Sapne Mein Maa Durga ko Dekhna | जाने नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा का सपने में दिखाई देना भविष्य के क्या संकेत देती हैं.

Sapne Mein Maa Durga ko Dekhna

Sapne Mein Maa Durga ko Dekhna | सपनो का हमारे जीवन से बहुत ही गहरा संबंध होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपनें का अलग अलग महत्व होता है यानि कि सपने आने वाले समय को लेकर शुभ और अशुभ  संकेत देती हैं अर्थात जीवन में कुछ अच्छा या फिर बुरा हो सकता है. सपने में किसी देवी देवता को देखने का भी एक खास मतलब होता हैं. देवी दुर्गा माँ अपनी अपार शक्ति और अपने युद्ध कौशल के लिए पूजनीय जानी जाती हैं नवरात्रि माँ दुर्गा से जुड़ा पर्व है जिसमें नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती हैं ऐसे में नवरात्रि में सपने में दुर्गा माँ का दिखना बहुत ही खास माना जाता हैं.

Sapne Mein Maa Durga ko Dekhna | जानते हैं कि नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा का सपने में दिखाई देने का क्या मतलब है :

Navratri ke dino mein Sapne Mein Maa Durga ko Dekhna ka matlab

1) सपनें में माँ दुर्गा की मूर्ति को देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार माँ दुर्गा की मूर्ति को सपने में देखने का मतलब है कि जीवन मे जल्द ही बहुत कुछ होने वाला है किसी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को पूरा होने के शुभ परिणाम मिलने वाली हैं. अगर नवरात्रि के दिनों में आप सपने में दुर्गा माँ की मूर्ति को देखते है तो कोई आपका इस समय अहित नहीं कर पाएगा दुश्मन का हर वार बेकार हो जाएगा इसलिए ऐसा सपना आये तो आप चिंतामुक्त हो जाये क्योकि माँ भगवती की कृपा आप पर बनी हुई हैं.

2) सपने में माँ दुर्गा को लाल जोड़े में देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में माँ दुर्गा लाल जोड़े में मुस्कुराती हुई दिखाई दे तो इसका अर्थ हैं कि जीवन में कुछ अच्छा शुभ होने वाला है और यह शुभ कार्य व्यावसायिक जीवन से जुड़ा हो सकता है या फिर निजी जीवन में कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं जैसे कि यह सपना अगर किसी अविवाहित ने देखा हो तो उनके लिए शादी के लिए अच्छा रिश्ता आ सकते हैं तो वही बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है और यह सपना किसी निसंतान के लिए संतान सुख मिलने का संकेत दिया करती हैं.

3) सपने में शेर पर सवार माँ दुर्गा को देखना :

अगर सपने में दुर्गा माँ शेर पर सवार होकर आएं उनका शेर दहाड़ रहा हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आने वाले कल की समस्याओं की ओर का संकेत देती हैं अगर इस प्रकार का सपना आपको आते हैं तो सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूजा करने के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करके माँ दुर्गा से भूल चूक से हुए गलतियों के लिए माफी मांग लें.

4) सपने में माँ दुर्गा को काले वस्त्रों में देखना :

अगर सपने में माँ दुर्गा काले वस्त्रों में क्रोधित अवस्था में दिखे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही बहुत अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है आपको अगर यह सपना नवरात्रि के दिनों में आते हैं तो फौरन सावधान हो जाएं क्योकि इस प्रकार का सपना किसी अनहोनी की आशंका बताने वाला या फिर अशुभ समाचार मिलने की ओर इशारा करता है.

5) सपने में माँ दुर्गा की खंडित मूर्ति को देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में माँ दुर्गा की खंडित मूर्ति को देखना बहुत ही अशुभ फल देने वाला माना गया है क्योंकि ऐसे सपने का आना का मतलब होता है कि दुर्गा माँ  किसी कार्य से नाराज हैं और रूठ गई हैं ऐसे में किसी वजह से धन हानि भी हो सकती है अगर आपको नवरात्रि के दिनों में ऐसे सपने आते हैं तो आप यथासंभव माँ दुर्गा की श्रद्धा भाव से पूजा करा लें.

6) सपने में माँ काली को क्रोधित रूप में देखना :

सपने में अगर माँ दुर्गा अपनी काली माँ स्वरूप में क्रोध करते हुए दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है क्योंकि इस तरह का सपना का मतलब है कि आप कोई गलत काम कर रहें हैं और माँ दुर्गा आपको सावधान करने आई है कि आप सभी गलत कार्य को छोड़कर सही और सच्चे राह पर चलें.नवरात्रि के दिनों में माँ काली को क्रोधित रूप में देखना आने वाले समय मे शारिरिक कष्टों की ओर इशारा किया करता है.

7) सपने में माँ दुर्गा का मंदिर को देखना :

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर नवरात्रि के दिनों में सपने में माँ दुर्गा का मंदिर दिखाई दें या फिर मंदिर में पूजा करते हुए दिखे तो इस तरह का सपना बहुत ही शुभ होता है माना जाता है कि यह सपना इशारा करता है कि जल्द ही कोई मनोकामना पूर्ण होनी वाली है.

नवरात्रि में अगर आप इनमें से कोई भी सपना देखते हैं तो यह सोचकर कभी नही घबराएं की सपना शुभ है या अशुभ बल्कि श्रद्धा भाव से और विश्वास के साथ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करें माता रानी कभी भी अपनी संतानों का अहित होने नही देती बस अपना आशीर्वाद और कृपा बरसाती हैं.


उम्मीद है कि स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख आपको पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें Madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

सपने में माँ दुर्गा का लाल जोड़े में मुस्कुराती हुई दिखाई देने का मतलब क्या है ?

शुभ फलदायक.

सपने में क्रोधित रूप में दिखें माँ काली को देखना क्या इशारा करता है ?

अशुभ संकेत. 


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.