Numerology – Mulank 3 | ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व होता है इसमें जन्म तारीख और मूलांक से व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और भाग्य का गणना या फिर आकलन किया जाता हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी विशिष्टता होती हैं मान्यता है कि 1 से 9 तक के अंक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है और जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 3 होता हैं तो चलिए जान लेते हैं इस मूलांक वाले जातकों के व्यक्तित्व, स्वभाव और शुभ रंग, शुभ दिन और शुभ वर्षों को.
Numerology – Mulank 3 | आइए जानते हैं मूलांक 3 वाले जातकों के बारे में विस्तार पूर्वक :
1) स्वाभिमानी होना :
मूलांक 3 वाले जातकों का स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं जो कि सारे ग्रहों के गुरु है यही वजह है कि इस मूलांक वाले बड़े स्वाभिमानी होते हैं किसी के आगे झुकना ना ही पसन्द करते हैं और न ही किसी का अहसान लेना चाहते हैं इसके अलावा इस मूलांक के जातकों को अपने काम में किसी ओर का हस्तक्षेप भी नहीं चाहते और यह अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना इनको पसन्द नहीं होता हैं.
2) शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम :
मूलांक 3 (Numerology no 3) के जातक उच्च स्तर की शिक्षा को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं. यह पढ़ने लिखने में काफी होशियार होते हैं इनकी रुचि विज्ञान और साहित्य में ज्यादा होती हैं. इस मूलांक वाले उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही ऊंचा मुकाम हासिल किया करते हैं.
3) परिवार वालों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना :
मूलांक 3 के जातकों का संबंध हमेशा दूसरे लोगों के साथ अच्छा रहा करता है किंतु घर परिवार में थोड़ी समस्या आती हैं वैसे इन मूलांक वाले अपने भाई बहन की बहुत मदद किया करते हैं परंतु बदले में इनको ऐसा समर्थन नहीं प्राप्त हो पाता है.
4) सुखी वैवाहिक जीवन :
विवाह या प्रेम संबंधों को देखा जाएं तो मूलांक 3 वालों का स्थायी प्रेम संबंध नहीं रहता फिर भी इनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है लेकिन इस मूलांक के कुछ जातकों की दो शादी होने की संभावना होती हैं जिससे इनको कष्ट भी भोगना पड़ता है. इस मूलांक के प्रायः दो बच्चे होते हैं जिनमें से पहली संतान कष्ट देती हैं.
5) इन रोग से परेशानी :
मूलांक 3 जातक बहुत आलसी होने के साथ कुछ रोग से परेशानी भी होती हैं जैसे कि पीठ दर्द, त्वचा संबंधी परेशानियां, कमर दर्द और नर्वस सिस्टम संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
6) साहसी स्वभाव का होना :
मूलांक 3 जातक बहुत ही साहसी और मेहनती होते हैं ये इरादे के बहुत मजबूत होते हैं किसी भी कार्य को शुरू करतें हैं तो उसको पूरा करके ही दम लेते हैं. इस मूलांक के जातक बढ़ती उम्र के साथ अमीर बनते हैं लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती हैं.
7) शुभ दिन :
मूलांक 3 के जातकों के लिए शुभ दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार है खासकर गुरुवार (बृहस्पतिवार) का दिन बहुत ही शुभ होता है अगर किसी भी कार्य की शुरुआत इस दिन किया जाएं तो शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.
8) इष्ट देवता :
मूलांक 3 के जातकों का स्वामी ग्रह बृहस्पति है इसलिए इन मूलांक के जातकों को गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही भगवान विष्णु सहस्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए.
9) शुभ रंग :
मूलांक 3 के जातकों का शुभ रंग लाल, पीला और नारंगी होता है इसलिए इनको अपने आस पास इन्हीं रंगों की चीजों को रखना चाहिए.
10) महत्वपूर्ण साल :
मूलांक 3 अर्थात 3,12, 21 और 30 तारीख को जन्मे जातकों का भाग्योदय वाला साल 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66 और 75वां साल महत्वपूर्ण हैं.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक 3 हैं तो इसे शेयर करें और ऐसे ही अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मूलांक 3 जातकों का स्वामी ग्रह क्या है ?
बृहस्पति.
किन जातकों का मूलांक 3 होता है ?
जिन जातकों का जन्म तारीख 3, 12, 21और 30 हो.
मूलांक 3 के जातकों को किस भगवान की पूजा करनी चाहिए ?
भगवान विष्णु.
मूलांक 3 वाले का महत्वपूर्ण साल कौन कौन सा है ?
12, 21, 30, 39, 48, 57, 66 और 75वां साल.
मूलांक 3 जातक का शुभ दिन क्या है ?
सोमवार, मंगलवार और गुरुवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.