Pisces Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। क्या नए साल में उनके सारे सपने पूरे होंगे या फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बारह राशियों में से कई राशियां ऐसी हैं जिनके लिए साल 2025 भाग्यशाली हो सकता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें नए साल में सावधान रहना चाहिए. मीन राशि सभी बारह राशियों में अंतिम यानि कि बारहवीं राशि होती है जिसका प्रतीक चिन्ह मछली होता है और इस राशि का स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि जल तत्व की राशि होती है जो उत्तर दिशा की राशि कहलाती हैं चूंकि मीन राशि जल तत्व की राशि होती है इसलिए इन राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा करना लाभदायक सिद्ध होगा तो वहीं इनके आराध्य देव भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी माने जाते हैं.
जानते हैं कैसा रहेगा 2025 मीन राशि के जातकों का :
1) आर्थिक राशिफल :
मीन राशि के जातकों का 2025 आर्थिक दृष्टि से बहुत ही शानदार रहने वाला होगा लेकिन साल के शुरुआती माह के बाद ग्रहों की स्थिति बदलने से आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने मिलेगा पर फिर भी मंगल और बृहस्पति का प्रभाव पूरे साल होने से मीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत ही होगी. इस साल मीन राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग है तो वहीं प्लॉट, मकान और वाहन खरीदने का भी शुभ संयोग बनेंगे इसके साथ इस साल घर निर्माण के काम में धन का खर्च होगा.
मीन राशि के जातक अगर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो साल के मध्य करना लाभकारी रहेगा तो वहीं साल के मध्य परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे जिससे धन खर्च होगा. 2025 में मीन राशि के जातकों को लेन देन में सावधानी बरतें और ना ही भावना में आकर किसी भी महिला को धन उधार दें.
2) लव लाइफ राशिफल :
मीन राशि के जातकों के लिए 2025 सतुंलन और सामंजस्य लेकर आएगा. जो जातक पहले से ही प्रेम प्रसंग से जुड़े रिश्ते में है तो उनके लिए यह साल अपने साथी से भावनात्मक रूप से जुड़ने का, पुराने मतभेद दूर होने का आपसी तालमेल बढाने वाला तो वहीं जो जातक नए रिश्ते की खोज में है उनके लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है और विवाह योग्य मीन राशि के जातकों को इस साल विवाह के प्रस्ताव भी मिलेंगे कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के लिए 2025 में लव लाइफ मिलाजुला रहने वाला होगा.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
मीन राशि के जातकों के लिए 2025 स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. शनि के प्रभाव से पेट, कनपटी, घुटनों और नसों से जुड़ी समस्याएं हो सकती है जिससे कि इनको मानसिक तनाव और थकान जैसी परेशानी हो सकती हैं. इस साल मीन राशि के लोगों को लीवर, नेत्र और श्वास संबंधी रोग जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन जिनको पहले से जोड़ों या फिर हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हैं तो उनको नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच अवश्य कराते रहना चाहिए और इसके साथ ही जंक फूड को लेने से परहेज करें एवं रोजाना योगा और पर्याप्त नींद को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
साल 2025 मीन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन बहुत ही बेहतर रहने वाला है क्योंकि इनका बातचीत और अपनेपन के कारण यह परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान को पाते हैं. मीन राशि के लोगों को इस साल संतान की शिक्षा और करियर में प्रगति उनके लिए गर्व का कारण बनेगी तो वहीं माता – पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा इसके अलावा इस साल भाई बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे और इनके आपसी सहयोग से किसी शुभ कार्य या फिर समारोह की योजना भी संपन्न होंगे. मीन राशि के विवाहित जातक दांपत्य जीवन में थोड़ा सतर्क रहें, विवाद से बचकर रहें और अपनी वाणी पर काबू रखें.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
साल 2025 मीन राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए उन्नति से भरा होगा. इस साल नौकरीपेशा खासकर आईटी, राजनीति, शिक्षा और प्रशासन से जुड़े जातकों के लिए शानदार के साथ प्रोमोशन के योग बनेंगे तो वहीं कारोबार से जुड़े जातकों के लिए यह साल नए साझेदारियों और विदेशी परियोजनाओं की संभावना भी लाएगा. साल 2025 नौकरी करने वाले लोगों को विदेश जाने का संयोग बनेगा और अगर इस राशि के जातक नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो साल के मध्य तक बेहतर परिणाम मिलेंगे लेकिन साल के मध्य यानि कि मई माह के बाद नौकरी में बदलाव को लेकर कोशिश न करें और अगर कारोबार से जुड़े जातक कारोबार को बढ़ाने को चाह रहे हैं तो यह साल 2025 बहुत सही हैं लेकिन आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और किसी में निवेश करते समय अच्छी तरह से सोच विचार कर करें. साल के मध्य के बाद शेयर बाजार या फिर संपत्ति में निवेश करना बेहतर और लाभदायक सिद्ध होगा.
मीन राशि के जातकों के लिए उपाय :
मीन राशि के जातकों को इस साल को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हर गुरुवार को भगवान विष्णु जी की उपासना करने के साथ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी जरूर करना चाहिए और हो सकें तो माह के किसी एक गुरुवार को व्रत रखें और गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल, पीले वस्त्र और हल्दी का दान करें.
उम्मीद है कि आपको मीन राशि के पूरे साल का राशिफल से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक मीन राशि के मित्रों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मीन राशि का स्वामी ग्रह कौन हैं ?
देव गुरु बृहस्पति.
2) मीन राशि कौन सी दिशा की राशि होती हैं ?
उत्तर दिशा.
3) मीन राशि के जातकों के आराध्य देव कौन है ?
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.