Ganeshji | जानते है कि भगवान गणेशजी की पूजा में किन चीजों को भूलकर भी नहीं चढ़ना चाहिए.

Ganeshji

Ganeshji | हिन्दू धर्म में भगवान गणेश सर्वप्रथम पूजनीय देवता माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार कोई भी धार्मिक या फिर कोई भी मांगलिक अनुष्ठान शुरू करने से पहले भगवान गणेशजी की पूजा की जाती हैं ताकि शुभ कार्य में किसी तरह का बाधा नही आएं. जहां सनातन धर्म में गौरी पुत्र श्री गणेश को सुख, समृद्धि, वैभव और विध्नहर्ता माना जाता हैं तो वहीं बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ करता है तो गणेशजी उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.

भगवान गणेश जी को मोदक, दूर्वा, पान और सिंदूर अति ही प्रिय हैं किन्तु कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे भूलकर भी भगवान गणेशजी के पूजा अर्पित नहीं करना चाहिए क्योंकि इन चीजों को चढ़ाने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता हैं.

Ganeshji | गणेशजी की पूजा में किन चीजों को भूलकर भी नहीं चढ़ना चाहिए :

1) तुलसी के पत्ते :

शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना में तुलसी के पत्तियों को भूलकर भी नही चढ़ना चाहिए इसलिए जो भक्त भगवान गणेश को तुलसी के पत्ते चढ़ता हैं उनकी पूजा कभी स्वीकार नहीं होती हैं क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश ने तुलसी को श्राप देकर अपनी पूजा में स्वीकार नहीं करने की बात कही थी इसी कारण से गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर कोई गलती से तुलसी के पत्ते को भगवान गणेशजी को चढ़ाते हैं तो गणेश जी नाराज भी हो सकते हैं.

2) मुरझाए फूल और माला :

शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान गणेश जी की पूजा में कभी भी भूल से भी मुरझाए और सूखे फूलों या फिर सूखे फूलों की माला को नहीं चढ़ना चाहिए क्योंकि इनको अर्पित करने से घर में दरिद्रता का वास हो जाता है और इसके अलावा पूजा स्थल पर सूखे और मुरझाए फूल और माला रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं.

3) टूटे हुए अक्षत :

शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा वंदना और स्तुति में भूलकर भी टूटे हुए अक्षत का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि टूटे हुए अक्षत को गणेशजी को चढ़ाने से क्रोधित हो सकते हैं जिनसे पूजा का फल नही मिलता है.

4) केतकी का फूल :

भगवान गणेशजी को केतकी का फूल कभी न चढ़ाये क्योंकि भगवान शंकर को केतकी का फूल पसंद नहीं है इसी वजह से गणेशजी को भी केतकी केफूल नही अर्पित किए जाते हैं इसके अलावा गणेश जी को सफेद पुष्प चढ़ना नही चाहिए बल्कि इनको गेंदे के पुष्प और लाल फूल जरूर से चढ़ाये.

5) चंद्रदेव से जुड़ी चीजें :

गणेशजी को चंद्रमा से जुड़ी चीजें नहीं अर्पित करनी चाहिए क्योंकि एक बार चंद्रदेव ने भगवान गणेश की सूरत को देखकर उनका उपहास किया था जिससे भगवान गणेशजी क्रोधित होकर चंद्रदेव की सुंदरता को नष्ट होने का श्राप दिया था इसलिए भगवान गणेशजी की पूजा में सफेद चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर कर दिया तो पूजा निष्फल हो जाएगी.


उम्मीद है कि आपको भगवान गणेशजी की पूजा से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे  madhuramhindi.com के साथ.


FAQ -सामान्य प्रश्न

भगवान गणेशजी को सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?

मोदक, पान दूर्वा और सिंदूर

भगवान गणेश को किसका फूल नही चढ़ना चाहिए ?

केतकी का फूल.

किस भगवान से जुड़ी चीजें भगवान गणेश जी को नहीं अर्पित करना चाहिए?

चंद्रदेव


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.