Kaner ke Phool | जानते हैं कि कनेर के फूल का हिन्दू धर्म में क्या महत्व है? जानेंगे कनेर पेड़ की विशेषताएं को.

Kaner ke Phool

Kaner ke Phool | हिन्दू धर्म में कनेर का पेड़ को बहुत ही शुभ माना गया है इसके फूल तीन रंगों में पाए जाते हैं जो कि बहुत ही खूबसूरत होते हैं. कनेर का फूल लाल, पीला और सफेद रंग का होता है जो कि भगवान शिव को बहुत प्रिय है. यह फूल भगवान शिव को प्रिय होने के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भी बेहद पसंद है. कनेर के पेड़ को सही दिशा, उचित नक्षत्र और सही दिन में लगाना चाहिए इससे घर में धन स्मृति बनी रहती हैं और आय में वृद्धि भी होती हैं. मान्यता हैं कि जिस प्रकार से साल भर कनेर का पेड़ फूलों से भरा रहता हैं उसी तरह से इसे घर में लगाने से घर में धन हमेशा भरा रहता है.

Kaner ke Phool | जानते हैं कनेर के फूल का हिन्दू धर्म में महत्व को :

1) कनेर के पेड़ में माँ लक्ष्मी का वास –

धार्मिक मान्यता हैं कि कनेर के पेड़ में माता लक्ष्मी का वास माना जाता हैं जिसमें सफेद रंग का कनेर का फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है इसलिए कहा जाता हैं कि माता लक्ष्मी की पूजा में सफेद कनेर के फूल को रखा जाएं तो माता प्रसन्न होकर भक्त के घर में वास करती हैं.

2) सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है –

धार्मिक ग्रंथ के अनुसार कनेर के पेड़ में माँ लक्ष्मी निवास करती हैं इसलिए इस फूल के पेड़ को घर में लगाना शुभ होता हैं इसके अलावा इस पेड़ को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं जिससे घर में सुख, समृद्धि और शान्ति बनी रहती हैं.

3) सोमवार की पूजा में कनेर फूल अवश्य चढ़ाएं –

कनेर का फूल सारे देवी देवताओं को बहुत पसंद है किंतु भगवान शिव को कनेर का खूबसूरत फूल अपने बेहद प्रिय फूलों में से एक हैं  इसलिए कनेर के फूलों को सावन या फिर सोमवार की पूजा में इस पुष्प को जरूर चढ़ाये.

Kaner Tree | अब जान लेते है कनेर पेड़ की विशेषताएं :-

1) वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर का पेड़ (Kaner tree) सकारात्मक ऊर्जा का संचार करके शुभ दायक माना जाता हैं.

2) कनेर के पेड़ पर साक्षात भगवान विष्णु का निवास होता हैं और कहा जाता हैं कि कनेर का पीला रंग का पुष्प विष्णु भगवान को बहुत प्रिय हैं.

3) कनेर का पेड़ मन को शांत रखने के साथ वातावरण में सकारात्मकता को लाता है.
4) कनेर के पीले पुष्पों से भगवान श्रीहरि की पूजा करने से घर में खुशहाली आने के साथ ही धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती हैं और मांगलिक कार्य में रुकावट नहीं आती हैं.

5) माता लक्ष्मी की पूजा में सफेद कनेर पुष्पों को रखा जाए तो लक्ष्मी माता प्रसन्न होकर जातक के घर में रुक जाती हैं.

6) कनेर की पत्तियां, फूल और छाल में बहुत औषधीय गुण पाये जाते हैं जिसके इस्तेमाल से घाव भर जाते हैं इसके अलावा सिरदर्द, दंतपीड़ा और फोड़ें फुंसियों में भी यह बहुत फायदा करते हैं.

7) कनेर का पेड़ लगाने से गार्डन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लगाया जाता हैं.


उम्मीद हैं कि आपको कनेर फूल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

कनेर का फूल कितने रंगों में पाया जाता हैं ?

लाल, पीला, और सफेद रंग के.

कनेर के पेड़ में किस देवी माँ का वास होता हैं ?

माता लक्ष्मी

भगवान विष्णु को किस रंग के कनेर फूल को चढ़ना चाहिए ?

पीला कनेर.


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.