Ram Navami 2023 : जानेंगे राम नवमी 2023 कब है और साथ ही जानेंगे भगवान श्रीराम का चैत्र नवरात्रि से क्या है विशेष संबंध

shri ram

Ram Navami 2023 | हिंदू धर्म मे चैत्र मास को अत्यंत पवित्र माना जाता है. बता दें कि इस वर्ष चैत्र मास का शुभारंभ 08 मार्च 2023, बुधवार के दिन से हो रहा है ,जिसका समापन 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को होगा. इस मास में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्यौहार मनाए जाएंगे जिस में चैत्र नवरात्रि और राम नवमी (Ram Navami) के विशेष महत्व है.

शारदीय नवरात्रि के दशमी तिथि के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था. वहीं चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम अवतरित हुए थे इसलिए इस विशेष दिन को राम नवमी (Ram Navami) के रूप में जाना जाता है. इस विशेष दिन पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जाती है और सुख शांति के लिए व्रत व हवन किया जाता है. तो आइए जान लेते है कि क्या है चैत्र नवरात्रि  और राम  नवमी के खास संबंध?

Ram Navami ( राम नवमी )और चैत्र नवरात्रि का संबंध :

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान श्री राम धरती पर अवतरित हुए थे. शास्त्रों के अनुसार श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं और यहीं कारण है कि देशभर में राम नवमी पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं वहीं इस दिन चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन होता हैं जिस कारण से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता हैं.

Ram Navami ( राम नवमी ) तिथि :

हिंदू  पंचाग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का आरंभ 29 मार्च 2023, रात्रि 09 बजकर 07 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 30 मार्च 2023, रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार राम नवमी का पर्व 30 मार्च 2023 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.

Ram Navami ( राम नवमी ) पूजा महत्व :

राम नवमी के दिन देश भर में भगवान श्री राम का अवतरण  दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. इस विशेष दिन पर देवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाती हैं और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राम नवमी पर श्री राम और माँ दुर्गा की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन में आ रहे कष्ट दूर हो जाते हैं. राम नवमी पर की गई पूजा पाठ से भक्तों को धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.