Numerology – Mulank 5 | जैसे ज्योतिष शास्त्र में राशि और कुंडली की ग्रह दशाओं के आधार पर जातक के बारे में जानकारी दी जाती है ठीक वैसे ही अंक शास्त्र में जातक की जन्म तारीख के जोड़ से निकले मूलांक के आधार पर स्वभाव, व्यवहार, करियर व भविष्य आदि को बतलाया जाता है. जैसे ज्योतिष में हर राशि के स्वामी ग्रह होते हैं ठीक उसी तरह अंक शास्त्र में एक (1) से नौ (9) तक के मूलांक के स्वामी ग्रह होते हैं. मूलांक जातक की जन्म तारीख का जोड़ होता है जैसे कि किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को जन्मे जातक का मूलांक 5 होगा.
Numerology – Mulank 5 | तो चलिए जानते हैं मूलांक पांच (5) वाले जातकों की खासियत के बारे में : –
1) बनते हैं धनवान : –
मूलांक पांच (Mulank 5) के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है और यह आमतौर पर पैसे वाले होते हैं. इस मूलांक के जातक नई खोजों और रचनात्मकता के आधार पर खूब धन कमाते हैं अगर यह व्यापार भी करते हैं तो इसमें बहुत उन्नति करने के साथ ही बहुत धन को कमाते हैं वैसे यह लेखन मीडिया जैसे क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करते हैं.
2) बुद्धिमान होना : –
मूलांक पांच (Numerology 5) के जातक बहुत ही बुद्धिमान होते हैं क्योंकि इस मूलांक का स्वामी बुध है और बुद्ध धन, बुद्धि, संवाद और व्यापार के कारक होते हैं और बुध ग्रह का प्रभाव होने की वजह से इनका दिमाग बहुत ही तेज चलता है और ये लोग किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहते अपने काम को खुद करना और पूरा करते हैं अगर इस मूलांक के जातक नौकरी में जाए तो वह ऊंचा पद को प्राप्त करते हैं.
3) चुनौतियों से नहीं घबराने वाले : –
मूलांक पांच (Numerology – Mulank 5) के जातक जीवन में चुनौती को स्वीकार करने में कभी पीछे नहीं हटते बल्कि उसको पार करने में बिल्कुल माहिर होते हैं. इस मूलांक के जातक एनर्जी से भरपूर साहसी होते हैं और यह हर काम को अपने दम पर करना पसंद किया करते हैं क्योंकि इनको अपने किए हुए काम पर पूरा भरोसा होता है.
4) खुशमिजाजी स्वभाव का होना : –
मूलांक पांच (Numerology – Mulank 5) के जातक का काफी खुशमिजाज स्वभाव का होना उनको खास बनाता है यह अपनी हंसी मजाक के स्वभाव के कारण लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस मूलांक के जातक बातूनी होते हैं और यह कभी उदास नजर नहीं आते वैसे इनको अपनी लव लाइफ मैं कई तरह के उतार चढ़ावभी देखने को मिलते हैं इनके जीवन में दो विवाह या फिर एक से अधिक संबंध की संभावनाएं रहती है.
5) आराध्य देव : –
मूलांक पांच (Numerology – Mulank 5) वाले जातक के ग्रह स्वामी बुध है और इस अंक के जातकों के लिए माता सरस्वती और भगवान गणेश की पूजा बहुत ही फलदायक होती है क्योंकि गणपति की साधना से उनके जीवन की सभी समस्या दूर होगी और यश – कीर्ति भी बढ़ेगी.
6) जल्दबाजी से गलती करना : –
मूलांक पांच (5) के जातक वैसे तो जीवन में बहुत तरक्की करते हैं लेकिन कभी-कभी इनका जल्दबाजी का स्वभाव मुसीबत का कारण बन जाते हैं यह सोचते भी बहुत हैं जिस कारण से कई बार इन्हें बिना वजह ही परेशान होना पड़ता है इसके कारण से कई बार इनका काम सफल नहीं हो पाता है.
7) स्वास्थ्य : –
मूलांक पांच (5) वाले जातकों के स्वास्थ्य की बात करें तो इनको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है इस मूलांक के जातक फ़्लू, लू लगना, जुकाम, स्नायु निर्बलता, मस्तिष्क रोग, ब्लड प्रेशर और चर्म रोग जैसे रोग होने की संभावना होती है!
8) शुभ रंग : –
मूलांक पांच (5) के जातकों का शुभ रंग हल्का खाकी, सफेद, चमकीला, उज्जवल और हरा अगर इस मूलांक के जातक इन रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो उनके जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है.
9) शुभ दिन : –
मूलांक पांच (5 )के जातकों का शुभ दिन हैं सोमवार, बुधवार गुरुवार और शुक्रवार लेकिन अगर कोई भी कार्य बुधवार को शुरू किया जाए तो उसका परिणाम बहुत ही सकारात्मक आएगा.
10) महत्वपूर्ण साल : –
मूलांक पांच (5) अर्थात 5,14,और 23 तारीख जन्में जातकों का भाग्योदय वाला साल 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59 और 68वां महत्वपूर्ण है.
11) शुभ रत्न और धातु : –
मूलांक पांच(5) के जातक के लिए शुभ रत्न पन्ना और धातु सुवर्ण व प्लैटिनम हैं इसे अवश्य धारण करना चाहिए जिससे कि हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकें.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योति से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक पांच (5) है तो इसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को।पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मूलांक पांच (5) के जातकों का ग्रह स्वामी कौन हैं ?
बुध ग्रह.
मूलांक पांच (5) जातक का शुभ रंग क्या है ?
खाकी, सफेद,चमकीला, उज्जवल और हरा.
मूलांक पांच (5) जातकों का सबसे शुभ दिन क्या है ?
बुधवार.
किन जातकों का मूलांक पांच (5) होता है ?
जिन जातकों का जन्म तारीख 5,14 और 23 हो.
मूलांक पांच (5) जातक का शुभ रत्न क्या है ?
पन्ना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.