Kuber Dev | हिंदू धर्म में लक्ष्मी माँ को धन की देवी कहा जाता हैं जो कि जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु की पत्नी हैं और धन – वैभव के देवता कहलाने वाले कुबेर देव माँ लक्ष्मी के भाई माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि जीवन में आर्थिक तंगी बहुत ज्यादा हो तो माँ लक्ष्मी के साथ कुबेर देव की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होने के साथ ही धन प्राप्ति के भी योग बनते है लेकिन वहीं अगर भगवान कुबेर देव नाराज हो जाएं तो धन और वैभव छीन जाने के साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है इसके अलावा कई तरह के नुकसान को भी उठाना पड़ता है. कहा जाता है कि कुबेर देव के नाराज होने पर कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे कुबेर देव की नाराजगी को समझा जा सकता हैं कि भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त नहीं मिल रही हैं.
जानते हैं कौन सी है वह अशुभ संकेत जो कुबेर देव की नाराजगी का संकेत देती हैं :
1) मनीप्लांट या फिर किसी अन्य पौधें का सूखना :
घर में लगे पेड़ – पौधें अच्छी देखभाल करने के बाद भी सूखने लगते हैं जिसका कोई विशेष कारण भी नहीं है तो समझ जाना चाहिए कि यह संकेत कुबेर देव की नाराजगी का हैं विशेषकर घर में मनीप्लांट का पौधा जो बिना किसी कारण के सूख रहा है और बार – बार मनीप्लांट को बदलने पर भी सूख रहा है तो संकेत कुबेर देव की नाराजगी का मिलता है.
2) बार -बार धन की हानि का होना :
बहुत ही सावधानी से धन यानि कि पैसे को रखने के बावजूद भी पैसे खो जाते हैं, गिर जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं और ऐसा बार – बार धन की हानि हो रही हो तो समझ लेना चाहिए कि यह संकेत कुबेर देव की नाराजगी का संकेत है.
3) घर के शीशा का बार – बार टूटना :
घर का शीशा अगर बार – बार टूटता हैं तो यह इशारा मिलता है कि भगवान कुबेर देव की कृपा नहीं बरस रही हैं और कुबेर देव घर के मुखिया से नाराज हैं. घर में इस संकेत से भी पता चलता है कुबेर देव की नाराजगी कि बहुत संभालकर रखने पर भी शीशा बार- बार टूट जाएं.
4) किसी प्रिय वस्तु का खोना या फिर टूटना :
घर में रखी कोई कीमतें वस्तु या फिर अपनी कोई प्रिय वस्तुएं जिसकी देखभाल अच्छे से करने के बाद भी उसका बार – बार खो जाना, टूट जाना या फिर चोरी हो जाना यह संकेत देती है भगवान कुबेर की नाराजगी का जिसके कारण से इस तरह की समस्याएं झेलने पड़ रही हैं.
5) घर में मकड़ी के जाले का बार – बार लगना :
घर में बहुत साफ सफाई करने के बाद भी घर में मकड़ी के जाले लग जाते हैं तो यह इशारा करता है कुबेर देव की नाराजगी का इसलिए कोशिश करें कि घर में जाले लगने नहीं दें क्योंकि मान्यता है कि घर में मकड़ी के जाले लगे रहने से घर में सुख – समृद्धि का वास नही होता हैं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के भी शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धन की देवी लक्ष्मी के भाई कौन कहलाते हैं ?
भगवान कुबेरदेव.
2) भगवान कुबेर किसके देवता कहलाते हैं ?
धन और वैभव.
3) घर में धन हानि होने क्या संकेत देता हैं ?
कुबेरदेव की नाराजगी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.