Navratri ke Upay | नवरात्रि में माँ भगवती दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं इन आसान उपायों को, जिनसे मिले मां भगवती का आशीर्वाद.

Navratri ke Upay

Navratri ke Upay | सनातन धर्म मे माँ भगवती दुर्गा को प्रसन्न और कृपा पाने के लिए नवरात्रि के यह नौ दिन बहुत ही शुभ माने जाते हैं नवरात्रि के नौ दिनों तक माँ भगवती दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती हैं इन नौ दिनों तक भक्त व्रत करते हैं, सात्विक भोजन करते हैं और माता रानी की भक्ति भाव में मग्न हो जाते है. इन दिनों में पूजा पाठ करने से घर में सुख समृद्धि आने के साथ ही नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.

हिन्दू धर्म में मान्यता है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों के लिए माँ भगवती दुर्गा धरती पर आती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं वहीं भक्त भी माता रानी को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करने के अलावा कई तरह के उपायों को भी आजमाते हैं ताकि माँ दुर्गा प्रसन्न हो जाएं और उनको माँ का आशीर्वाद और कृपा मिले.

Navratri ke Upay | नवरात्रि में माँ भगवती दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय :

1) नवरात्रि के दिनों में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है लेकिन अगर घर में तुलसी का पौधा पहले से लगा हो तो एक सिक्का लेकर अपनी मनोकामना मन में बोलकर उस सिक्का को पौधे की मिट्टी में दबा दें मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूरी होने के साथ ही काम में सफलता मिलती हैं.

2) माँ भगवती दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए चंडी पाठ या फिर दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत शुभ होता है माना जाता है कि नवरात्रि में नियमानुसार इस पाठ को करने से माँ भगवती दुर्गा प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.

3) जीवन में बहुत ही परेशानियां चल रही हो तो दुर्गा माता के बीज मंत्र ” ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः “ का 108 बार जाप करना चाहिए इसके अलावा भगवान शंकर पर दही अर्पित करें मान्यता है कि इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

4) माँ भगवती दुर्गा को लाल रंग बहुत ही पसंद है इसलिए पूजा करते समय लाल रंग के वस्त्र को पहने और देवी माँ को लाल रंग के खासकर गुड़हल के पुष्प को चढ़ाये कहा जाता हैं कि ऐसा करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं.

5) माँ भगवती दुर्गा केI पूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में गाय के दूध और शहद से बनी चीजों का भोग लगाएं इसके अलावा घर में धूप दीप दिखाना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाया करती हैं.

6) नवरात्रि के नौवें दिन माता सरस्वती की विशेष रूप से साधना करना चाहिए और विद्यादायिनी के सामने कलम, पुस्तक और वाद्य यंत्र आदि का पूजन अवश्य करें.

7) नवरात्रि में यदि सेहत साथ दें तभी नौ दिनों का पूरा व्रत रखें नही तो नवरात्रि के पहले, चौथे और आठवें दिन का व्रत रखें और नवरात्रि के आठवें या फिर नौवें दिन सुविधानुसार विधिवत हवन जरूर से करें.

8) नवरात्रि के दिनों में माँ लक्ष्मी के पैर के निशान को घर के मुख्य द्वार पर बनाएं मान्यता है कि ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने के साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती हैं.

9) नवरात्रि में मौली को खरीदकर घर लाएं और लाने के बाद मौली के धागे में नौ गांठे लगाकर माँ दुर्गा को अर्पित कर दें माना जाता है कि इस उपाय को आजमाने से किस्मत के द्वार खुलते हैं और भक्त का भाग्य चमकता है.

10) नवरात्रि के दिनों में नींबू को नही काटना चाहिए और ना ही माँ भगवती दुर्गा को दूर्वा और तुलसी के पत्ते अर्पित करना चाहिए.

नवरात्रि के दिनों में इन उपायों (Navratri ke upay) को ज़रूर से आजमाएं जिससे कि आपको माँ भगवती दुर्गा माँ का आशीर्वाद और कृपा मिले ताकि आपके घर सुख समृद्धि आएं.


उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

नवरात्रि में तुलसी के पौधे में किसको दबाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं ?

सिक्का

माँ दुर्गा का बीच मंत्र क्या है ?

ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः

माँ भगवती दुर्गा को क्या अर्पित नहीं करना चाहिए ?

दूर्वा और तुलसी पत्ते.

माँ भगवती दुर्गा को कौन सा रंग बहुत पसंद है ?

लाल रंग.

नवरात्रि के नौवें दिन किस माँ की पूजा विशेष रूप से करना चाहिए ?

माँ सरस्वती


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.