Phulera Dooj Ke Upay | हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण और राधा जी को प्रेम का प्रतीक का माना जाता है फुलेरा दूज का त्योहार मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्णा और राधा जी की पूजा के लिए समर्पित होता है इस दिन विशेष रूप से कृष्ण जी और राधा जी की पूजा करने से साधक को पुण्य की प्राप्ति हो सकती है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है और इसी दिन से मथुरा में होली की शुरुआत होती है मान्यता है की इसी तिथि पर भगवान श्री कृष्णा फूलों की होली खेली थी इसी कारण इसे फुलेरा दूज कहलाता है और तभी से ही मथुरा में फूलों की होली खेलने की परंपरा की शुरुआत हुई हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फुलेरा दूज के दिन मनचाहा जीवन साथी को पाने और वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति पाने के उपाय (फुलेरा दूज के उपाय) करना शुभ होता है.
Phulera Dooj Ke Upay | फुलेरा दूज के दिन किन उपाय करना शुभ होता है :
1) विवाह में हो रही देरी के उपाय :
किसी न किसी कारण वश विवाह होने में बाधा आ रही हो तो फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को सोलह श्रृंगार अर्पित करें मान्यता हैं कि इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.
2) मनचाहा जीवनसाथी को पाने के उपाय :
फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की विधि विधान से पूजा करने के बाद एक साफ कागज पर केसर से उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप अपना जीवन साथी बनना चाहते हैं इसके बाद उस कागज को राधा रानी के चरणों में अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से साधक को मनचाहा जीवन साथी मिल सकता है.
3) रिश्तो में मधुरता लाने के उपाय :
अगर आपका किसी कारणवश रिश्ता टूट रहा हो या फिर टूटने की कगार पर पहुंच रहा हो तो फुलेरा दूज के दिन राधा – कृष्ण की विधि विधान से पूजा करके उनको पीले रंग के फूल और वस्त्र को चढ़ाये.
4) वैवाहिक जीवन की खुशहाली के उपाय :
विवाह हो जाने के बाद अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ाने और वैवाहिक जीवन में प्यार को बढ़ाने के लिए पति और पत्नी साथ बैठकर श्री राधे कृष्ण की पूजा जरूर करनी चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
5) सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय :
दंपति के बीच किसी ने किसी बात पर बहस हो या लड़ाइयां होती रहे तो फुलेरा दूज के दिन दंपति भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की विधि विधान से पूजा करके उनको माखन मिश्री का भोग लगा दें मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की हर एक परेशानी से मुक्ति मिल जाती है.
6) प्रेम संबंध के उपाय :
किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधे हुए हैं और उन्हीं के साथ विवाह करना चाह रहे हैं तो अपने पार्टनर के साथ श्री राधा कृष्ण की आराधना करके उन्हें मोर पंख अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें की प्रेम बंधन में बंधे दोनों लोग अपना नाम मोर पंख पर जरूर लिखें और शादी की कामना करते हुए राधा कृष्ण को वह अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से संबंध को शादी तक ले जाने के राह खुलेंगे और साथ ही परिवार वालों की सहमति भी मिलेगी और इसके अलावा आने वाला जीवन भी सुखमय बीतेगा.
यह है फुलेरा दूज के दिन किए जाने वाले वह अचूक उपाय जिनको करने से न केवल प्रेम संबंध मजबूत होते हैं बल्कि वैवाहिक जीवन में भी प्यार बढ़ता है.
उम्मीद है कि आपको फुलेरा दूज में किए गए इन उपायों से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने प्रिय जनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
फुलेरा दूज का त्योहार मुख्य रूप से किन की पूजा के लिए माना जाता है ?
भगवान कृष्ण और राधा जी.
पंचांग के अनुसार फुलेरा दूज कब मनाई जाती है ?
फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भगवान कृष्ण और राधा जी को किसका भोग लगाएं ?
माखन मिश्री का
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.