Tilak | हिंदू धर्म में तिलक लगाने की परंपरा बहुत ही पुरानी है जिसका पालन आज भी किया करते हैं. कहा जाता है कि बिना तिलक लगाए ना तो पूजा की जाती है और ना ही पूजा संपन्न होती है तिलक दोनों भौहों के बीच माथे पर लगाए जाने वाला एक छोटा सा चिन्ह होता है. धार्मिक मान्यता है कि माथे पर तिलक लगाने से सकारात्मक आती है और कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह भी शांत होने के साथ स्वास्थ्य उत्तम होता है, मन को एकाग्र और शांत होने में मदद मिलती है. सामान्य दिनों या फिर किसी विशेष पर्व पर कई तरह के तिलक का उपयोग किया जाता है लेकिन चंदन का तिलक लाभकारी होने के साथ माना जाता है की चंदन का तिलक लगाना सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
Tilak | आइए जानते हैं कि माथे पर तिलक क्यों लगाए जाते हैं :
तिलक सिर्फ एक संस्कृति नहीं परंपरा नहीं बल्कि यह एक आध्यात्मिक संकेत है जो तीसरी आंख या आज्ञा चक्र का प्रतिनिधित्व करता है. मान्यता है कि तिलक हमारी अध्यात्मिक चेतना को जागृत करता है इसके अलावा पूजा पाठ,ध्यान और धार्मिक गतिविधियों के समय दिव्य ऊर्जा के साथ संबंध को बढ़ता है.
1) आइए जानते हैं माथे पर तिलक लगाने के धार्मिक महत्व को :
शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाने का बहुत ही विशेष महत्व होता है कहा जाता है कि तिलक लगाने से ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने के साथ ही अटके हुए कार्य भी पूर्ण होते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार दिन के अनुसार तिलक लगाया जाता है क्योंकि माना जाता है कि दिन के अनुसार तिलक लगाने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है जैसे कि सोमवार के दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है, मंगलवार को चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना शुभ होता है बुधवार के दिन सुखा सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा व आशीर्वाद मिलती है, गुरुवार के दिन पीला चंदन या फिर हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख और खुशहाली आती है, शुक्रवार के दिन लाल चंदन या फिर कुमकुम का तिलक लगाने से घर में धन व समृद्धि आती है, शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है और रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति के मान सम्मान के साथ धन में वृद्धि होती है.
2) आइए जानते हैं तिलक लगाने के वैज्ञानिक महत्व को :
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार तिलक लगाने का विशेष महत्व होता है. वैज्ञानिक आधार पर माना जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से मस्तिष्क को ठंडक मिलती है और इससे व्यक्ति को किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है इसके अलावा माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह अपने फैसले बहुत ही मजबूती से ले सकता है. कहा जाता है कि चंदन का तिलक माथे पर लगाने से मस्तिष्क को शीतलता की प्राप्ति होती हैं.
Tilak | आइए जानते हैं तिलक को लगाने के नियमों को :
1) सुबह की पूजा में सबसे पहले अपने इष्ट देव या फिर भगवान को तिलक लगाना चाहिए और उसके बाद खुद अपने माथे पर तिलक लगाएं.
2) अपनी अनामिका उंगली से खुद तिलक लगाना चाहिए लेकिन दूसरे को तिलक अंगूठे से लगाना चाहिए.
3) तिलक कभी भी बिना स्नान किया नहीं लगना चाहिए.
Tilak | आइए जानते हैं तिलक के प्रकार और इनके महत्व को :
1) चंदन का तिलक :
सबसे महत्वपूर्ण तिलकों में से एक है चंदन का तिलक क्योंकि माना जाता है कि चंदन का तिलक लगाने से न केवल ठंडक मिलती है बल्कि यह हमारे आज्ञा चक्र का ध्यान भी आकर्षित करता है इसके अलावा यह तिलक तनाव नाशक है धार्मिक मान्यता है कि चंदन की तिलक को रोजाना लगने से आध्यात्मिक अनुभव की प्राप्ति होती है.
2) सिंदूर का तिलक :
सिंदूर का तिलक कई तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक ऊर्जा को देता है इसके अलावा यह आत्मविश्वास का भी काम करता है और सभी प्रकार की मुश्किलों से सामना करने के लिए सशक्त बनाता है यही नहीं माना जाता है कि इसको लगाने से मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती हैं.
3) हल्दी का तिलक :
हल्दी के तिलक को लगाने से त्वचा में निखार आता है माना जाता है कि से नियमित रूप से लगाने से आत्मविश्वास बढ़ता है धार्मिक मान्यता है की परंपरा और कल्याण का मिश्रण यह तिलक आत्मा के लिए मरहम का कार्य करती है.
Tilak | विजय और शक्ति को प्राप्त करने के लिए कैसे बनाएं तिलक :
लाल चंदन को पीसने के बाद उसे चांदी या फिर शीशे के बर्तन में रखकर इसको दुर्गा मां के सम्मुख रखे और “ॐ दुँ दुर्गाय नमः” मंत्र का 27 बार जाप करने के बाद पीसी हुई इस चंदन को दुर्गा माँ के चरणों में लगाकर फिर इसे स्वयं के माथे और बाहों में लगाएं.
Tilak | ग्रहों को मजबूत करने के लिए कौन सा तिलक लगाने चाहिए :
1) सूर्य ग्रह :
सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए अनामिका उंगली से लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए.
2) चन्द्रमा ग्रह :
चंद्रमा को मजबूत करने के लिए कनिष्ठा उंगली से सफेद चंदन के तिलक को लगाना चाहिए.
3) मंगल ग्रह :
मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए अनामिका उंगली से नारंगी सिंदूर का तिलक को लगाना चाहिए.
4) बुध ग्रह :
बुध ग्रह की मजबूती के लिए कनिष्ठा उंगली से अष्टगंध चंदन का तिलक को लगाना चाहिए.
5) बृहस्पति ग्रह :
बृहस्पति ग्रह की मजबूती के लिए तर्जनी उंगली से केसर का तिलक को लगाना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सबसे महत्वपूर्ण तिलक किसको कहा जाता है ?
चंदन का तिलक.
मंगलवार के दिन किसका तिलक लगाना शुभ होता है ?
चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना.
सूर्य ग्रह की मजबूती के लिए किसका तिलक लगाना चाहिए?
लाल चंदन का तिलक.
विजय और शक्ति के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ दुँ दुर्गाय नमः
बृहस्पति ग्रह की मजबूती के लिए किसका तिलक लगाना चाहिए?
केसर का तिलक.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.