिथि, शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय, पूजा विधि व महत्व और इस दिन किये गए उपायों को.

Karwa Chauth 2023

Karwa Chauth 2023 | हिन्दू धर्म में करवा चौथ के पर्व का बहुत महत्व होता है. करवा माता को समर्पित इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं. अपने पति के लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. शाम में सुहागिनें  महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करती है और रात में चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद अपने पति को देखकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का व्रत विधि विधान से करने से पति की आयु लंबी होने के साथ ही अखंड सौभाग्य का वरदान मिलने के साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद भी मिलता है.

Karwa Chauth 2023 | आइए जानते हैं इस साल कब है करवा चौथ :

पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की तिथि को चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत किया जाता हैं. इस साल 2023 को करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर 2023 दिन बुधवार को रखा जाएगा.

Karwa Chauth 2023 | करवा चौथ व्रत 2023 के शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय के समय को :

कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी 31अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को रात्रि 09 बजकर 30 मिनट से और जिसका समापन होगा अगले दिन 01 नवंबर 2023 दिन बुधवार को रात्रि 09 बजकर 19 मिनट पर.

करवा चौथ व्रत का समय : 01 नवंबर 2023 दिन बुधवार को सुबह 06 बजकर 36 मिनट से लेकर रात्रि के 08 बजकर 26 मिनट तक.

करवा चौथ पूजा का समय : 01 नवंबर 2023 दिन बुधवार को शाम के 05 बजकर 44 मिनट से लेकर रात्रि के 08 बजकर 26 मिनट तक.

Karwa Chauth 2023 | अब जानेंगे करवा चौथ की पूजा विधि को : –

1) करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर नए वस्त्र धारण करके अपने घर के पूजा स्थान को साफ स्वच्छ करने के बाद भगवान श्री गणेश का ध्यान करके करवा चौथ का निर्जला व्रत का संकल्प लें.

2) दीवार पर करवा चौथ पूजा का पाना चिपकाने के बाद नीचे चौकी पर एक करवा रखें जिसमें गेहूं, शक्कर या फिर चावल भरे जाते हैं. सामने पाने पर गणेशजी से शुरू करके सारी समस्त सामग्री से पूजा करके करवे का पूजन करें. करवे पर स्वस्तिक बनाकर फल रखे, फूल अर्पित करें साथ में थोड़े से मुद्रा चढ़ाये अब करवे के ढक्कन में शक्कर या फिर मूंग भर दे.

3) गणेश गौरी की पूजा करें और गौरी माता को सुहाग की सभी सामग्री भेंट करें. इसके बाद करवा चौथ की कथा को सुनें या फिर पढ़े लेकिन कथा सुनने से पहले हाथ में चावल के 13 दानों को लेकर उसे साड़ी के छोर पर बांध लें.

4) इस तरह से तीन बार पूजा किया जाता हैं, पहली पूजा सुबह के समय, दूसरी बार दोपहर में चार बजे और फिर रात में चंद्रोदय से पहले. तीनों बार की पूजा हो जाने के बाद रात में चंद्रोदय का इंतजार किया जाता हैं.

5) रात में चंद्रोदय होने पर सबसे पहले चंद्र देव का पूजा करें. जल का अर्ध्य देने के बाद कथा सुनते समय जो चावल के दानों को साड़ी में बांधा था उसे निकालकर उसे अर्थ्य के साथ चंद्र देव को अर्पित करें. घी के दीपक से चंद्रदेव की आरती करने के बाद फिर छलनी में से पति का चेहरा देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर खोलकर भोजन ग्रहण करें.

6) पूजा में उपयोग किया गया करवा और सुहाग सामग्री सास या फिर सास के समान किसी सुहागिन महिला को भेंट कर दें.

Karwa Chauth 2023 | अब जान लेते हैं करवा चौथ व्रत के महत्व को :

शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला को अवश्य ही करना चाहिए जिससे कि उनके पति की उम्र लंबी हो इसके अलावा इस व्रत से घर में सुख शान्ति का वास होने के साथ घर पारिवारिक मनमुटाव व कलह से दूर रहता है. इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन के सारे कष्ट और परेशानियाँ दूर होकर सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं. करवा चौथ के दिन व्रती सुहागिनें महिलाएं गणेशजी और करवा माता यानि कि माँ पार्वती की पूजा करती हैं जिनके आशीर्वाद से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती हैं.

Karwa Chauth 2023 | अब जानते हैं करवा चौथ के दिन किये गए उपायों को :

1) घर में अगर धन की कमी होने पर करवा चौथ के दिन 5 हल्दी की गांठ को किसी लाल कपड़े में बांधकर गणेश की को चढ़ा दें इस उपाय से आर्थिक समस्या दूर होने के साथ ही धन की कमी नही होती हैं.

2) करवा चौथ के दिन भगवान गणेशजी को घी और गुड़ का भोग लगाकर विधि विधान से पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती हैं और आर्थिक समस्या की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

3) पति पत्नी के बीच अगर मनमुटाव चल रहा हो तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लड्डू, 5 पेड़े और 5 केला ले और इन सबको गाय को खिला दिया जाए तो पति पत्नी के बीच चल रही मनमुटाव समाप्त हो जाता हैं.

4) गणेशजी को दूर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर करवा चौथ के दिन चढ़ाया जाएं तो दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती हैं.


उम्मीद है कि आपको करवा चौथ व्रत से जुड़ी लेख को पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही व्रत व पर्व से जुड़ी लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

करवा चौथ व्रत किस तिथि में मनाया जाता हैं ?

साल के कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि

इस साल कब मनाया जाएगा करवा चौथ का व्रत ?

01 नवंबर 2023 दिन बुधवार.

करवा चौथ में किस माता की पूजा की जाती हैं ?

करवा माता यानि कि माँ पार्वती

करवा चौथ व्रत में किस भगवान को अर्थ्य दिया जाता हैं ?

चंद्रदेव

व्रती सुहागन महिला किससे पति का चहेरा देखती हैं ?

छलनी


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.