Laddu Gopal | जानते हैं घर में लड्डू गोपाल को रखने के नियम और चमत्कारिक फायदे को, साथ में जानेंगे कि कब लड्डू गोपाल को घर में लाना चाहिए.

Laddu Gopal

Laddu Gopal | लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का बाल रूप माना गया है जिसकी सूरत इतनी प्यारी होती हैं कि हर किसी का मन मोह लेती हैं और श्रीकृष्ण (Shree Krishna) अपने इस बाल स्वरूप में घर घर में मौजूद हैं धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल मौजूद होते हैं वहां संकट नहीं आती और सुख शांति बनी रहती हैं लड्डू गोपाल को कई नामों से जाना जाता हैं जैसे कि कान्हा, ठाकुर जी और बाल कृष्ण इत्यादि. माना गया है कि लड्डू गोपाल की पूजा संतान, सुख संतान के उज्ज्वल भविष्य के साथ धन वैभव की कामना हेतु किया जाता हैं. लड्डू गोपाल को घर में रखने के कई नियम है जिनका पालन करना चाहिए जिनसे लड्डू गोपाल को घर में रखने के फायदे मिल सकें.

Laddu Gopal | लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम :

1) स्नान :-

लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराना चाहिए लेकिन स्नान शंख का इस्तेमाल करके करना चाहिए क्योंकि शंख में माता लक्ष्मी का वास।होता है स्नान करने के बाद इस्तेमाल किए जल को फेंके नहीं बल्कि उसे तुलसी के पौधे में डाल दें.

2) श्रृंगार :-

लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उनको साफ सुथरे वस्त्र को पहनाने के बाद श्रृंगार करें चंदन का टीका लगाकर लड्डू गोपाल को जेवर पहनाएं और हो सके तो इसके बाद इनकी नज़र उतारें.

3) भोग :- 

लड्डू गोपाल को दिन में 4 (चार) बार भोग लगाना चाहिए. इनको सात्विक वाला भोग लगाना चाहिए जिसमें लहसुन प्याज़ का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए इसके अलावा अगर रसोईघर में सात्विक भोजन बन रहा हो तो इसका भोग भी लड्डू गोपाल को लगाया जा सकता है लेकिन इनका भोग या प्रसाद बनाते समय साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

4) अकेला ना छोड़ें :-

अगर घर में लड्डू गोपाल विराजित हैं तो इन्हें कभी भी घर में छोड़कर ना जाएं ऐसे में उनको साथ लेकर जाएं या फिर किसी भरोसेमंद व्यक्ति के पास छोड़कर जाएं जो उनकी अच्छे से और पूरी भक्ति भाव से पूजा कर सकें.

Laddu Gopal | लड्डू गोपाल को घर में रखने के चमत्कारिक फायदे :

1) निसंतान दंपत्ति को  संतान प्राप्ति के लिए बाल गोपाल की मूर्ति या फिर फोटो को बेडरूम में ईस्ट या वेस्ट दिशा में लगाना चाहिए इससे निसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती हैं.

2) लड्डू गोपाल की मूर्ति या फ़ोटो को घर में रखने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है और सफलता पाने के लिए शक्ति प्रदान करता है अगर जीवन में असफलताएं मिल रही हो तो घर में लड्डू गोपाल को जरूर रखना चाहिए.

3) गर्भवती स्त्री के कमरे में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखना चाहिए क्योंकि ये बहुत शुभ माना जाता है ऐसा करने से लड्डू गोपाल भगवान की छवि बच्चे पर पड़ती हैं और वह उन्हीं के समान आज्ञाकारी बनता हैं.

4) भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करता है इसलिए जो भी मनोकामना हो उसे घर में मौजूद लड्डू गोपाल के आगे बोल देना चाहिए इससे मनोकामना पूरी हो जाती हैं.

5) भगवान श्रीकृष्ण जैसा पुत्र पाने की चाह हो तो घर के डाइविंग रूम में बाल कृष्ण की मक्ख़न खाती फ़ोटो लगाना चाहिए.

6) लड्डू गोपाल का स्वरूप इतना सुंदर और मोहक होता है कि इनके  खिलखिलाते चहेरे को देखकर मन में ही नहीं बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

7) घर में अगर कई तरह की समस्या हो तो इसे दूर करने के लिए वासुदेव द्वारा कृष्ण की टोकरी में लेकर नदी पार करने वाला फ़ोटो को घर में लगाने से घर की सभी परेशानी दूर होने लगती हैं.

8) भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल को बच्चे के समान माना जाता है और घर में इनकी मूर्ति रखने से माहौल खुशनुमा बनी रहती है इसलिए अगर घर का माहौल खुशनुमा बनाना है तो इनके नटखट स्वरूप वाली फोटो जरूर लगाएं.

Laddu Gopal | लड्डू गोपाल को कब घर में लाना चाहिए :

लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखने से घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती हैं लेकिन लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में लाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि किस दिन उनको घर में लाना चाहिए –

1) जन्माष्टमी के दिन :-

लड्डू गोपाल की मूर्ति को जन्माष्टमी के दिन घर में लाना बहुत फलदायक होता है क्योंकि जन्माष्टमी का दिन कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया  जाता हैं और ऐसे में इस दिन घर में लड्डू गोपाल को लाना और उनकी पूजा अर्चना करने बहुत शुभ फल देने वाला होता हैं.

2) पूर्णिमा तिथि के दिन :-

हिन्दू पंचाग के अनुसार पूर्णिमा तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि इस दिन बहुत लोग व्रत उपवास करने के साथ ही सत्यनारायण भगवान की कथा करवाते हैं और इस तिथि में घर में लड्डू गोपाल को लाकर विराजित करके पूजा की जाएं तो घर में खुशी और आनंद आती हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

3) एकादशी का दिन :-

एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन लड्डू गोपाल को घर में लाकर इनकी पूजा की जाएं तो विष्णु पूजन का पूरा फल मिलने के साथ ही सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं.

4) सावन का महीना :-

हिन्दू कैलेंडर में सावन का महीना पांचवा महीना होता है और इस पूरे सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा आराधना होती हैं और इसके साथ संसार की देखरेख का पूरी जिम्मेदारी भी शंकरजी के हाथों में ही होती हैं और इस महीने लड्डू गोपाल को घर में लाने से हमेशा शंकरजी और विष्णुजी की कृपा दृष्टि भक्त के ऊपर बनी रहती हैं.


उम्मीद है कि आपको लड्डू गोपाल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे Madhuramhindi.com के साथ.


 FAQ – सामान्य प्रश्न

लड्डू गोपाल को किन किन नामों से जाना जाता हैं ?

कान्हा , ठाकुरजी और बाल कृष्ण

लड्डू गोपाल को किनसे स्नान करवाना चाहिए ?

शंख से.

संतान के लिए बेडरूम के किस दिशा में लड्डू गोपाल की फ़ोटो लगनी चाहिए ?

बेडरूम के ईस्ट या वेस्ट दिशा.

लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में किन दिनों में लानी चाहिए ?

जन्माष्टमी ,पूर्णिमा तिथि ,एकादशी और सावन का महीना. 


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.