Maa Saraswati Mantra | माँ सरस्वती बुद्धि और ज्ञान की देवी कही जाती हैं मान्यता है कि इनकी पूजा करने से मनुष्य के मन और मस्तिष्क में बुद्धि का संचरण होता है. कहा जाता हैं कि माँ सरस्वती (Maa Saraswati) जहां विराजमान रहती है वहीं माता लक्ष्मी वास करती हैं. हिन्दू पंचाग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी में यह दिन वसंत पंचमी कहलाती हैं और इस दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है साथ ही इस दिन माँ शारदे का आह्वान किया जाता हैं. किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्ञान का बहुत आवश्यक होता हैं इसलिए हर व्यक्ति को माँ सरस्वती के आराधना अवश्य करनी चाहिए खासकर पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थी को माता सरस्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए. माँ सरस्वती के कुछ ऐसे शक्तिशाली मंत्र होते हैं जिनके जाप से बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती हैं.
Maa Saraswati Mantra | ज्ञान और बुद्धि को प्राप्त करने के लिए माँ सरस्वती के मंत्र :
Saraswati Mantra in Hindi | Maa Saraswati Mantra Lyrics In Hindi
1) माँ सरस्वती के मंत्र :
” ॐ शारदा माता ईश्वरी मैं नित सुमरि तोय हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय “
2) सरस्वती गायत्री मंत्र :
” ॐ वाग्देव्यै च विद्दहे कामराजाय धीमहि तननों देवी प्रचोदयात “
3) सरस्वती ध्यान मंत्र :
” ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम ।
हंस वाहिनी समायुक्ता माँ विद्या दान करोतु में ॐ ॥”
4) सरस्वती बीज मंत्र :
” ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः “
5) सरस्वती मंत्र विद्यार्थियों के लिए : –
” सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरुपिणी ।
विद्यारम्भम् करिष्यामि सिद्धिर्भवतु में सदा ॥ “
6) महा सरस्वती मंत्र :
” ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वत्यै देव्यै नमः “
7) बुद्धि वृद्धि के लिए सरस्वती मंत्र :
” ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः “
8) धन बुद्धि के लिए सरस्वती मंत्र :
” ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम कारी वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा “.
9) ज्ञान को बढ़ाने के लिए सरस्वती मंत्र :
” सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यामदेही नमोस्तुते “
10) सरस्वती पुराणोक्त मंत्र :
” या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता.नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः “
उम्मीद है कि आपको माँ सरस्वती मंत्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य मंत्रों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
माँ सरस्वती किनकी देवी कही जाती हैं ?
बुद्धि और ज्ञान की.
माँ सरस्वती का बीज मंत्र क्या है ?
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः
द्धि वृद्धि के लिए सरस्वती माँ का मंत्र क्या है ?
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः
महा सरस्वती मंत्र क्या है ?
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वत्यै देव्यै नमः
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.