Numerology – Mulank 1 | अंक ज्योतिष में हर एक अंक महत्वपूर्ण होता है और अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होता है जो कि 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होता है. मूलांक व्यक्ति की जन्म तारीख का जोड़ होता है और हर मूलांक के जातक की कुछ विशेषताएं होती हैं क्योंकि उस पर उस मूलांक के स्वामी ग्रह का असर पड़ता है यही कारण है कि एक ही मूलांक वाले जातकों में कुछ समानताएँ हुआ करती हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10,19 या फिर 28 तारीख को हैं उनका मूलांक 1 होता है.
Numerology – Mulank 1 | आइए जानते हैं (एक) 1 मूलांक वाले व्यक्तियों के बारे में विस्तार से :
1) सूर्य का प्रभाव :
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है और सूर्य सफलता, सेहत, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता देने वाला ग्रह है. मूलांक 1 के व्यक्तियों पर सूर्य का प्रभाव रहने से यह आत्मविश्वासी, साहसी और निडर हुआ करते हैं और इनमें कमाल की नेतृत्व क्षमता होती हैं जिससे इस मूलांक के लोग ऊंचे पद पर पहुंचते हैं.
2) ईमानदारी :
मूलांक 1 वाले ईमानदार हुआ करते हैं लेकिन कुछ हद तक यह लोग जिद्दी और अहंकारी भी होते हैं. मूलांक 1 वाले जातक स्वाभिमानी, अतिमहत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुंदर और अपना काम में निपुण होने के साथ सही निर्णय लेने में भी सक्षम होने के साथ निडर और साहसी भी होते हैं इस अंक के लोगों को किसी के भी अधीन कार्य करना पसंद नही करते हैं. जीवन में आने वाली परेशानियों से बिल्कुल नहीं घबराते हैं लेकिन कभी कभी इस मूलांक के लोग स्वार्थी भी हो जाते हैं.
3) मजबूत आर्थिक स्थिति :
मूलांक 1 वाले जातक जीवन में खूब धन अर्जित करते हैं जिनसे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ यह अमीर भी होते हैं. इस मूलांक के लोग अपनी मेहनत, बुद्धिमत्ता से खूब धन को कमाते हैं यह लोग जितना धन खुद पर खर्च करते हैं उतना दूसरे पर भी लुटाते हैं और दिखावे में भरोसा करते हैं.
4) भाग्यशाली दिन :
मूलांक 1 वाले जातकों के लिए रविवार का दिन बहुत शुभ होता है इसलिए इस जातक को अपने सारे महत्वपूर्ण निर्णय रविवार को लेना चाहिए यहां तक कि अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की योजना भी इसी दिन बनानी चाहिए. अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी मास में अगर 19 या 28 तारीख रविवार को आएं तो बहुत फलदायक होता है.
5) शुभ रंग :
व्यक्ति के जीवन पर रंगों का भी गहरा असर पड़ता है और मूलांक 1 के जातकों के लिए पीला रंग और सुनहरा पीला बहुत ही शुभदायक हैं इसलिए इनको अपने दैनिक जीवन मे पीले रंग का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.
6) उच्च शिक्षा को पाना :
मूलांक 1 वाले जातक उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं जिनमें से कुछ की रुचि शोध कार्यों में होती है और इनमें सफलता पाने से खूब सम्मान भी पाते हैं. इस जातक का उत्साही स्वभाव इनको सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलवाता हैं.
7) भाग्यशाली वर्ष :
मूलांक 1 वाले जातकों के जीवन का भाग्यशाली वर्ष है 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 और 91 वें.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा अगर आपके किसी अपने का मूलांक 1 है तो इसे शेयर करें और अन्य मूलांक से जुड़ा लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
जिनका जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख हो तो उनका मूलांक क्या हैं ?
1 (एक) मूलांक.
मूलांक 1 वाले जातक का स्वामी कौन सा ग्रह है ?
सूर्य
मूलांक 1 वाले जातक का भाग्यशाली दिन क्या है ?
रविवार.
मूलांक 1 वाले जातक का भाग्यशाली वर्ष कौन कौन सा हैं ?
1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 और 91वें साल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.